गूगल के बहुत सारे प्रोडक्ट ओर सर्विस है जिसका उपयोग हम सभी करते हैं यह सर्विस फ्री भी है और पैड में भी है। भले ही आपक पता नहीं होगा लेकिन ऐसे भी सर्विसेस है जिनसे आप पैसा कमा सकते हैं और बहुत लोग है जो इस से पैसा कमा भी रहे हैं।

आज के इस पोस्ट में हम गूगल के एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में जानेंगे जिसका उपयोग हर एंड्राइड मोबाइल में होता है लेकिन आपने नहीं सोचा होगा कि हम इससे भी पैसा कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि वह कौन सा प्रोडक्ट है जिसे आप भी पैसा कमा सकते हैं।

आज के इस पोस्ट में हम गूगल प्ले स्टोर के बारे में बताएंगे जिससे आप पैसा भी कमा सकते हैं तो इसी का विश्लेषण इस पोस्ट में करेंगे की गूगल प्ले स्टोर से पैसा कैसे कमाए। 


Google Play Store (गूगल प्ले स्टोर)

गूगल प्ले स्टोर, गूगल का ही प्रोडक्ट है जो की फ्री है। Google Play Store की लांचिंग 22 अक्टूबर 2008 को हुए था। गूगल प्ले स्टोर के कुछ ऐसे भी प्रोडक्ट है जो पैड में मिलते है।  Google Play Store हर मोबाइल में उपलब्ध है। जिससे सभी मोबाइल एप डाउनलोड करते है। सभी एंड्रॉयड मोबाइल में डिफॉल्ट रूप से गूगल प्ले स्टोर इंस्टॉल रहता है। जहा से सभी अनेक सारे गेम, एप, और बहुत सारे चीजे निकलते रहते है।


Google Play Store के बारे में आपको एक और बात नही पता है वह में बताऊंगा। गूगल प्ले स्टोर से भी लोग पैसा कमा रहे है तो उसी के बारे में आगे बताएंगे जिससे आप भी पैसा कमा सकते है। 

Google Play Store se paisa kaise kamaye (गूगल प्ले स्टोर से पैसा कैसे कमाए)

गूगल प्ले स्टोर से पैसा कमाने के तो तरीके है जिससे पैसा कमाया जा सकता है। जिसके बारे में नीचे में बताए है। इन दोनो तरीको से पैसा कमा सकते है।

1. अपना मोबाइल एप बना कर ।
2. मोबाइल एप डाउनलोड कर।

google play store

 
 
चलिए इसे विस्तार से जानते है। कि इनसे कैसे पैसा कमाए।
अपना मोबाइल एप बनकर गूगल प्ले स्टोर से पैसा कमाए - 
प्ले स्टोर पॉलिसी के अनुसार अपना मोबाइल एप बनाइए। जो लोगो को पसंद आए या लोगो के लिए उपयोगी हो। और मोबाइल एप में मोबाइल एड रन कराइए। और फिर देखे की कैसे पैसे की बारिश होती है। लेकिन जो भी मोबाइल एप बना रहे है उससे पहले गूगल प्ले स्टोर के पॉलिसी के अनुसार ही हो। वरना वह गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया जाएगा।


गूगल प्ले स्टोर की अपनी पॉलिसी है जिसके अनुसार ही कोई भी अपनी मोबाइल अप्प को गूगल प्ले स्टोर में पब्लिश कर सकते है। पब्लिश होने के बाद इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और इसका उपयोग कर सकते है। 
 
जब अच्छी ट्रैफिक आना स्टार्ट हो जायेगा तो Admob या कोई और एड्स से एप को मोनेटाइस करे और अच्छा कमाई करे।

प्ले स्टोर में एप कैसे पब्लिश करे

Google Play Store में एप पब्लिश करने के लिए google play store console में अकाउंट बनाना पड़ेगा और रजिस्ट्रेशन के लिए फर्स्ट टाइम $25 (पच्चीस डॉलर या लगभग ₹ 1900 ) का पेमेंट करना पड़ेगा। और लाइफटाइम फिर मोबाइल एप्लीकेशन पब्लिश कीजिए। प्ले स्टोर में रजिस्ट्रेशन के लिए जीमेल आईडी की जरूरत पड़ेगा।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए गूगल प्ले स्टोर कंसोल में जाना है वहा अपना डेवलपर नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डाले और $25 का पेमेंट करे। प्ले स्टोर में आपका अकाउंट बन जायेगा। 


उसके बाद जो भी आपका मोबाइल एप है उसे प्ले स्टोर में पब्लिश कर सकते है। और जितना भी एप चाहे उतना पब्लिश कर सकते है। 

बाकी जब अच्छे यूजर हो जायेंगे तो उसे मोनेटाईज कर लेंगे। 

गूगल प्ले स्टोर से पैसा कैसे कमाए

Play Store में बहुत सारे ऐप है जिसे डाउनलोड कर उसमे काम कर पैसा कमा सकते है। जैसे Shopsy, Earnkaro, Cashkaro, blogger, wordpress आदि

प्ले स्टोर में ऐसे और भी बहुत से एप है जिनसे पैसा कमा सकते है। और अच्छी इनकम पा सकते है। इन एप्लीकेशन में थोड़ा कम करना पड़ेगा। और फिर आपका कमाई स्टार्ट होगा।

निष्कर्ष -
आज के इस पोस्ट में हमने जाना की गूगल प्ले स्टोर से पैसा कैसे कमाए (Google Play Store se paisa kaise kamaye) और गूगल प्ले स्टोर कंसोल के बारे में भी जाना है साथ ही कुछ ऐसे एप के बारे में भी जाना है जिससे पैसा कमा सकते है।