अभी के समय में बहुत लोग हैं जो घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं, वे घर बैठे फुल टाइम में पार्ट टाइम काम करके अच्छी इनकम प्राप्त कर रहे हैं। तो आज हम इसी टॉपिक पर चर्चा करने वाले हैं।

Feverr एक वेबसाईट है जहां पर बहुत सारे ऑनलाइन करने वाले काम है जो आज हम आपको बताएंगे कि feverr से पैसे कमाने के तरीके

Feverr क्या है?

Feverr एक ऐसा वेबसाइट है जहां पर लोगों को उनके स्किल के बदौलत काम मिलता है कौवा और उससे भी पैसा कमाते हैं। दूसरे शब्दों में इसे बोल सकते हैं कि फीवर वेबसाइट एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आपको आपके हुनर के अनुसार ऑनलाइन काम करके पैसा कमाते हैं।

Feverr की स्थापना सन 2010 में हुई थी और तब से आज तक इसके करोड़ों यूजर्स है, फीवर वेबसाइट में अलग-अलग स्किल्स के लिए बहुत सारे टास्क है जिसे पूरा करके आपको पैसा मिलता है।

Feverr की यूजर्स की बात करें तो करोड़ों में यूजर की संख्या है, और अगर ट्रैफिक के बारे में बात करें तो फेवर वेबसाइट में मंथली ऑर्गेनिक ट्राफिक बस 3:30 मिलियन से ज्यादा है। और अगर हम इस पर टोटल ट्राफिक की बात करें तो 4 मिलियन से अधिक ही होगा।

फेवर वेबसाइट जब से बना है तब से सबसे ज्यादा जॉब दिलाने वाली वेबसाइट में इसको जाना जाता है, अगर आपके पास कोई अच्छा स्किल है तो आप फेवर से पैसा कमा सकते हैं।
 

Feverr से पैसा कैसे कमाते है?

इससे पैसा कमाने के लिए सबसे पहले इसमें अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा उसके बाद यहां वर्क रिक्वेस्ट देना पड़ेगा। तब जाके आपको टास्क मिलेगा जिसे पूरा करने पर आपको पेमेंट दिया जाएगा।
feverr se paise kamane ke tarika

 

Feverr में बहुत सारे बिजनेस के प्रकार है उनसे संबंधित आपको स्किल आना चाहिए तभी आप इससे पैसा कमा पाएंगे। जैसे -
  • ग्राफिक्स डिजाइन
  • वीडियो एनीमशन
  • वीडियो एडिट
  • ऑडियो एडिट
  • वेबसाइट मेकिंग
  • कोडिंग
  • स्क्रिप्ट राइटिंग
  • वेब डेवलपिंग
  • डाटा एंट्री
  • डाटा एनालिसिस
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • Programing and tech
  • Translating

अगर आपको इनमे से कुछ आता है तब आप फेवर से पैसा कमा सकते है।

Feverr में अकाउंट कैसे बनाए 

इस वेबसाइट में अकाउंट बनाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर अपना अकाउंट बना सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपके पास गूगल का अकाउंट होना चाहिए अगर आपने गूगल का अकाउंट नहीं बनाया है तो स्मार्ट फोन से गूगल अकाउंट बनाएं से बना सकते हैं।

  1. सबसे पहले कोई भी ब्राउज़र ओपन करना है।
  2. सर्च इंजन में feverr.com सर्च करना है।
  3. यहां Join में क्लिक करना है।
  4. यहां इसे google, facebook ya apple account से यहां अकाउंट बना सकते है।
  5. उसके बार अपना नाम, यूजर नाम, पासवर्ड डालकर सबमिट करना है।

Feverr कैसे काम करता है -

फेवर वेबसाइट पर दो लोग होते हैं पहला काम करवाने वाले और दूसरा काम करने वाले। दोनों अपना अकाउंट फेवर में बनाते हैं और दोनों काम करवाने के लिए और काम करने के लिए रिक्वेस्ट डालते हैं।

जो काम करवाने वाले होते हैं उनका काम होने पर वे इसका पेमेंट फेवर को करते हैं और उसका कुछ कमीशन काटकर बाकी पेमेंट जो उस काम को करता है उसे कर दिया जाता है, इस तरीके से इन तीनों का काम हो जाता है। और जिसको काम करवाना होता है उसका काम हो जाता है और जिसको काम करके पैसे कमाना होता है वह फेवर से पैसे कमा लेता है।


निष्कर्ष -

आज के हमारे post feverr से पैसे कमाने का तरीका में हमने जाना कि फेवर प्लेटफार्म क्या है या कैसे काम करता है इससे लोग कैसे पैसा कमाते हैं और इसमें कैसे अकाउंट बनाया जाता है

फीवर में काम करने के लिए आपके पास कुछ ना कुछ स्किल ज़रूर होना चाहिए तभी से पैसे कमा पाएंगे।

आपको हमारा पोस्ट कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताएं।