तो चलिए जानते हैं कि आज के इस पोस्ट में जिस ऐप या ए कमर्शियल वेबसाइट या ऐप के बारे में बताने जा रहा हूं उस से पैसा कैसे कमा सकते हैं । आज हम फ्लिपकार्ट से पैसा कैसे कमाए इस पर आपको बताऊंगा इतना ही नहीं 2 मिनट के अंदर आप ₹125 कमाई करके भी आपको बताऊंगा।
वैसे बहुत सारे ए कमर्शियल वेबसाइट है जो एफिलिएट मार्केटिंग के लिए लोगों को प्रोत्साहित करती हैं ताकि उनका अधिक से अधिक सेल हो सके वैसे ही आज हम फ्लिपकार्ट से एफिलिएट मार्केटिंग करेंगे और पैसे भी कमाएंगे क्योंकि यह 100% सेफ है और साथ ही फ्लिपकार्ट में एफिलिएट करने के लिए आपके पास वेबसाइट या यूट्यूब अकाउंट होना जरूरी नहीं है, तो चलिए आगे जानते हैं कि फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए (flipkart se paise kaise kamaye).
फ्लिपकार्ट क्या है (flipcart kya hai)
फ्लिपकार्ट इतना पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट है कि मुझे तो नहीं लगता कि आपको इसके बारे में पता नहीं होगा लेकिन चलिए फिर भी उसके बारे में एक छोटी सी जानकारी दे देते हैं। फ्लिपकार्ट एक भारतीय की कमर्शियल वेबसाइट और ऐप है जहां से आप विभिन्न प्रकार के सामानों को ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं इसका हेड क्वार्टर बेंगलुरु में है तथा इसके संस्थापक बेनी बंसल और सचिन बंसल है। और फ्लिपकार्ट का कस्टमर केयर नंबर 1800 202 9898 है।
फ्लिपकार्ट app में gaming feature भी मौजूद है जहां से आप गेम भी खेल सकते हैं फ्लिपकार्ट मैं कुछ भी सामान परचेज करते हैं तो उसमें आपको सुपरकोइन मिलता है जो फ्लिपकार्ट प्लस (Flipcart Plus) के मेंबर है उन्हें ₹100 में 4 पॉइंट मिलता है और बाकी को दो कॉइन। इन सुपर कॉइन को आप अनेक तरीके से उपयोग कर सकते हैं जैसे लकी ड्रॉ, pay, redeem भी कर सकते हैं। आप इसका उपयोग बहुत सारे सब्सक्रिप्शन लेने के लिए भी कर सकते हैं जिसमें एक सुपर कॉइन = ₹ 1।
फ्लिपकार्ट में अकाउंट कैसे बनाएं।
फ्लिपकार्ट में अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे बताए हुए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं और फ्री में अकाउंट बना सकते हैं फ्लिपकार्ट में अकाउंट बनाने के लिए आप इसके वेबसाइट या मोबाइल एप उपयोग कर सकते हैं तो चले जानते हैं कि फ्लिपकार्ट में अकाउंट कैसे बनाएं।
- आपको फ्लिपकार्ट की वेबसाइट या मोबाइल एप ओपन करनी है।
- क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करना है।
- अपना मोबाइल नंबर डालना है और गेट ओटीपी पर क्लिक करना है।
- 6 अंको का ओटीपी डालना है और आपका अकाउंट बन गया।
बाकी आपका प्रोफाइल और एड्रेस को आप फ्लिपकार्ट प्रोफाइल में जाकर अपडेट कर सकते हैं साथ ही साथ वहां ईमेल आईडी वगैरा भी अपडेट कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए (flipkart se paise kaise kamaye)
अब आपको फ्लिपकार्ट से पैसा कैसे कमाए इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं । Flipkart से पैसे कमाने के बारे में जो जानकारी दूंगा उससे आप भी पैसे कमा सकते हैं।
फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम (Flipcart Affiliate Marketing Program ) से पैसे कमाए - बाकी अन्य ए कमर्शियल वेबसाइट की तरह हेपकार्ट का भी एक एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम है जिसे फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम कहा जाता है। इसके एफीलएट प्रोग्राम से जुड़कर वहां पर सामानों का प्रमोशन कर फ्लिपकार्ट से सीधा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ने के लिए आपको फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम सर्च करके वहां पर अप्लाई करना पड़ेगा अप्रूवल होने के बाद वहां से पैसे कमा सकते हैं।
Shopsy से फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट ऑर्डर कर पैसे कमाए - Shopsy से पैसे कमाए यह मोबाइल ऐप मेरा सबसे फेवरेट रहा है क्योंकि शॉपसी में आपको यूट्यूब चैनल और ना वेबसाइट की जरूरत पड़ती है। इसे सीधे उपयोग कर सकते हैं और instant पैसा कमा सकते है। Shopsy फ्लिपकार्ट कहीं एफिलिएट मोबाइल एप्स जिससे कोई भी उपयोग कर सकता है और Shopsy से पैसे कमा सकते हैं। और Shopsy से मिनिमम विड्रल ₹ 100 है जो की आपके बैंक खाते में तुरंत आयेगा। ये मेरा अनुभव से बता रहा हु जो की 100% सच है।
Shopsy में अकाउंट बनाने के लिए आपको फ्लिपकार्ट से रजिस्टर नंबर से शॉप सी में सीधे लॉगिन कर सकते हैं लॉगइन करते ही आपका सारा डिटेल फ्लिपकार्ट से रीडायरेक्ट कर लेगा।
Shopsy में से किसी भी प्रोडक्ट को आर्डर करते हैं तो उसका कमीशन आपको सीधे आपके शॉप सी अकाउंट में मिलेगा। और हर प्रोडक्ट में अलग अलग कमकिशन है। इस तरीके से आप shopsy से पैसे कमा सकते है।
Shopsy से पैसे कमाने का दूसरा तरीका यह है कि इसका रेफरल प्रोग्राम भी है जिसस किसी को रेफर कर उसे चॉप्सी ऐप डाउनलोड करवा कर पहला आर्डर करवाने से दोनों को ₹150 का तुरंत कमाई होगा। यह मेरा फेवरेट इसी लिए है। नीचे आपको इसका लिंक दे दिया हूं वहां से इसे डाउनलोड कर इसे लॉगिन करके अपना पहला आर्डर करने पर आपको भी ₹150 का अनिंग तुरंत होगा।
Shopsy link - Download
Earnkaro App के उपयोग से फ्लिपकार्ट से पैसे कमाए - Earnkaro भी एक बहुत अच्छा एफीलएट प्रोग्राम है जिससे बहुत सारे बड़े-बड़े ए कमर्शियल प्लेटफार् जो है जुड़े हुए हैं वहां से किसी भी बड़े कमर्शियल वेबसाइट के प्रोडक्ट को प्रमोट करके सेल करा कर पैसा कमा सकते हैं।
यहां भी इंडियन एप है जो कि भरोसेमंद है आप इसका भी उपयोग कर फ्लिपकार्ट से पैसे कमा सकते हैं Earnkaro से पैसे कैसे कमाए।
Cashkaro app से पैसे कमाए - cashkaro app भी एक भारतीय एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम प्रोवाइडर ऐप है यहां से भी बहुत सारे बड़े-बड़े ए कमर्शियल वेबसाइट जुड़े हुए हैं जिनका प्रोडक्ट को आप प्रमोट कर सेल करा सकते हैं। कैशकरो की खास बात यह है कि इसे आप फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम से प्रमोट कर सकते है।
Cashkaro app से आर्डर किए गए प्रोडक्ट को ट्रैक करना भी आसान है। जोकि 48 घंटे के अंदर में ही इसे ट्रैक कर सकते हैं। Cashkaro से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष -
आज के इस पोस्ट फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए (flipkart se paise kaise kamaye) में पैसा कमाने की बहुत सारे तरीकों को जाना है जोकि एकदम आसान है और कोई भी इसे कर सकते हैं तो एक बार जरूर ट्राई करें।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताएं और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करना ना भूलें।
3 टिप्पणियाँ
Bhai aapne apna blog kaise banaya, es par kaise kaam krte ho mujhe batao pls bhai.
जवाब देंहटाएं9759141421 whatsapp
https://onlineearningsreal.blogspot.com/?m=1
जवाब देंहटाएंBhaii need your help
Good Job Sir,
जवाब देंहटाएंApnka website bahut useful hai, online paise kaise kamane ke kafi tarike hmne isse sikhe huye hai..
Instagram Me Paise Kaise Kamaye