अभी के समय में ई-कॉमर्स या ऑनलाइन खरीदी व बिक्री का चलन बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है , ज्यादतार खरीदी को ऑनलाइन करना पसंद करते हैं क्योंकि यह घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अनेक प्रकार के सामानों के समूह को एक साथ देख सकते हैं और उनका निरीक्षण भी कर सकते हैं।

बहुत सारे ए कमर्शियल वेबसाइट है जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन , मंत्रा, Snapdeal, Ajio आदि ।  लोगों को बाजार में सामान खरीदने से ज्यादा सहूलियत इन सभी कमर्शियल वेबसाइट में शॉपिंग करने में ज्यादा आनंद आता है व अच्छे क्वालिटी के समान मिलते हैं।  


बहुत लोग ऐसे होते हैं जो अपना दुकान या शॉप खोलना चाहते हैं लेकिन पैसे या किसी भी और संसाधनों की कमी के वजह से वे अपना शॉप नहीं खोल पाते तो आज के हमारे इस पोस्ट में या जानेंगे कि आप ज्यादा पैसे ना लगा कर अपना शॉप या प्रोडक्ट डिलीवरी करा कर या प्रोडक्ट सेल करा कर पैसे कमा सकते हैं। आज के हमारे इस पोस्ट में जानेंगे कि शोपिफाई क्या है शोपीफाई से कैसे पैसा कमाए।

शोपीफाई क्या है (shopify kya hai)

E commercial websites में शॉपिंग करने का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि लोग अपने घर से ऑफिस से या दुकान से कहीं से भी जब वह फ्री हो तो इनके ऐप या वेबसाइट से समान देख सकते हैं और उनका ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं। जबकि यदि आपको बाजार से सामान खरीदना है तो उसके लिए अलग से टाइम निकाल कर बाजार जाना पड़ेगा, दुकानदार के पास जाना पड़ेगा और उसको सामान दिखाने के लिए बोलना पड़ेगा।
shopify kya hai

कई बार ऐसा होता है कि एक ही शॉप में हमें अपने सारे सामान नहीं मिलते जिसके कारण और दुकान में भी घूमना पड़ता है जिससे बहुत सारा समय बर्बाद होता है इसलिए लोग ए कमर्शियल वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं साथ ही लोगों को इससे फायदा भी यह होता है की बाजार रेट से उनको ऑनलाइन यह सामान सस्ते में मिल जाते हैं। 


Shopify conedian वेबसाइट या प्लेटफार्म है यह एक मल्टीनेशनल ई कमर्शियल प्लेटफार्म है जिसकी स्थापना सन् 2006 में ओट्टावा , कनेड़ा में हुई थी। यह बहुत ही अच्छा और कमाऊ वेबसाइट है। इसका मुख्यालय या हेड ऑफिस ओट्टावा कनेडा में है। यह वेबसाइट आपको अपना स्टोर खोलने और प्रोडक्ट रीसेल करने की सुविधा प्रदान करती है। 

Shopify products सेल करने के लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। क्योंकि यहां आपको ज्यादा टेक्नीकल सेटिंग , कोडिंग और सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना नही पड़ेगा। बस यूजर को बेसिक सेटिंग करके अपना स्टोर खोल सकते है। और Shopify में अकाउंट बनाना भी बहुत आसान है।

Shopify से ऑनलाइन स्टोर खोलकर कर अच्छा इनकम पा सकते है। यहां पर से जितना कमीशन और प्रोफिट मिलेगा सब आपका रहेगा। पेमेंट का भी कोई टेंशन नहीं है Shopify में ऐसे सॉफ्टवेयर है जो पेमेंट कलेक्शन और goods order और डिलीवरी दोनो को मॉनिटर करेगा। और आपको हेल्प करेगा।

Shopify में अकाउंट कैसे बनाए -

किसी अन्य वेबसाइट की तरह शोपिफाई में अकाउंट बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है यहां पर अकाउंट बनाने के लिए आपको अपने मेल आईडी और मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना पड़ेगा और उसके बाद शोपिफाई का उपयोग कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि shopifyमें अकाउंट कैसे बनाएं -
  1. सबसे पहले अपने मोबाईल या कंप्यूटर में Shopify.com search करना है।
  2. वेबसाइट में आने के बाद साइन अप में क्लिक करना है।
  3. यहां अपना Gmail id , new password , name और मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट बना सकते है।
  4. OTP आयेगा उसे डालना है।

इस प्रकार से आप Shopify में अकाउंट बना सकते है।

Dropshiping क्या है?

शोपिफाई में ड्रॉपशिपिंग एक ऐसी तकनीक है जिसस
 आप कम लागत में पैसे कमा सकते हैं, अगर आप ज्यादा पैसा लगाकर अपना वेयरहाउस या गोडाउन नहीं परचेस करना चा रहे हैं या इसमें पैसा इंग्लिश करना नही चाह रहे है। तो आपके लिए ड्रॉपशिपिंग एक बेस्ट तरीका है। 

ड्रॉपशिपिंग में यह होता है कि जब कोई ऑर्डर आपको मिलता है लेकिन आपके पास कोई वेयरहाउस या वह प्रोडक्ट नहीं है तब उस स्थिति में अपना ऑर्डर आप किसी और वेंडर या वेयरहाउस को देते है। उस वेंडर से निश्चित राशि में पेमेंट होगा बाकी डिफरेस का पैसा आपका जैसे कोई प्रोडक्ट की कीमत आपने 500 बताए है और वेंडर से उस प्रोडक्ट के लिए आपका 350 रुपए में बात हुआ है तो 150 रुपए आपका हुआ।

Shopify free है या पैड सेवा है?

Shopify free सेवा नही है Shopify एक पैड सेवा है जिसके लिए आपको अलग अलग चार्ज लगता है। फिलहाल अभी Shopify के तीन अलग अलग पैड सर्विस है जिसने अलग अलग फीचर है जो निम्न है - 
1. बेसिक प्लान - यह प्लान Shopify का सबसे सस्ता प्लान है उसके हिसाब से ही आपको यहां पर फीचर्स मिलती हैं।
Price - 29$ (लगभग 2200 रुपए प्रति)
Tranzaction fees - 2%
Staff - 2
Warehouse location - 4

2. Shopify - यह Shopify का मीडियम रेंज का प्लान है जहा पर मीडियम रेंज में ही आपको अच्छी सेवाए मिलती है।
Price - 79$ (लगभग 6000 रुपए प्रति)
Tranzaction fees - 1%
Staff - 5
Warehouse location - 5

3. Advance Shopify - यह Shopify का एडवांस प्लान है जहा से आपको एडवांस प्लान मिलेगा।
Price - 29$ (लगभग 22400 रुपए प्रति)
Tranzaction fees - 0.5%
Staff - 15
Warehouse location - 8

Shopify में ही क्यों अपना स्टोर खोले?

एक बात जाहिर सी है की शोपिफाई में ही अपना स्टोर क्यों खोलें ऐसा क्या कारण है कि हम शोपिफाई में ही अपना स्टोर खोलें बाकी और ऑनलाइन स्टोर खोलने के लिए प्लेटफार्म भी है। तो चलिए जानते हैं कि shopify में ऐसा क्या है जो उसे दूसरों से अलग बनाती है।
  1. ज्यादा टेक्निकल ज्ञान की ज़रूर ही नही है।
  2. कोडिंग की जरूरत ही नही है।
  3. अलग से बहुत सारे सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करवाने की जरूरत ही नही।
  4. परफॉर्मेंस , कलेक्शन, या ऑर्डर की मॉनिटरिंग के लिए परेशान होने की चिंता खत्म।
  5. अलग से थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की चिंता नही।
  6. अकाउंट ओपनिंग के लिए बहुत सारे डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है।
  7. इसे ऑपरेट करने में आसानी है।

shopify customer care number

Shopify में कांटेक्ट करना बहुत आसान है आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। Shopify में 24x7 Support उपलब्ध है। 
इसके लिए Shopify के वेबसाइट में जाना है सबसे नीचे में Support का टैब है वहा से shopify customer care number में संपर्क कर सकते है या अपना शिकायत दर्ज करा सकते है।

निष्कर्ष - 

आज के हमारे इस पोस्ट में हमने जाना कि शोपिफाई क्या है शोपिफाई से पैसा कैसे कमाए। और इसमें हमने यह भी जाना कि कॉपी फाइल में अकाउंट कैसे बनाएं तथा इसे ऑपरेट करना कितना आसान है।