अभी के समय में कोई अगर पैसा कमाना चाहे, तो बहुत सारे तरीके हैं जिनसे पैसा कमाया जा सकता है। उन्हीं में से एक है स्पॉन्सरशिप। इसलिए मैंने सोचा कि इस पोस्ट में स्पॉन्सरशिप के बारे में बताया जाए।  

स्पॉन्सरशिप से आप एक अच्छे इनकम जनरेट कर सकते हैं, उसके लिए बस आपके पास ट्राफिक का सोर्स होना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि स्पॉन्सरशिप क्या है इस से कैसे पैसा कमाए।

स्पॉन्सरशिप क्या है। (Sponsorship kya hai)

Sponsorship जिसे हिंदी में "प्रयोक्ता" कहते है। जब कोई एक अति प्रसिद्ध ब्रांड या व्यक्ति या चैनल किसी दूसरे ब्रांड को सपोर्ट कर उसको प्रमोट करता है तो इस विधि को स्पॉन्सर कहते है। स्पॉन्सर के लिए बस जरूरी है की आपका एक अच्छा फॉलोअर, सब्सक्राइबर हो। तभी दूसरी कंपनी या कोई भी आपको sponsorship के लिए तैयार होगा।
 
Sponsorship kya hai isse paisa kaise kamaye


चलिए स्पॉन्शरशिप को एक उदाहरण से समझते है।
एक न्यूज चैनल जो रिपोर्टर को जॉब में रखता है और न्यूज का पूरा सैटअप करता है अपने रिपोर्टर को सैलरी भी देता है। लेकिन कही पर रिपोर्टिंग या न्यूज का उन्हे कोई पैसा नहीं मिलता । 

अब आप सोच रहे होंगे की वो फ्री मे काम करते है क्या? लेकिन ऐसा नहीं है। न्यूज चैनल को एडवरटाइजमेंट और स्पॉन्सरशिप लेते है और अपने प्रोडक्ट या ब्रांड को लोगो तक पहुंचते है। इसके लिए वे न्यूज चैनल या दूसरे चैनल को इसके लिए पैसा देते है। जिसे Paid Review कहते है।

कौन कौन Sponsorship लें सकता है?

आप लोगों के मन में सही सवाल आ रहा है की कौन-कौन है जो स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं। इसमें अगर आपके पास अच्छा फॉलोअर है जैसे कोई भी सोशल मीडिया पर , यूट्यूब चैनल, वेबसाइट, फेसबुक आदि। अगर इनमें से किसी भी एक में आपके अच्छे फॉलोअर है तो आप स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं जिसके बदले में दूसरे प्रोडक्ट या कंपनियां आपको पैसा देगी।

अगर आपके पास अच्छा ब्लॉग या यूट्यूब चैनल है तो उससे भी आप स्पॉन्सरशिप ले सकते है। अपने ब्लॉग या वेबसाइट में उसका स्पॉन्सरशिप में है करके दिखाना पड़ेगा।

स्पॉन्सरशिप से पैसा कैसे कमाए?

कई छोटे कंपनी होते हैं जो अपने प्रोडक्ट या ब्रांड को प्रमोट करना चाहती है। इसके लिए वो किसी चैनल या प्रसिद्ध व्यक्ति को चुनते है । पॉपुलर व्यक्ति के जरिए अपना प्रोडक्ट या ब्रांड को पॉपलर करना चाहते है। 

इन्हीं चीजों के लिए उन्हें पैसा मिलता है। तो आप भी स्पॉन्सरशिप लेकर उससे पैसा कमा सकते है। और एक अच्छी इनकम बना सकते है।

स्पॉन्सरशिप से क्या फायदा है?

स्पॉन्सरशिप से दोनों पक्षों को फायदा है, जैसे पहला पक्ष पहला पक्ष को दूसरे पक्ष को प्रमोट करने के बदले में इनकम या पैसा मिलता है , और उसे एक कार्य या opportunity मिलता है।

वही दूसरे पक्ष को अपने प्रोडक्ट या ब्रांड का प्रमोशन होता है जिससे वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचता है और अपने प्रोडक्ट या ब्रांड को पॉपुलर कर लेता है जिससे समय आने पर उसे अधिक इनकम हासिल कर सके।
 

निष्कर्ष -


आज की पोस्ट में हमने सीखा की स्पॉन्सरशिप क्या है इस से पैसा कैसे कमाए। अंत में मेरा राय यही  रहेगा की अपने पोस्ट पे ट्रैफिक लाइए उसके बाद कई सारे तरीके मिल जायेंगे जिससे पैसा कमाया जा सकते।

आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट कर जरूर बताएं साथ ही हमारे सोशल मीडिया को फॉलो ज़रूर करे।

Sponsor या Sponsorship के बारे में आपने बहुत सुना होगा चलिए आज जानते है की स्पॉन्सरशिप क्या है इससे कैसे पैसा कमाए। ब्लॉगर और यूट्यूबर भी स्पोंसरशिप लेकर पैसा कमा सकते है।