क्या आपका भी पोस्ट रैंक नही कर रहा है? क्या आपके भी पोस्ट में ट्रैफिक नहीं आ रहा है? अगर आपका जवाब हा है तो यह पोस्ट आपके ही लिए है। इस पोस्ट मे हम SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) के बारे में जानेंगे। अपने पोस्ट को रैंक करना है तो SEO बहुत जरूरी है। कोई भी पोस्ट तभी रैंक करेगा जब उसका अच्छे तरीके से SEO हुआ रहेगा। साथ ही मैं एक बात और कहूंगा कि artical is the king। तो चलिए जानते है की SEO friendly post कैसे लिखे। 
SEO FREINDLY POST KAISE LIKHE ONPAGE SEO ALLIN1


SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) क्या है?

SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization है जिसे शॉर्टकट में SEO कहते है। SEO एक ऐसी Technique है जो किसी पोस्ट को सर्च इंजन के खोजे गए परिणाम के रूप में optimize करता है और उस पोस्ट कोई खोजे गए परिणाम में सबसे पहले दिखाता है। SEO से आप गूगल को बताते है कि यह पोस्ट आप किस टॉपिक में लिख रहे है।और इसे खोजे गए परिणाम में बताए। SEO करना पोस्ट रैंकिंग के लिए बहुत जरूरी है। दूसरी सबसे बड़ी बात ये है कि जब तक पोस्ट फर्स्ट पेज मे रैंक नहीं करेगा जब तक की उस पोस्ट में यूनिक आर्टिकल न हो और साथ ही SEO के अनुसार भी पोस्ट लिखा होना चाहिए।
 



पोस्ट रैंक होने से पहले वह पोस्ट को Index होना चाहिए। Index से मतलब है की वह पोस्ट सर्च इंजन में सबमिट होना चाहिए। जब तक पोस्ट का इंडेक्सिंग नही हुआ रहेगा तब तक वह पोस्ट रैंक नही करेगा। Index होने के लिए सबसे सबसे बड़ी बात ये है की उस पोस्ट का Crawl होना चाहिए। ऐसे भी समझ सकते है। 

Crawl > index > post ranking

Search Engine Optimization को दो भागो में बाटा गया है -
  1. On Page SEO - इस विधि के अंतर्गत जब आर्टिकल लिखा जाता है तब SEO करते हुए आर्टिकल लिखते है। जैसे - Keyword research, Title, post writing, Permalink, Discription, Lables, Alt Taxt, Image itc. इन सभी के मद्देनजर Onpage SEO में पोस्ट लिखते है। इसमें पेज में ऐसे optimization किया जाता है की जिससे खोजे गए परिणाम में यही पोस्ट दिखे और इसी में सीधा विजिट किया जाए। इस Technique में पोस्ट के अंदर में ही Seo किया जाता है। 
  2. Off Page SEO - इस Technique में किसी और वेबसाइट्स के मिलते जुलते आर्टिकल से या वेबसाइट में back links बनाना, Guest Post, और अपने पोस्ट से मिलते जुलते पोस्ट में Comment करना आदि सामिल है। इससे कभी हद तक पोस्ट रैंकिंग में लाभ होता है और High Quality backlinks तैयार होते हैैंं जो पोस्ट रैंकिंग में मदद करता है यह भी Onpage Seo की तरह कारगार साबित होता है।
इन्हें भी पढिए :-  
  1. अपने ब्लॉग में organic ट्रैफिक बढ़ाए  
  2. जब हम संतुलित भोजन नहीं लेंगे तो क्या होगा?  
  3. डायरेक्ट सेलिंग/ नेटवर्क मार्केटिंग/MLM (multi level marketing) क्या है?  
  4. संतुलित आहार में क्या सामिल कर सकते है?  
  5. घर बैठे पैसा कैसे कमाए?  
  6. My first blog
  7. Guest Post और Guest Blogging क्या है ?
 

On page SEO या SEO friendly post कैसे लिखे-

Seo friendly या On Page SEO कर पोस्ट लिखे। इसके लिए Quality और Unique आर्टिकल चाहिए जिससे पोस्ट रैंक होगा और वेबसाईट में ट्रैफिक भी आयेगा। SEO friendly post लिखने के लिए सबसे पहले Keyword research ज़रूर करले कई सारे वेबसाइट्स है जिनसे कीवर्ड रिसर्च कर सकते है। कीवर्ड में Search Value ज्यादा हो इसे हमें लेना है साथ है low Compitition हो। Best search Engine Optimization Google है क्योंकि इस search Engine में लोग ज्यादातर सर्च करते है।
SEO FREINDLY POST KAISE LIKHE ONPAGE SEO ALLIN1
  1. Title - Keyword research कर लेने के बाद आर्टिकल लिखना है जिसके सबसे पहले Title को यूनिक हो और इसमें जो कीवर्ड है आपका वो भी होना चाहिए। जिसे सर्च करने में आसानी हो। पोस्ट का टाइटल भी बहुत लंबा नहीं हो।
  2. Artical - Post rank और ट्रैफिक बढ़ाने के लिए quality और unique artical होना चाहिए। जिसमे H1, H2,H3...... हो , आर्टिकल लिखे समय इसमें अपना Keyword भी लगाना है। लेकिन उसे इस प्रकार लगाना है की वह पढ़ने में सामान्य लगे। ऐसे ही कही भी कुछ भी लिखते हुए keyword न लगाए। साथ ही पूरा पोस्ट में कीवर्ड को भी नही भरना है। 100 Word में एक कीवर्ड लगाना है। इस प्रकार से कीवर्ड का उपयोग करते हुए 1500 - 2500 word का आर्टिकल लिखना है। 
  3. Image - अपने पोस्ट में image ज़रूर लगाए । Image Copyright free होना चाहिए। नहीं तो Copyright Strike हो सकता है और बाद में बहुत समस्या होगा। जब पोस्ट में इमेज लगाएंगे तो उसमे Title और Alt tag ज़रूर दे। Title और Alt tag में भी कीवर्ड का उपयोग होना चाहिए। इससे इमेज भी रैंक करेगा और वहा से पोस्ट में traffic आयेगा। पोस्ट लिखते समय Grammatical error को भी देख ले नहीं तो सब मेहनत व्यर्थ हो जाएगा।
  4. Lables या Categary - जब पोस्ट लिखे तो Lables ज़रूर दे, और हो सके तो इसमें आपका Keyword ज़रूर आए।
  5. Permalink - यह पोस्ट का URL होता है, Permalink भी टॉप Ranking के लिए भी बहुत ज़रूरी है। क्योंकि कोई भी सर्च करने पर permalink को भी सर्च करता है। जब पोस्ट लिखे तो पर्मलिंक को Automatic न रहने दे इसे Custom रखे और अपने हिसाब से इसे बनाए। Permalink में भी कीवर्ड का उपयोग होना चाहिए। 
  6. Search Description - इसे Meta Description भी कहा जाता है। इसमें जिस पोस्ट को लिख रहे है उसके बारे में कुछ शॉर्ट में Description देना रहता है। इसमें भी Keyword का उपयोग करते हुए meta description या Search Description देना है।
  7. Location- Blogger में पोस्ट लिखते है तो लोकेशन सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन दिया रहता है। इससे जिस लोकेशन को चुनेंगे यह पोस्ट वही बस रैंक करेगा। यह मैन्युअल है आपके ऊपर है आप चाहे तो चुन सकते है नही तो कोई बात नही है।
इन प्रकार से सी Freindly post लिख सकते है और अपने पोस्ट को रैंक करा सकते है। आर्टिकल यूनिक और क्वालिटी कॉन्टेंट होना बहुत जरूरी है।

निष्कर्ष -

इस में हमने सीखा की SEO friendly post कैसे लिखें। साथ ही हमने जाना की SEO, On Page SEO और Off Page SEO किसे कहते है। आपको हमारी पोस्ट SEO friendly post कैसे लिखे कैसा लगा Comment कर जरूर बताए अगर पसंद आए तो शेयर करना ना भूले।