अभी के समय में Social media लगभग हर 10 में से 9 लोग उपयोग करते है चाहे वह कोई भी सोशल मीडिया ही क्यों न हो। हर सोशल मीडिया में अलग अलग फिचर्स है और सबको चलाने के बाद सब में अलग अलग अनुभव होगा। उन्हें सोशल मीडिया में से Facebook का भी अहम भूमिका है। फेसबुक का बहुत ही भरी संख्या में यूजर्स है।
 
इसलिए आज हम Facebook के बारे में बात करेंगे कि Facebook क्या है और इसके फीचर्स क्या है?

फेसबुक क्या है? (Facebook Kya hai)

कई लोग है जिनके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि Facebook क्या है? Facebook एक फ्री सोशल मीडिया है। यह एक बहुत ज्यादा उपयोग में होने वाला सोशल मीडिया है जो यूजर्स को अपने परिचित लोगो के संपर्क में जोड़े रखता है। Facebook में आप अपने सभी परिचित लोगो से जुड़ सकते है। उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज और स्वीकार कर सकते है और स्टेटस भी डाल सकते है और दूसरो का भी देख सकते है। Facebook को App और वेबसाइट दोनो में Login कर उपयोग कर सकते है। facebook का उपयोग करने की लिए facebook में Register या अपना Profile बनाना पड़ेगा। तभी इसे उपयोग कर पाएंगे। facebook में रजिस्ट्रेशन फ्री में हो जाता है।
 

प्रोफाइल बना लेने के बाद ही इसमें किसी अन्य यूजर को खोज सकते है, friend Request भेज सकते है और पोस्ट शेयर कर सकते है। इतना ही नहीं Facebook एक free Messenging app है जिससे लोगो से फ्री में चैटिंग और ग्रुप चैटिंग कर सकते है। 
 
Facebook-kya-hai-aur-uske-featurs


Facebook के फीचर्स -

Facebook का 2.4 बिलियन यूजर है। जिसका मुख्य कारण है डाटा सेफ रखना और बेस्ट फीचर्स । अपने बेस्ट फीचर्स के वजह से ही यह एप इतना पॉपुलर है। Facebook के कुछ खास फीचर्स -

Post - facebook यूजर्स को पोस्ट शेयर करने का अवसर देती है जिसमे आप फोटोज, विडियोज , लिंक और टेक्स्ट मैसेज डाल सकते है। जिसमे यूजर पोस्ट तीन प्रकार से डाल सकता है
  1. पब्लिक - पब्लिक से मतलब हैं जब भी कोई पोस्ट डालेंगे तो वह पब्लिक मतलब जो भी उससे संबधित हो सबको दिखे और उसे, like, share, और comment कर सकते है।
  2. फ्रेंड्स ओनली - इसमें केवल आपके फ्रेंड्स को यह पोस्ट दिखेगी जिसमे वे like, शेयर और comment कर सकते है।
  3. प्राइवेट - इस मोड़ में जो भी कुछ शेयर करेंगे सिर्फ आपको दिखेगा बांकी किसी और को नहीं दिखेगा। यहां तक की आपके facebook friends को भी नही। 
Status - Facebook status डाल सकते है। Status को आपके freindsऔर public mode में सेट कर सकते है। स्टेट्स में फोट, वीडियो, टेक्स्ट आदि डाल सकते है और दूसरो का भी स्टेट्स देख सकते है।


Facebook Groups - Facebook में group बनाकर उसमे फेसबुक यूजर को मेंबर बना सकते है। Facebook group में फोटो वीडियो और टेक्स्ट मेसेज डाल सकते है। और इसे अपने प्रोफाइल में शेयर भी कर सकते है। इन पोस्ट में like, comment भी करते है। फेसबुक में group बनाकर उनके मॉडरेटर, एडमिन आदि बना सकते है।

Facebook page - Facebook अपने यूजर्स को facebook page बनाने का फीचर्स देती है। फेसबुक पेज मे भी मेंबर जुड़ेंगे। और इसमें फोटो, वीडियो, टेक्स्ट मैसेज, लिंक आदि शेयर कर सकते है और इन पोस्ट को promot कर सकते है। 

Post promoter - facebook में ऐसे एक फीचर है जिसे पोस्ट प्रमोटर कहते है। इसमें कुछ पैसों इन्वेस्ट करके कुछ समय के लिए अपने पोस्ट को प्रमोट कर सकते है। इस पोस्ट प्रमोटर से किसी पोस्ट को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचा सकते है।

Sticker - facebook sticker से किसी पोस्ट को like, love, care, haha, sad, angry और wow का स्टीकर है जिसे किसी भी पोस्ट में उपयोग कर सकते है।

Facebook का जन्म कब और कहा हुआ? 

Facebook जो की बहुतायत उपयोग होने वाला सोशल मीडिया है । Facebook को फरवरी 2004 में California United States (America ) से Mark Zuckerberg ने लांच किया । Facebook एक अमेरिकी एप है। Facebook लांच होने के बाद यह keyboard Mobile में बाय डिफॉल्ट रहता था। उस समय अगर जरूरी रहता तो इसे डाउनलोड भी कर सकते थे। या ब्राउजर से भी इसे चला सकते थे। बहुत लोग पूछते है की Facebook का मालिक कौन है तो उसका जवाब है फेसबुक का मालिक Mark Zuckerberg है।

Facebook को कैसे Download करे -

फेसबुक को download करना बहुत ही आसान है । Facebook Android, iOS और tablet में उपलब्ध है। तो चलिए जानते है की कैसे इसे Download कर सकते है 

मोबाइल पर Facebook App Download करे -

  1. सबसे पहले Playstore में जाना है।
  2.  उसके बाद Search Box में Facebook Search करना है।
  3. Facebook आने के बाद इसे install करना है।
  4. Install होते ही वह आपके मोबाइल के App में दिख जायेगा।

Computer में facebook कैसे install करे -

  1. सबसे पहले कंप्यूटर में कोई भी ब्राउजर को ओपन करना है।
  2. Open होने के बाद सर्च बॉक्स में facebook download for pc search करना है।
  3. रिजल्ट आने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर लेना है।
  4. Download हो जाने के बाद इसके file में right click करके run with Administrar में क्लिक करना है।
  5. और इसे install करना है।

Facebook में प्रोफाइल कैसे बनाएं?

हा क्या आप Facebook में प्रोफाइल बनाना चाहते है तो आप निम्न तरीके से बना सकते है। Facebook account दो तरीके से बना सकते है। एक facebook.com और इसके facebook app से प्रोसीजर दोनो का एक हीं है।
  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Facbook App को open करना है।
  2. ओपन होने के बाद नीचे में लिखा होगा Craete a new account वहा क्लिक करना है।
  3. उसके बाद अपना First name और last Name देना है। और next में क्लिक करना है।
  4. यहां अपना जन्मतिथि देना । जिसमे दिन, माह और साल तीनो को भरना है और next में क्लिक करना है।
  5. यहां अपना Gender देना है और Next करना है।
  6. उसके बाद यहां अपना मोबाइल नंबर या GMail Id देना है और next करना है।
  7. उसके बाद आपको एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड सेट करना है जिसे login के लिए उपयोग करेंगे। यह Alfanumeric और symbol के साथ 8 अंक का होना चाहिए, और Ok करना है।
  8. यहां आपको अपना mail या मोबाइल नंबर में आए OTP code को भरना है और Ok करना है। अब आपका Facebook account बन गया है।

वेबसाइट से Facebook account बनाने के लिए आपको facebook.com में जाना है और वहा जाने के बाद facebook account बनाने के विधि एक ही है।


Facebook में अपना Date of birth को कैसे छुपाए?

कई लोग है जो अपना Date of birth को hide करके रखना पसंद करते है या उसे अपने facebook friends को दिखाना नही चाहते है तो उनके लिए ही यह फीचर है जिसे अपना Date of birth hide कर सकते है । तो चलिए जानते है की facebook में अपना जन्मतिथि कैसे छुपाए
  1. सबसे पहले अपने फेसबुक में जाना है और अपना प्रोफाइल को ओपन करना है।
  2. अब उसके बाद Edit Profile में क्लिक करना है।
  3. उसके बाद आपको Edit your about info को क्लिक करना है।
  4. उसके बाद नीचे साइड में Basic Info में जाना है।
  5. यह Date of birth में ✏️ होगा इसे क्लिक करना है।
  6. यहां आपके Date of birth के Right side में प्राइवेसी होगा की आप अपना जन्मतिथि Public, fraind या only for me में रखना चाहते है। तो आपको यहां only for me को सेलेक्ट करना है।
  7. और इसे Save करना है।

निष्कर्ष -

इस पोस्ट मे हमने Facebook account बनाना, facebook download करना और उसके फीचर्स के बारे में जाना है। इस सोशल मीडिया के बारे में आपको जानकारी दी।
दोस्तो आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमे कॉमेंट कर जरूर बताए और दोस्तो से इसे शेयर करना ना भूले।

Frequently Asked Questions (FAQs)-

1. फेसबुक का मालिक कौन है?
फेसबुक का मालिक मार्क जुकरबर्ग है।

2. फेसबुक का आविष्कार किसने किया?
फेसबुक का अविष्कार मार्क जुकरबर्ग , एडुआर्डो सेवरिन , एंड्रयू मैककोलम , डस्टिन मोस्कोविट्ज़ , क्रिस ह्यूजेस ट्रेंडिंग ने फरवरी 2004 में हुआ है।

3 फेसबुक का आविष्कार कब हुआ है?
फेसबुक का आविष्कार फरवरी 2004 में हुआ है।

4. फेसबुक का आविष्कार कहा हुआ है?
फेसबुक का आविष्कार मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ है।

5. फेसबुक का ऑफिस कहा है?
फेसबुक का ऑफिस मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में है।

6. फेसबुक का सीईओ कौन है?
फेसबुक का सीईओ मार्क जुकरबर्ग है।