फेसबुक आज के समय में सबसे पॉपुलर एप है, इसके यूजर बहुत ही ज्यादा है। लोग अपना ज्यादातर समय फेसबुक में ही देते है। लेकिन क्या आपने सोचा होगा कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं जाए। 

फेसबुक में बहुत सारे ऐसे विशेषता है कि शायद इनके बारे में आपको पता ही नही होगा। और आज इन्हीं के बारे में बताऊंगा। साथ ही इन तरीके के बारे में भी बताऊंगा जिससे फेसबुक पर पैसा कैसे कमाया जाता है । साथ ही आज के इस पोस्ट में हम Meta के बारे में बताएंगे। 
 


मेटा क्या है?(Meta kya hai)

बहुत समय से फेसबुक का में बदलने के बारे में चर्चा हो रही थी हाल ही में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक मीटिंग में अनाउंसमेंट किया है फेसबुक का नाम बदलकर मेटा होगा।

facebook se paisa kaise kamaye



फेसबुक का नाम मेटा हो गया है करके अब ऑफिशियल भी हो गया है। अब मेटा का नया ब्रांडिंग होगा। 


फेसबुक से पैसा कैसे कमाए (facebook se paise kaise kamaye 2021)

Facebook या मेटा से पैसा कमाने के कुछ तरीके है जिसे नीचे में हमने बताया है इनका सही से उपयोग कर आप भी पैसे कमा सकते है। 

Facebook audiunce network - फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क का उपयोग कर फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क का उपयोग किया जाता है, इसके लिए फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क में लॉगइन कर उस फेसबुक पेज को अपने ब्लॉग से कंफीग्रेशन किया जाता है।

कंफीग्रेशन पूरा होने पर फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क टीम उस पेज की रिव्यु करती है और फिर आपको Facebook audience network का अप्रूवल मिल जाता है इस तरीके से फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क से फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। 


फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क को गूगल एडवर्ड का सब्सीट्यूट समझिए। Facebook audience network से अपने ब्लॉग और यूट्यूब को जुड़ सकते हैं और इन से पैसा कमा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग कर पैसा कमाए - जैसे की शुरुआत में ही मैंने बताया था कि फेसबुक का यूजर बहुत ही ज्यादा है कई मिलियंस में इसके यूजर हैं इस तरीके से फेसबुक से एफीलएट मार्केटिंग करना बहुत ही अच्छा साधन है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं।

फेसबुक से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको एक पेज या ग्रुप क्रिएट करना पड़ेगा और उसमें लोगों को ऐड करना है और अपने प्रोडक्ट का यहां से डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं साथ ही इन product को फेसबुक से पैड प्रमोट भी कर सकते है। वह भी बहुत कम पैसे लगाकर और अपने ऑडियंस के अनुसार इसे जहां पर भी रन कराना चाहते हैं वहां रंन करा सकते हैं।

इस तरह से अपने एफिलिएट लिंक को फेसबुक पेज मे शेयर कर सकते हैं ।


फेसबुक अकाउंट बेचकर पैसा कमाए - बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जो अपना फेसबुक अकाउंट को बेचकर उससे पैसे कमा रहे हैं यह अभी के समय में एक फड बन गया है, आपके पुराने फेसबुक अकाउंट को डिजिटल मार्केटर मैंने खरीद कर इसमें से मार्केटिंग करते हैं और वह पैसे कमाते हैं।

App development से पैसा कमाए - जैसे कि मैंने बताया है फेसबुक एड को अपने ऐप में लगाकर फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं साथ ही एप्लीकेशन डेवलपमेंट करके उसका एडवर्टाइजमेंट कर आप पैसा कमा सकते हैं यह भी अभी के समय में बहुत ही अच्छा ऑप्शन है जिससे आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।


Freelancer marketing से पैसा कमाए - अपने अनेक प्रकार के कामों का मार्केटिंग करने के लिए फेसबुक सबसे बेस्ट है क्योंकि इसमें बहुत ही कम लागत में किसी भी चीजों को पैड प्रमोशन कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा सेल या मुनाफा कमा सकते हैं।

फ्रीलेंसर मार्केटिंग करने के लिए आपको फेसबुक के रणनीति को समझना होगा तभी यह आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी होगा।


निष्कर्ष -

आज के इस पोस्ट में हमने सीखा है कि फेसबुक से पैसा कैसे कमाया जा सकता है और मेटा क्या है। फेसबुक से पैसा कमाने के तरीकों के भी बारे में आज के इस पोस्ट में हमने जाना है।

इन तरीकों का उपयोग करके कोई भी फेसबुक से पैसा कमा सकता है बस उसके लिए उसको थोड़ा सा धैर्य और निरंतर इस पर काम करना पड़ेगा फिर आप आराम से पैसा कमा सकते हैं।