ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ते जा रहा है लोग बहुत सारे e commerce plateform से ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे है। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम एक ऐसे एप के बारे में बात करने वाले है जिससे कोई भी इस एप से पैसा कमा सके।

यह एप फ्लिपकार्ट शॉपिंग एप से जुड़ा हुआ है जिसे शोप्सी के नाम से जाना जाता है इस एप की खास बात यह है कि को इससे अच्छे commition मिलता है। 

Shopsy app से पैसा कैसे कमाए के बारे में बताने वाला हूं कोई भी इससे पैसा कमा सकता है बस उसे सही जानकारी होनी चाहिए। तो चलिए जानते है की Shopsy app से 30000 रूपये कैसे कमाए


शॉप्सी एप क्या है (shopsy kya hai)

शोपसी एक ई कमर्शियल वेबसाइट है जहां से आप कुछ भी सामान खरीद सकते हैं जैसे होम अप्लायंस ,इलेक्ट्रॉनिक्स, होम डेकोरेटिव, फैशन और एसेसीरीज आदि । लेकिन आप सोच रहे होंगे की अभी तक तो मैने shopsy के बारे में कुछ भी नही सुना था ये कब से शॉपिंग एप हो गया। 
shopsy app kya hai

 
Shopsy फ्लिपकार्ड का ही एप है। दूसरे शब्दों में कहूं तो shopsy जो है flipcard का affiliate app है। यह से सीधा कोई भी प्रोडक्ट को सर्च कर सकते है। और उसे ऑर्डर कर सकते है उसका कमिशन वहा दिखेगा।

किसी और एफिलिएट प्रोग्राम में में विड्रॉल ज्यादा रहता है लेकिन shopsy में न्यूनतम राशि 100 रुपए है। 100 रुपए होने पर इसे अपने बैंक खाते में विड्रॉल कर सकते है। Earning report में से बैंक खाता को लिंक कर सकते है। 

Shopsy कैसे डाउनलोड करे

Shopsy एप डाउनलोड करना बहुत आसान है इसे सीधे गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं और ब्राउज़र से भी इसे सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं नीचे में शॉप सी ऐप का डाउनलोड लिंक दे दिया हूं वहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Shopsy download link - shopsy app download

Shopsy को प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए प्लेस्टोर में Shopsy सर्च करना है वहा से इंस्टॉल में क्लिक करना है। उसके बाद इंस्टॉल हो जाएगा।

Shopsy में खाता कैसे बनाए

शोप्सी में खाता बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है फ्लिपकार्ट वाले मोबाइल नंबर से शॉप सी में लॉगइन करना है वहां पर उस नंबर पर छे अंको का ओटीपी आएगा उसे डालना है।

बाकी सारी जानकारी को शॉपसी रीडायरेक्ट कर लेगा । आपका एड्रेस, प्रोफाइल, ऑर्डर्स आदि।
 

Shopsy में ऑर्डर कैसे लगाए

Shopsy में order करना ज्यादा कुछ कठिन नहीं है क्योंकि जैसे ऑर्डर आप फ्लिपकार्ट में करते थे वैसे ही shopsy में भी करना है। आर्डर करने के लिए किसी भी प्रोडक्ट को चॉप्सी में सर्च करना है सर्च करने के बाद उसे add to cart कार्ड करना है।

उसके बात वह प्रोडक्ट आपको add to cart में जोड़ना है बाकी सारी चीजें फ्लिपकार्ड जैसे हैं बाकी एड्रेस भी आपका फ्लिपकार्ट से रीडायरेक्ट कर लेगा पेमेंट मोड़ भी आप अपने सहूलियत के अनुसार सेट कर सकते है।


shopsy से पैसे कैसे कमाए

Shopsy में पैसे कमाने के लिए इसमें कुछ भी सामान ऑर्डर करना पड़ेगा उस प्रोडक्ट में जितना भी कमीशन रहेगा वह आपके शॉप से अकाउंट में जुड़ते जाएगा। ऐसे करके आपको प्रोडक्ट सेल करने हैं और उसका कमीशन आपके शॉप सी अकाउंट में जुड़ता जाएगा।

₹100 होने पर इसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं और उसे रिडीम कर सकते हैं शोप्सी में सामान बेचने के लिए आपको शॉपिंग के प्रोडक्ट को सोशल मीडिया के जरिए लोगों को भेजना पड़ेगा उनको पसंद आएगा तो उनके लिए आपको वह सामान ऑर्डर करना पड़ेगा जिससे आप अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकें


निष्कर्ष -

आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथिया आज हमने सीखा की शॉप सी एप क्या है इससे पैसा कैसे कमाया जा सकता है साथ ही हमने सब्जी के बारे में आज बहुत कुछ जाना भी है।