आज हम एक बहुत अच्छे और बहुत ही बड़े प्लेटफॉर्म के बारे में चर्चा करने वाले है। और उस प्लेटफॉर्म को शायद ही ऐसा कोई होगा जो उसे नहीं जानता हो। यह प्लेटफार्म बड़ो से लेकर बच्चो तक का मनचाहा प्लेटफार्म रहा है। तो इस पोस्ट में हम उस प्लेटफार्म के बारे में प्वाइंट तो प्वाइंट सारी जानकारी शेयर करेंगे। 

तो चलिए ज्यादा समय न गवाते हुए उस प्लेट फार्म के बारे में जानते है। आज हम जिस प्लेट फार्म के बारे में चर्चा करने वाले है उसे लोग YouTube (यूट्यूब) के नाम से जानते है। यह प्लेटफार्म बच्चों से लेकर बड़े का सबसे बेहतरीन चॉइस रहा है। चाहे कोई भी ,किसी भी उद्देश्य से जैसे सीखने, जानने, नॉलेज, समझने, पढ़ने आदि इच्छा के साथ आए हो उन्हे इस मंच में वो सब कुछ बड़े आसानी से मिल जाते है। तो इस पोस्ट में यूट्यूब की जानकारी (youtube ki jankari) के बारे में जानेंगे ।
 

यूट्यूब क्या है?

YouTube एक अमेरिकी वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म और सोशल मीडिया है। यूट्यूब गूगल का ही फ्री में सेवा प्रदान करने वाला प्लेटफार्म है। जहा बहुत ही ज्यादा तादाद में लोग यहां इंगेज होते है। यूट्यूब में यूजर की संख्या बहुत ही ज्यादा है। यहा एक दिन में अरबों घंटो में व्यू आता है और प्रति मिनट लोग 500 घंटे वीडियो अपलोड करते है। यूट्यूब की खोज  14 फरवरी 2005 में जावेद करीम , स्टीव चेन , चाड हर्ले ने मिलकर यूट्यूब को लांच किया। जिसके वर्तमान में सीईओ सुसान वोज्स्की (5 फरवरी 2014) है। 
 
यूट्यूब का हेड आफिस सैन ब्रूनो, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में है। इस प्रकार कहा जा सकता है की यूट्यूब अमेरिका की सोशल मीडिया है। 
Youtube-ki-jankari-all-in-one



यूट्यूब की उपयोगिता क्या है ?

जैसे की ऊपर में बताया गया है कि यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग एप्प जिसमे लोग वीडियो देखना , अपलोड करना , शार्ट वीडियो बनाना आदि कर सकते है । यूट्यूब मनोरंजन , शिक्षा , लर्निंग , खेल , स्कील्स कॉमेडी आदि से सम्बंधित वीडियो देख सकते है और उन्हें अपलोड कर सकते है । और यह प्लेटफॉर्म एक दम फ्री है ।
 
YouTube शार्ट वीडियो बनाने की सुविधा दे रहा है साथ ही गूगल एड्स का उपयोग कर अपने वीडियो या प्रोडक्ट का Advertise या Promote कर सकते है ।
 
YouTube स्टोरी भी Create कर सकते है। 
 

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये -

गूगल अपने यूजर को फ्री में यूट्यूब चैनल बनाने की सुविधा प्रदान करती है लेकिन उसके लिए यूजर के पास जीमेल अकाउंट होना अनिवार्य है अगर आपने अभी तक अपना जीमेल अकाउंट नहीं बनाया है तो स्मार्ट फ़ोन से गूगल में कैसे अकाउंट बनाये से बना सकते है । तो चलिए जानते है की यूट्यूब में चैनल कैसे बनाये -
  1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर से यूट्यूब अप्प या ब्राउज़र में youtube.com सर्च करना है ।
  2. उसे अपने मेल आई डी से लॉगिन करना है ।
  3. उसके बाद आपको Create a Channel में क्लिक करना है।
  4. और अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट करना है। और फिर done पर क्लिक करना है।

 

यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाएं -

वीडियो शेयर के लिए यूट्यूब बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जिससे अपने सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है। बहुत अच्छे subscriber होने का एक फायदा यह है कि एक ही बार में उन्हें यह नोटिफिकेशन मिल जाता है कि जिस चैनल को आप फॉलो कर रहे है उसमे कुछ नया अपडेट आया है। शॉर्ट वीडियो भी बहुत ही अच्छा है जिसे एक छोटे से 15 सेकंड का वीडियो बनाकर यूट्यूब में अपलोड करने का। तो चलिए जानते है कि यूट्यूब मे वीडियो कैसे बनाए?
  1. अपने कंप्यूटर में youtube.com सर्च करने के बाद यूट्यूब के डैशबोर्ड में आना है ।
  2. मेनू बटन में Your Videos में क्लिक करना है ।
  3. Right Side Top  में Create मे क्लिक करना है ।
  4. वहा Upload में क्लिक कर उस वीडियो को सेलेक्ट करे जिसे यूट्यूब में डालना है 
  5. उसके बाद उसका Title और Description देकर उसके कैटेगरी सेलेक्ट करे ।
  6. ये सब होने केबाद Save में क्लिक करते ही आपका वीडियो यूट्यूब में पब्लिस हो जायेगा ।

 

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं -

वैसे कहा जाए तो यह आपके niche और आपके कंटेंट दोनो पर निर्भर करता है। अगर आपका niche और कॉन्टेंट अच्छी है तो व्यू भी आएगा और सब्सक्राइबर भी आयेंगे। लेकिन भी आपको एक ट्रिक बताते है जिससे आपको इससे लाभ हो
  1. Post लगातार डालते रहे।
  2. जब पोस्ट डाले तो समय और कितने दिन में पोस्ट डालना है इसका जरूर ध्यान रखे।
  3. अपने पोस्ट को सोशल मीडिया में भी ज़रूर शेयर करे।
  4. अपने चैनल का सही से मार्केटिंग जरूर करे।
  5. सभी पोस्ट का SEO ज़रूर करे ।

 

 निष्कर्ष :- 

इस पोस्ट में हमने जाना की यूट्यूब क्या है और यूट्यूब की जानकारी (youtube ki jankari )। यूट्यूब से जुड़े छोटे से छोटे चीजों के बारे में बताने की कोशिश की है आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा हमे जरूर बताये ।

 

Frequently Asked Questions (FAQs)

 1 .  YouTube की खोज किसने की ?

YouTube की खोज किसने की जावेद करीम , स्टीव चेन , चाड हर्ले ने की है।

 

2. यूट्यूब में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं?

यूट्यूब में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर T-Series (187 M) हैं ।

 

3. वर्ल्ड में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं?

 वर्ल्ड में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर T-Series (187 M) हैं।

 

4. इंडिया में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं?

इंडिया में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर T-Series (187 M) हैं ।

 

5. T-Series का मालिक कौन है ?

 T-Series का गुलसन कुमार है

 

6. यूट्यूब का ऑफिस कहा है ?

 यूट्यूब का ऑफिस सैन ब्रूनो, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका है।

 

7. यूट्यूब का सीईओ कौन है ?

 यूट्यूब का सीईओ सुसान वोज्स्की 5 फरवरी 2014 से है ।

 

8 . यूट्यूब की स्थापना कब हुई थी ? 

यूट्यूब की स्थापना 14 फरवरी 2005 में हुई थी

 

9. यूट्यूब का मालिक कौन है ?

 यूट्यूब का मालिक वही होगा जो गूगल का मालिक है मतलब की लार्री पेज और सेरगे ब्रीन