दोस्तों आज का जो पोस्ट है वह सबसे अलग और एंटीक है क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसी चीजों के बारे में बताने वाला हूं जो हो सकता है कि सा आपने शायद ही ऐसा सुना होगा हां आज मैं आप लोगों को फोटो से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताने वाला हूं। 


गुगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए


आप लोग भी हैरान  हो गए ना आज के इस पोस्ट में , मैं आप लोगों को बताऊंगा कि आप photo selling online कर कैसे पैसा कमा सकते हैं और साथ ही साथ अगर आपने अट्रैक्टिव फोटो एडिटिंग सीख लिया तो कैसे फोटो एडिट कर पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए जानते है कि फोटो सेलिंग से पैसे कैसे कमाए (Photo editing se paise kaise kamaye)


कैप्ट्चा टाइपिंग कर पैसे कमाए


ऑनलाइन फोटो सेल कर पैसे कमाए (Online photo sale kar paise kaise kamaye )

कई सारे photo selling websites है जहां फोटो सेल कर सकते हैं और वहां से पैसे कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको किसी भी फोटो को अट्रैक्टिव, हाई रेजोल्यूशन और कॉपीराइट फ्री इमेजेस होने चाहिए तभी इसका आप उपयोग कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। photo selling sites मे रोजाना 200 K से भी ज्यादा फोटो अपलोड होते हैं और इनका खरीदी बिक्री चलता रहता है।

 

Instagram से पैसे कमाए

photo selling websites

अगर आप फोटो सेल कर पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको एक अच्छा फोटोग्राफर होना चाहिए और साथी साथ फोटो एडिटिंग के बारे में भी जानकारियां होनी चाहिए अगर आपको फोटो एडिटिंग नहीं आती तो आप ऑनलाइन फोटो एडिटिंग या फोटोग्राफी भी सीख सकते हैं और यह ज्यादा कॉस्टली भी नहीं रहता या हो सकता है आपको फ्री में ही है सीखने को मिल जाए।



फोटो एडिटिंग कर पैसे कैसे कमाए (Photo editing kar paise kaise kamaye )

यह तरीका भी पैसे कमाने के लिए अच्छा है अगर आपके में फोटो एडिटिंग का हुनर है तो आप फोटो एडिट कर रोजाना बहुत अच्छे से पैसे कमा सकते हैं। फोटो एडिटिंग के लिए आप अपने हिसाब से कोई भी सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं। 


फोटो सेलिंग के लिए आप feverr.com या अन्य वेबसाइट का उपयोग कर सकते है। साथ ही इसका दूसरा तरीका यह भी है कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अट्रैक्टिव फोटो एडिट कर शेयर करें और फोटो एडिट के लिए वहां पर ऑर्डर लेकर फोटो एडिट से पैसे कमा सकते हैं यह अभी के समय में एक अच्छा ऑप्शन है।


Online photo sale sites के नाम -

जैसे की मैंने बताया है कि बहुत सारे वेबसाइट ही जहां पर आप अपना फोटो को भेज सकते हो और फोटो सेल करके पैसा कमा सकते हो, तो चलिए जानते हैं कि उन वेबसाइट के क्या नाम है जहां से आप फोटो भेज कर पैसे कमा सकते हैं।

  1. Adobe Stock Image
  2. Imagebazar
  3. Shutter Stock


इन photo selling sites में रजिस्ट्रेशन कर वहां कौन बना करके अपना फोटो को बेंच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 



Free photo editing sites में अकाउंट कैसे बनाएं-
Photo editing website में अकाउंट बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा आप पूछी स्टेप्स में यहां अकाउंट बना सकते हैं और फोटो सेंड कर सकते हैं अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न चीजों की आवश्यकता होगी और अकाउंट बना सकते हैं।

  1. Online photo selling sites में जाना है।
  2. Create account में क्लिक करना है।
  3. वहा अपना यूजर नेम, मोबाइल नंबर, email id आदि डालना है।
  4. Email verification कर अकाउंट बना ले।


निष्कर्ष -

आज के इस पोस्ट फोटो सेलिंग से पैसे कैसे कमाए (Photo editing se paise kaise kamaye) में हमने सीखा की फोटो एडिट से पैसा कैसे कमाए, फोटो सेल कर पैसा कैसे कमाए।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट कर जरूरत है साथ ही हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करना ना भूलें।