जिओ फोन से पैसे कमाने के आसान तरीके (jio phone se paise kamane ka tarika)


अभी जो समय चल रहा है वो Technology और Digital से भरपूर है। हम सभी बहुत डिजिटल हो गए है और आने वाले समय में और भी हो जाएंगे। जिसमे Smart phone का बहुत बड़ा योगदान है। Smartphone अलग अलग price मे है लेकिन आज हम बात करने वाले है Jio Phone के बारे में। तो आज का हमारा टॉपिक है कि जिओ फोन से पैसे कमाने के आसान तरीके क्या है। अगर आपके पास Smart Phone हैं तो आप इससे कैसे मे अच्छे इनकम पा सकते है। तो चलिए जानते है कि जियो फोन में पैसा कैसे कमाए।
 

जिओ फोन से पैसे कमाने के आसान तरीके
 

जिओ फोन का परिचय -


डिजिटल इंडिया के तहत यह जिओ फोन बहुत ही अच्छा है , जिसे श्री मुकेश अंबानी जी ने 23 जुलाई 2017 को Reliance के 40 वी वर्षगांठ मे लॉन्च किया गया था। यह भारत में सबसे कम दाम मे मिलने वाला Keypad Smartphone है। यह बहुत सारे फीचर से भरपूर है इसमें बड़े वाले smartphone मे जितना काम कर सकते है। लगभग उतना ही इसमें भी कर पाएंगे।

स्पॉन्सरशिप क्या है इससे कैसे पैसा कमाए

जिओ फोन में बहुत सारे फीचर है जिनसे आप जिओ फोन से पैसे कमा सकते है। और अपना खर्च निकाल सकते है। तो चलिए जानते है कि जिओ फोन के फीचर क्या है -

जिओ फोन में Whatsapp , Paytm, Games , Browser, Youtube, Facebook, My Jio app, Jio TV, Jio Cinema, Jio Cloud, Jio Music, Jio News आदि|

आप इन सभी Application का फ्री में उपयोग कर सकते है साथ ही यह 4G Speed मे उपलब्ध है।


जिओ फोन से पैसा कमाने का आसान तरीका (jio phone se paise kamane ka tarika)

 चूंकि यह मोबाइल 4G है तो इससे नेट तो बढ़िया चलता ही है और यह बहुत सारे फीचर के साथ है तो इससे पैसा कमाने के बहुत सारे साधन भी बनते है तो चलिए जानते है कि जिओ फोन से पैसा कमाने का आसान तरीका क्या है?
 
घर बैठे पैसा कैसे कमाए?

WhatsApp से पैसा कमाए(whatsapp se paise kaise kamaye jio phone) -

जिओ फोन मे Whatsapp तो चलता ही है इससे भी आप पैसा कमा सकते है। जैसे Whatsapp में ग्रुप बनाकर किसी प्रोडक्ट को प्रोमोट कर उसे सेल करके पैसा कमा सकते है। इससे आपको अच्छा इनकम प्राप्त होगा। WhatsApp ग्रुप के जरिए अपने प्रोडक्ट को अच्छे से प्रोमोट करने में सुविधा होगी।

WhatsApp में अपना एक ग्रुप बनाकर ऑनलाइन सामान की सेलिंग कर सकते है। जिसके Images को Whatsapp ग्रुप में शेयर करके ऑर्डर मिलने मे उसे सेल करके पैसा कमा सकते है। इस तरह से whatsapp se paise kaise kamaye jio phone। 

लिंक शॉर्टनर क्या है इससे पैसा कैसे कमाए


Link shortener से पैसा कमाए -

Link shortener भी स्मार्टफोन या jio phone user के लिए पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है। यहां से किसी लिंक को शॉर्ट करके उसे शेयर कर पैसा कमा सकते है। लिंक शोर्टनर के बारे में जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट में इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है। उसे एक बार पढ़ सकते है।


Facebook से पैसे कमाए -

जियो फोन में एक और अच्छी बात यह है कि इसमें से आप फेसबुक चला सकते हैं। फेसबुक से आप page या Group मे किसी प्रोडक्ट को प्रमोट कर उससे अच्छा से ले सकते हैं और एक अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं।

फेसबुक में आपका अच्छे फॉलोअर्स होने पर फेसबुक एड लगाकर अभी आप एक अच्छी इनकम पा सकते हैं।

Meeso app से पैसा कैसे कमाए


Twitter से पैसे कमाए -

हा आपने सही सुना Twitter से भी पैसा कमाया जा सकता है। टि्वटर में अपना किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट कर उसे सेल करवा कर आपको एक अच्छी इनकम मिलेगी ।

साथ ही जब आपके फॉलोवर्स बहुत बढ़ जाएंगे तो ट्विटर पर ऐड भी आपको मिल जाएगा जिससे आपकी कमाई हो जाएगी।


LinkedIn से पैसे कमाए -


हा LinkedIn से भी पैसे कमाया जा सकता है उसके लिए भी आपको किसी प्रोडक्ट को प्रमोट कर उसका सेल करवा कर पैसे कमा सकते हैं। या सबसे अच्छा तरीका है पैसा कमाने के लिए।


Paytm से पैसा कमाए -

Paytm से पैसा कमाने के कई सारे तरीके है जिनसे आपको पैसे मिलेंगे। किसी को Paytm Refer करके 51 Rs. और First Transaction से भी आपको कैशबैक मिलेगा।

पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज तथा बिजली बिल भुगतान कर भी कैशबैक मिलेगा और पैसा ट्रांसफर करने से भी कैशबैक मिलेगा।


Youtube से पैसा कमाए -

जियो फोन में यूट्यूब भी चलता है, और इसकी स्पीड भी काफी अच्छी है। यूट्यूब में आप वीडियो अपलोड कर भी अच्छे इनकम ले सकते हैं। हालांकि जियो फोन में यूट्यूब में वीडियो बनाकर अपलोड करना थोड़ा सा मुश्किल है लेकिन यह आप कर सकते हैं।

जब आपका 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटा View हो जाएगा तभी से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं ।

Feverr से पैसे कमाने का तरीका

Quora से पैसे कमाए -

Quora एक Question & Answer forum है, जहा आप बहुत अच्छे अच्छे जानकारियां मिलती है। Quora मे अपना कोई भी प्रश्न आप पूछ सकते हैं और किसी के प्रश्न का जवाब भी दे सकते हैं।

Quora एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर प्रश्न पूछने के पैसे मिलते हैं। QPP ( Quora partner program) में शामिल होने के बाद प्रत्येक प्रश्न पूछने मे आपको Quora से पैसे मिलेंगे।

Quora मे आपके सवाल का जितना अधिक Answer मिलता है ।

निष्कर्ष -

दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको जिओ फोन से पैसे कमाने के आसान तरीके (jio phone me paise kamane ka tarika) पसंद आया होगा । साथ ही जियो फोन में पैसा कैसे कमाए को अपने दोस्तो को शेयर करना ना भूले।