आपने व्हाट्सएप का नाम सुना ही होगा और ऐसा कोई नहीं है जो इसके बारे में जानते ही नहीं होंगे। Whatsapp नए नए अपडेट ला रहा है जिससे User को व्हाट्सएप चलाने में बहुत ज्यादा सुविधा मिले। 

आपको इस पोस्ट में Whatsapp कितने प्रकार के होते हैं और इनके feature क्या है? इन्हें प्ले स्टोर से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं? Type of whatsapp। इसकी सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा । 
Whatsapp kitne prakar ke hai



Whatsapp कितने प्रकार के होते हैं और इनके feature क्या है? Type of whatsapp । 

जब से जिओ लांच हुआ है तब से इंटरनेट और सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है। साथी इन्हीं सोशल मीडिया के कारण आम जीवन में बहुत सारे काम सरल हो गए हैं। Social Media का Business मे काफी प्रभाव पड़ा है जिनमें व्हाट्सएप उनमें से एक है। Whatsapp मनोरंजन का माध्यम तो था ही साथिया लोगों को एक दूसरे से जोड़े रखने में भी इसका अहम भूमिका रहा है। Whatsapp से लोगो को संदेश, वीडियो, स्टिकर, Documents, आडियो, Voice Call, Video call और ऑडियो संदेश भेजने की सुविधा प्रदान करता है

 

फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए

 

इसके साथ ही व्हाट्सएप से से संबंधित कुछ और एप्स है जो खास मकसद से बनाया गया है। वह उपयोग करने में और भी ज्यादा सरल और फीचर से भरपूर है। यह आपको एंड्राइड और आईओएस (IOS) दोनों में ही प्ले स्टोर में से डाउनलोड कर सकते हैं। कई लोगो का सवाल था की व्हाट्सएप के सीईओ कोन है? मैं उन लोगो को बताना चाहता हु की व्हाट्सएप का सीईओ व्हील कैथकार्ट (Will Cathcart )(Mar 2019 से) है।



गुगल प्ले स्टोर से पैसा कैसे कमाए


WhatsApp कितने प्रकार के होते है?

ऐसा कोई स्पष्ट रूप से व्हाट्सएप के प्रकार को निश्चित नहीं किया गया है कुछ ऐसे व्हाट्सएप के एप बनाए गए हैं जो यूजर के लिए चलाने में आसान तथा उपयोगी हो व्हाट्सएप के कुछ निम्न प्रकार है जो प्ले स्टोर में उपलब्ध है।

WhatsApp Messenger

यह Android और अन्य स्मार्टफोन के लिए फ्री मैसेजिंग एप है। Whatsapp Messenger से संदेश, फोटो, वीडियो, काल ( वीडियो और वॉइस) , स्टिकर, Documents तथा वॉइस संदेश भेज सकते है।

WhatsApp हमेशा login रहता है। यह अन्य Social Media जैसा नहीं है जो Sign in और Sign Out किया जा सके। Whatsapp messenger से अपना Location और जो उस मोबाइल में Contacts Save है उसे शेयर कर सकते हैं। यह बहुत ही अच्छा फीचर है

WhatsApp में अभी नया अपडेट आया है जिसमें से पेमेंट कर सकते हैं। उसके लिए अपना क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई डिटेल्स को यहां जोड़ना पड़ेगा। फिर आप इसमें से पेमेंट कर सकते हैं तथा चैट के लिए अपना कस्टम वॉलपेपर लगा सकते हैं

साथ ही इसमें एक नई अपडेट यह भी है कि इस सेटिंग से 7 दिन पहले का चैटिंग व्हाट्सएप स्वतः क्लियर कर देगा। या व्हाट्सप्प में आये मेसेज को देखने के बाद (Seen होते ही ) अपने आप ही डिलीट हो जायेगा ।

Whatsapp में अभी हाल ही में एक नया फीचर जुड़ा है जिससे किसी को फोटो या वीडियो भेजने से सामने वाला एक बार उसे डाउनलोड करके देख सकता है। दुबारा नहीं दिखेगा। मतलब वह स्वतः डिलीट हो जाएगा। बस उसका स्क्रीनशॉट ले सकता है।

व्हाट्सएप की सुरक्षा के लिए इसमें फिंगरप्रिंट लॉक का उपयोग कर सकते हैं और अपना फिंगरप्रिंट सेट कर सकते हैं


Feverr से पैसे कमाने का तरीका


Business WhatsApp

यह बिजनेस के लिए बनाया गया व्हाट्सएप है इसे सामान्य लोग भी Whatsapp messenger के जैसे उपयोग कर सकते हैं। इसमें भी फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, स्टीकर, वॉइस कॉल, वीडियो कॉल तथा वॉइस संदेश भेज सकते हैं। यह एंड्रॉयड और अन्य स्मार्टफोन के लिए प्ले स्टोर में उपलब्ध है।

 

चूँकि यह बिजनेस के दृष्टिकोण से बनाया गया है तो इसमें खास बात यह है कि इसमें अपना प्रोफाइल बना सकते हैं जिसमें अपने व्यवसाय से संबंधित जानकारी जैसे - Product details , Product images, Price, Website, स्थान (Location), Contact No, Email तथा फेसबुक और इंस्टाग्राम का लिंक आदि दे सकते हैं

 

Instagram से पैसे कमाए


इसमें आप लेबल दे सकते है जैसे -  New Customer , New Orders, Pending Payments, Paid
और Complete Orders आदि को लेबल बना कर उसे जोड़ सकते है |  और अगर नए लेबल की आवश्यकता पड़ने पर उसे जोड़ भी सकते है साथ ही आप इसमें अपने व्यवसाय या कार्यालय का खुलने और बंद होने का भी जानकारी रख सकते हैं। Business WhatsApp का एक और फीचर यह है कि इसमें निर्धारित समय के अलावा व्हाट्सएप आने पर उसे ऑटो रिप्लाई दे सकते हैं ।

एक ही मोबाइल में Whatsapp messenger और Business Whatsapp चला सकते हैं लेकिन दोनों को अलग-अलग मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा । तभी दोनों व्हाट्सप्प का एक साथ उपयोग कर सकते है

Meesho से पैसा कमाए

 

Gb WhatsApp - 

GB Whatsapp बहुत ही अच्छा है। या उपयोग करने में जितना आसान है उतना ही इसमें फीचर भी है Whatsapp messenger और Business Whatsapp के जैसे इसमें से फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, स्टीकर, काल ( वीडियो और वॉइस) कथा वॉइस मैसेज भेज सकते हैं वह भी फ्री में केवल डेटा चार्ज लगेगा।

 

GB Whatsapp मे अधिकतम 30 MB तक के फाइल को एक बार में शेयर किया जा सकता है। GB Whatsapp मे Seen privacy छुपाने के लिए बहुत ही अच्छा है। इसमें मैसेज अनदेखा (Unseen) सेट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इसके इसके सुरक्षा के लिए Pin या Pattern सेट कर सकते हैं।


जीबी व्हाट्सएप की एक और जबरदस्त फीचर्स है जोकि ये है कि एक बार किसी को जो भी व्हाट्सएप में भेज दे चाहे वह वीडियो, मैसेज, क्लिप या इमोगी क्यों न हो। उसे Delete for everyone ही क्यों न कर दे , जीबी व्हाट्सएप यूजर का भेजा हुआ आइटम दिखेगा। ऐसे ही स्थिति स्टेटस डालने में भी है एक बार स्टेट्स डाल देने पर आपके व्हाट्सएप से तो डिलीट हो जाएगा लेकिन जीबी व्हाट्सएप यूजर को आपका स्टेटस दिखेगा।

 

स्पॉन्सरशिप क्या है इससे कैसे पैसा कमाए


Gold whatsapp -

दिखाने में तो gold whatsapp बहुत ज्यादा अच्छे होते है। ये साधारण व्हाट्सएप ही होते है इनमे कुछ मोडीफाई किया जाता है मतलब इसके स्क्रिप्ट में कुछ ऐसे बदलाव कर स्पेशल स्क्रिप्ट कोडिंग कर इन्हें और भीं ज्यादा एक्ट्रिक्टिव बनाया जाता है। इनमे बहुत सारे और अच्छे फीचर्स होते है। जैसे कॉलिंग , text sms , documents , multimedia, status saver, एक्रिक्टिव थीम्स, व्हाट्सएप कलर, ग्रुप्स आदि। 


सुरक्षा की दृष्टि से देखे तो गोल्ड व्हाट्सएप सुरक्षित नहीं है क्योंकि इसमें बहुत सारे स्पेशल इफेक्ट लाने के लिए बहुत सारे स्क्रिप्ट को चेंज किए होते है जिससे उनके सुरक्षा में पूरा इफेक्ट पड़ता है। गोल्ड व्हाट्सएप में आपका चाट या डाटा सुक्षित नही है। 



WhatsApp messenger, GB Whatsapp और Business Whatsapp को कैसे डाउनलोड करे -

WhatsApp को डाउनलोड करने के लिए Play store मे जाकर WhatsApp messenger, GB Whatsapp और Business WhatsApp जिसे भी आप डाउनलोड करना चाहते उसे सर्च करना है।

सर्च करने में इनमे से कोई भी आसानी से आपको मिल जाएगा । उसके बाद आपको इसे इंस्टॉल करना है। इंस्टॉल होते ही इसे अपने मोबाइल नंबर के द्वारा रजिस्टर करना है , उसमे OTP आएगा OTP डालने के बाद उसमे अपना अपना नाम (User Name) डालना है , तथा  ग्रीटिंग डालना है। अब आप व्हाट्सप्प का उपयोग कर सकते है


 इन्हे भी पढ़े 

SEO friendly post कैसे लिखे ?

Jiophone से पैसे कमाने के आसान तरीके क्या है? 

मोबाइल फोन के प्रकार और इसके generation।

Telegram Messenging App क्या है और इसके फीचर्स


व्हाट्सएप्प वेब क्या है ?(whatsapp web kya hai)

व्हाट्सएप वेब एक ऐसी फीचर है जो व्हाट्सएप को अपने पीसी (Computer) में ओपन कर सकते हैं इस फीचर से यूजर को बहुत ज्यादा सुविधा होती है क्योंकि अधिकतम लोग व्हाट्सएप में अपना काम करते हैं कुछ बिल्स या स्टेटमेंट तथा अन्य जरूरी डाक्यूमेंट्स प्रायः व्हाट्सएप से ही भेजना पसंद करते हैं क्योंकि बहुत लोग कंप्यूटर में काम करते हैं और उन्हें कुछ डॉक्यूमेंट व्हाट्सएप करना है तो उन्हें सबसे पहले उस डॉक्यूमेंट को पेन ड्राइव में सेव करना पड़ेगा उसके बाद पेनड्राइव को मोबाइल से कनेक्ट करके व्हाट्सएप भेज सकते हैं

Web Whatsapp kya hai

 

लेकीन WhatsApp app से WhatsApp for PC है जिसे सीधा किसी ब्राउज़र में ओपन किया जा सकता है। 


Feverr से पैसे कमाने का तरीका

Whatsapp Web उपयोग करने का तरीका -

    1. सबसे पहले आपको web.whatsapp.com या WhatsApp web search करना है।
    2. अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन कर राइट टॉप में जो 3 Dot है उसे क्लिक करने हैं
    3.   और linked devices में जाना है।
    4. linked devices में जाने के बाद  आपके मोबाइल का कैमरा ऑन हो जाएगा ।
    5.  उसे पीसी  में आ रहे Web  Whatsapp के वेबसाइट में से जो बारकोड है उसे अपने मोबाइल से स्कैन करना है आपके पीसी में आपका व्हाट्सएप ओपन हो जाएगा।
web whatsapp kya hai

 

इस तरीके से आप व्हाट्सएप ऐप को उपयोग कर सकते हैं

 Whatsapp में Finger lock कैसे लगाए -

Whatsapp में end to end encryption है जो आपके हर Sms को Secure और Safe करता है। लेकिन फिर अभी कोई भी आपके whatsapp को आपके गैर मौजूदगी में छेड़छाड़ न करे उसके लिए बहुत जरूरी है उसकी सिक्योरिटी। उसके लिए सबसे बेस्ट है Finger print enable करना। यह whatsapp की बहुत अच्छी फीचर है। लेकिन यह फीचर केवल Finger print वाले मोबाइल में ही चलेगा। तो चलिए जानते हैं की इसे कैसे चालू करे -

  1. Finger Print enable करने के लिए सबसे आपको अपना whataspp Open करना है।
  2. Right side corner में जो तीन डॉट हैं उसे क्लिक करना है। और setting में जाना है।
  3. उसके बाद Account में क्लिक करना है।
  4. Privacy में क्लिक करना है, और सबसे नीचे Fingerprint Lock में क्लिक करना है।
  5. Unlock with finger print को on करना है।
  6. इसे on करते ही Finger print में अपना finger को रखना है।
  7. Automatically Lock में Immediate action में क्लिक करना है।
आपका व्हाट्सएप में Fingerprint enable हो गया है।
 

व्हाट्सएप का बैकअप कैसे बनाए -

कई कारणों के वजह से हमे अपने व्हाट्सएप का बैकअप लेना पड़ता ही रहता है जैसे मोबाइल बदलने, मोबाइल रीसेट और मोबाइल गुमने की स्थिति में व्हाट्सएप का बैकअप होगा तो पुराने चाट और मीडिया या डॉक्यूमेंट को पुनः प्राप्त किया जा सकता है। व्हाट्सएप की फीचर ऐसे है की इसका बैकअप इंटरनल स्टोरेज और गूगल ड्राइव दोनो में बैकअप सेव कर सकते है तो चलिए जानते है कि बैकअप कैसे बनाए।

  1. सबसे पहले व्हाट्सएप को अपने मोबाइल से ओपन करना है।
  2. राइट साइड टॉप में तीन डॉट है उसमे क्लिक करना है।
  3. वहा सेटिंग में क्लिक करना है।
  4. चैट में क्लिक करना है। 
  5. सेलेक्ट करना है की बैकअप किस गूगल ड्राइव में लेना है।
  6. और कब कब बैकअप लेना है। 
  7. और लास्ट में बैकअप में क्लिक करने से बैकअप लेना चालू हो जाएगा।
 
 

Whatsapp pay से पेमेंट करे -
अभी कुछ महीनों पहले व्हाट्सएप ने एक नया अपडेट लाया है जिसमें से आप अपना बैंक अकाउंट लिंक करके यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं, यह Paytm, Google pay , phone pay जैसा ही है।


निष्कर्ष -

आशा करता हूं आप लोगों को Whatsapp कितने प्रकार के होते हैं और इनके feature क्या है?(Whatsapp kitne prakar ke hote hai) यह पोस्ट पसंद जरूर आया होगा अगर पोस्ट पसंद आए तो कमेंट करना जरूर बताइएगा तथा इसे शेयर करना ना भूले



Frequently Asked Questions (FAQs)
 
1.  व्हाट्सप्प कहा का सोशल मीडिया है ?
व्हाट्सप्प का उपयोग बहुत से देशो में होता है लेकिन यह अमेरिका का सोशलमीडिया है। 
 
2. व्हाट्सप्प का सीईओ कौन है ?
व्हाट्सप्प का सीईओ व्हील कैथकार्ट (Will Cathcart ) है। 
 
3.  व्हाट्सप्प का खोज किसने किया ?
व्हाट्सप्प का खोज रायन एक्टन (Brian Acton ) और जन कौम (Jan Koum) ने मिलकर किया था। 
 
4.  व्हाट्सप्प का ऑफिस कहा है ?
व्हाट्सप्प का ऑफिस माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया (अमेरिका ) में है। 

5.  व्हाट्सप्प कौन कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम में सपोर्ट करता है ?
व्हाट्सप्प iOS और Android ऑपरेटिंग सिस्टम में उपलब्ध है। 

6. व्हाट्सअप को प्लेस्टोरे से कितने बार डाउनलोड किया जा चूका है ?
  हाट्सअप को प्लेस्टोरे से लगभग 500 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है