सोशल मीडिया के बढ़ते क्षेत्र में बहुत से एप्स का योगदान है, जैस Facebook, Twiter, LinkedIn , Whatsapp , Instagram आदि। वैसे ही Telegram भी Messenger app है Telegram Messanging app में बहुत सारे फीचर है जिनका उपयोगकर्ता उपयोग कर सकता है। लेकिन उसके लिए यूजर्स को Telegram App के फीचर्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इसीलिए हमने यह पोस्ट लिखा है जिसमें आपको टेलीग्राम एप्प के बारे में पूरी जानकारी दे सके। इस पोस्ट में हम Telegram App क्या है और इसके फीचर्स के बारे में जानेंगे।
Telegram-messenger-app-kya-hai-aur-iske-featurs


Telegram App क्या है ?

टेलीग्राम एक मैसेजिंग एप है जिसमे पर्सनल और ग्रुप चैटिंग कर सकते है। यह एक फ्री डाऊनलोड एप है। Telegram Massenger App का 2013 में Nikolai एवम Pavel ने इसे बनाया था । जब इसे पहले बार बनाया गया था तब इसे Russian Socia Networking VK ने lunch किया था। यह एक Cloud Storage Massanging App है मतलब की इसका डाटा डिवाइस के टेलीग्राम एप के फोल्डर में स्टोर न होकर टेलीग्राम के सर्वर में स्टोर होता है। यह सुरक्षा की दृष्टा से इसके डाटा को सर्वर में सेव करने का फैसला लिया गया हैं जिसके कारण talegram app और भी Secure और Safe हो गया हैं। 


Telegram Massanging App का उपयोग चैटिंग, डाटा , मीडिया और पोल जैसे चीजे शेयर करने के लिए कर सकते हैं। साथ ही Telegram App में ग्रुप (प्राइवेट और पब्लिक) और चैनल बना सकते है।

Telegram App के फीचर्स क्या है 

Telegram Messanging App अनेकों फीचर्स से भरा हुआ है, इसके बहुत सारे फीचर्स है जिसके कारण इसे अन्य सोशल मीडिया से यह अलग है -

Multi devices - यह मल्टी डिवाइस Useable एप है जिसे Telegram Mobile App के साथ साथ इसे वेबसाइट से भी चला सकते है साथ ही इसे एक साथ कई डिवाइस में ऑपरेट किया जा सकता है। यह यूजर के आवश्यकता अनुसार इसे Login करके उपयोग कर सकते है।

Telegram Channel - Telegram App में चैनल बनाने का मौका देती है जहा से आप प्राइवेट या पब्लिक चैनल बना सकते है। प्राइवेट चैनल में अपने कॉन्टेक्ट से 200 मेंबर्स को जोड़ सकते है अगर किसी और को जुड़ना हो तो चैनल के लिंक और username को सीधा सर्च करके Telegram channal से जुड़ सकता है। इसमें अधिकतम 2,00,000 मेंबर्स जुड़ सकते है। 

Telegram Group - Telegram App में ग्रुप बनाकर इसमें बहुत लोग जुड़ सकते हैं इसमें भी अधिकतम 2,00,000 मेंबर्स जुड़ सकते है। साथ ही इसमें वीडियो , ऑडिया, डॉक्यूमेंट, स्टीकर भेज सकते है। इसमें अधिकतम 2 GB तक का डाटा एक बार में शेयर कर सकते है। 

Free Video और Audio call - Telegram App से यूजर टू यूजर ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते है वो भी फ्री में इसमें केवल डाटा चार्ज लगेगा। यह यूजर के लिए अच्छा experience होगा।

End to end encryption - इस से आप जो भी चीज टेलीग्राम में शेयर करते है वो फुल सिक्योर रहता है। और आप जो वाइस कॉल और वीडियो कॉल करते है वो भी। 

Sticker - Telegram Massenging App में एक खास फीचर यह भी है कि इसमें फ्री स्टीकर भेज सकते है। वो बहुत ही आसानी से। जैसे आपको किसी को स्टीकर भेजना है तो आपको टेलीग्राम मैसेज बॉक्स में जो स्टीकर भेजना है उसे टाइप कीजिए  ऊपर वह स्टीकर Show हो जाएगा। इस फीचर ने टेलीग्राम एप को और भी खास बनाती है।

Peoples Nearby - यह फीचर से आसपास के लोग , ग्रुप और चैनल को Peoples Nearby में देख सकते है। और उन्हें ज्वाइन या मैसेज कर सकते है। इस फीचर का उपयोग 10 Km के रेडियस होगा। उसे ज्यादा दूरी के लिए यह काम नहीं करेगा।

Chat setting - chat setting की फीचर भी बहुत अच्छा है इसमें अपने chat से संबंधित Themes , Font size आदि सेट कर सकते है। 

Chat delete - chat delete करने से सेंटर और रिसीवर दोनो का डिलीट हो जाएगा। इससे चैटिंग और भी सेफ हो जाता है।

Chat edit- यह फीचर मेरा बेस्ट फीचर में से एक है। साधारण क्या होता है की किसी को एक बार मैसेज भेजने के बात जब हम लगे की हमने कुछ गलत मेसेज भजे दिया है तो उसे पूरा डिलीट करना पड़ता था लेकिन Telegram massenger App में भेजे गए sms को Edit भी कर सकते है।

Telegram Web - यह फीचर whatsapp में भी है जो की बहुत ज्यादा उपयोगी है। इससे टेलीग्राम को किसी भी ब्राउजर से चलाया जाता है, और फाइल्स भेजे और प्राप्त किए जा सकते है।

Telegram Messenging App को कैसे Download करे?


Telegram को मोबाइल या कंप्यूटर से चला सकते है। इसलिए हम आपको मोबाइल और कंप्यूटर में इसे कैसे install करना है इसकी सारी जानकी Step by step देंगे। 

मोबाइल मे Telegram App install करने का तरीका -

  1. सबसे पहले Playstore में जाना है और वहा सर्च बॉक्स में Telegram सर्च करना है । और उसे Download करना है।
  2. Playstore से Telegram Install या डाउनलोड हो जाने पर उसे ओपन करना है।
  3. Telegram Messenging App open हो जाने के बाद start Massenging पर क्लिक करना है।
  4. उसके बाद वहां Country में India select करना है और अपना Mobile Number डालना है। और done ✅ पर क्लिक करना है।
  5. अपने मोबाइल फोन में जो OTP आयेगा उस code को वहा डालना है।
  6. Code डालने के बाद अपना Name डालना है फिर आपका Telegram Account बनकर तैयार हो गया है।

कंप्यूटर में Telegram App install कैसे करे -

  1. अपने Computer के किसी भी ब्राउजर में से सर्चबॉक्स में Telegram for pc search करना है।
  2. फिर जिस भी वेबसाइट्स से आप Telegram App Download करना चाहते है डाउनलोड कर ले।
  3. डाउनलोड हो जाने के बाद उसके file में जाना है और Right Click कर Run with Administration में क्लिक करना है और इसे install करना है।
  4. App install हो जानें के बाद Start Massenging में क्लिक करना है। और अपना country select कर मोबाइल नंबर डालना है।
  5. मोबाइल में आए OTP डालकर अपना नाम भी देना है।
  6. कंप्यूटर भी भी आपका Telegram Account बन गया है।

Telegram Messenging App को कैसे उपयोग करे -

यह एप्लीकेशन उपयोग करने में बहुत आसान है इसे बड़े आसानी से उपयोग कर सकते है। अगर आपने व्हाट्सएप कभी चलाया होगा तो इसे भी चलाने में कोई समस्या नहीं आयेगी।क्योंकि यह बहुत Secure और सुरक्षित भी है। 

Telegram Messenging App में Finger print या पासवर्ड कैसे लगाए।

चाहे कोई भी एप हो सिक्योरिटी सबसे बड़ी चीज है साथ ही आपके द्वारा भेजे गए प्राइवेट मैसेज प्राइवेट रहे इसके लिए Telegram Messenging App में आप Finger print और password enable कर सकते है, और बेफिकर होकर चैटिंग कर सकते है। तो चलिए जानते है की कैसे Finger print और password को सेट करे

Password set करना -

  1. Password set करने के लिए सबसे पहले आपको Telegram App को open करना है।
  2. अब आपको आपके टेलीग्राम एप में left side कॉर्नर में तीन लकीर दिखेगा जिसे मेनू बटन भी कहते है उसे क्लिक करे।
  3. उसके बाद वह Setting में जाना है।
  4. सेटिंग में जाने के बाद privecy and Security में क्लिक करना है।
  5. Security के नीचे मे Passcode है उसे क्लिक करना है।
  6. यहां आपको अपना 4 अंक का पासवर्ड सेट करना है और उसे कन्फर्म भी करना है।
यहां पर आपका password set हो चुका है।

Finger Print enable करे - 

  1. Finger Print set करने के लिए सबसे पहले आपको Telegram App को open करना है।
  2. अब आपको आपके टेलीग्राम एप में left side कॉर्नर में तीन लकीर दिखेगा जिसे मेनू बटन भी कहते है उसे क्लिक करे।
  3. उसके बाद वह Setting में जाना है।
  4. सेटिंग में जाने के बाद privecy and Security में क्लिक करना है।
  5. Security के नीचे मे Passcode है उसे क्लिक करना है ओर अपना passcode डालना है।
  6. उसके नीचे मे ही Finger print में ✅ करना है।
आपका telegram Messenging App में finger print set हो गया है। यह एप आपके मोबाइल में पहले से दिए गए फिंगर प्रिंट को यूज करता है।

Telegram Web का उपयोग कैसे करे?

अभी के समय में किस भी सोशल मीडिया का ब्राउजर में भी उपयोग होना बहुत ही ज्यादा उपयोगी सिद्ध हुआ है। जैसे whatsapp भी whatsapp web के द्वारा इसे ब्राउजर में उपयोग कर सकते है वैसे ही Telegram Messaging App ने भी इस फीचर को अपग्रेड किया है । जिससे Telegram Messaging app को ब्राउजर में उपयोग कर सके। जिससे किसी फाइल्स या बिल आदि को किसी को भेजने में ज्यादा दिक्कतों का सम्मान न करना पड़े। Telegram web को दो तरीको से उपयोग कर सकते है बारकोड स्कैन और OTP Login करके। तो चलिए जानते है की Telegram web को कैसे उपयोग करे -
web-telegram-kya hai-all-in-one

 
  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउजर ओपन करना है।
  2. फिर उसके सर्च बॉक्स में telegram web search करना है।
  3. जो परिणाम आयेगा उसमे टेलीग्राम का ऑफिशियल वेबसाइट (Telegram web) को आपको ओपन करना है।
  4. उसके बाद अपने मोबाइल से telegram App open करना है और left side top में तीन लाइन या मेनू बटन में जाना है।
  5. वहा सेटिंग में जाना है फिर Scan Qr में जाना है।
  6. उसके बाद मोबाइल का कमरा on हो जाएगा और जो बारकोड ब्राउजर में telegram Website में आया था उसे स्कैन करना है।
  7. उसके बाद telegram web में आपका login हो जाएगा।

दूसरे तरीके से आप इसे OTP Login करके भी कर सकते है। जिसमे आपके टेलीग्राम वाले नंबर से OTP के आधार में login हो सकते है।

निष्कर्ष -

इस पोस्ट मे हमने telegram Messaging App क्या है और उसके फीचर्स के बारे में जाना है। उसे कैसे उपयोग करते है। Telegram App के फीचर्स भी क्या क्या है और Telegram web को कैसे उपयोग करे इसकी भी जानकारी हमने आपको दी है। 


आपको यह पोस्ट कैसा लगा हम Comment कर जरूर बताए और अपने दोस्तो को शेयर करना ना भूले।


Google search का उपयोग कर आप अपने हिसाब से सर्च करे और गूगल सर्च का लाभ उठाए।