E commercial का क्षेत्र बढ़ते ही जा रहा है, जिससे लोगो को सुविधाएं और कमाई का जरिया भी मिला। यह बहुत अच्छी बात है की लोगो को नए नए कमाई के साधन मिल रहे है। और वे पैसा कमा रहे है।

इसी पहले हमने Shopify से पैसा कैसे कमाए के बारे में बताया था। आज के इस पोस्ट में हम Shopify dropshiping या Shopify dropshipment के बारे में जानेंगे। आज के इस पोस्ट में Shopify से ड्रॉपशिपिंग बिज़नस कैसे करे (shopify se dropshipping business kaise kare ) के बारे में जानेंगे। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते है की ड्रॉपशिपिंग कैसे कर सकते है।  


शॉपीफाई से ड्रॉपशिपिंग बिज़नस कैसे करे (shopify se dropshipping business kaise kare )


Shopify के बारे में बताया था की यह एक E Commercial websites है जहा से अपना ऑनलाइन स्टोर खोलने के लिए इसका उपयोग कर सकते है। यहां पर आसानी से अपना वेबसाइट्स डिजाइन कर सकते है क्योंकि इसमें इसका एप स्टोर है जहा से एप स्टॉल कर बड़े सरलता से थीम डिजाइन कर सकते है। 
 
 
shopify se dropshipping business kaise kare


और Shopify में वेबसाइट बनाकर यहां से अपना प्रोडक्ट सेल कर सकते है। दूसरी मैं ये भी बताना चाहूगा की आप साधारण तरीके से भी वेबसाइट बना सकते हैं और उसमे प्रोडक्ट सेल कर सकते है। लेकिन यह थोड़ा ज्यादा कठिन है। क्योंकि उसके लिए आपको बहुत सारे चीजों सीखना और खरीदना पड़ेगा। जबकि Shopify से करते है तो आपको ऐसा करना नही पड़ेगा। शोपिफाई से ये सब थोड़ा आसान है।

Shopify में थीम कैसे सेट करे-
 
Shopify में थीम डिजाइन करने के लिए Shopify के ऐप स्टोर में आपको Uberlo एप को स्टॉल करना पड़ेगा इसके बाद थीम में जाकर इसे अपने अनुसार कस्टमाइज करना है। आपको जैसा भी अपने वेबसाइट को क्यूटमाइज करना है उसके हिसाब से कर सकते है । 

उसके बाद यहां पर डोमेन एड करना है। डोमेन आप फ्री वाला भी कर सकते है जिसमे Shopify का एक्सटेंशन होगा। और अगर आप चाहते है कि इसे अपग्रेड करना है और वहा पर अपना वेबसाइट (डोमेन नाम ) कस्टम कर सकते है , अपना वेबसाइट कैसे बनाये। 
 

Shopify में प्रोडक्ट कैसे जोड़े -
 
यहां प्रोडक्ट जोड़ने के लिए आपको ali Express में अकाउंट बनाना पड़ेगा। जो की फ्री है। उसके बाद वहा से अपने वेबसाइट में सभी प्रोडक्ट को शेयर कर सकते है। Ali Express का एक्सटेंशन भी है जो की प्रोडक्ट जोड़ने के लिए बहुत अच्छा है। 
 

इस तरीके से आप कोई भी प्रोडक्ट अपने वेबसाइट में जोड़ सकते है। और उसका मार्केटिंग कर अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है। 
 
 
यहाँ पर एक और चीज आता है जिसे ड्रॉपशिपिंग कहते है , जैसे यहाँ पर प्रोडक्ट ali express से लेरहे थे , न की हमारे पास खुद का कोई गोडाउन था। दूसरे शब्दों में बोल सकते है कि किसी जब सामान का आर्डर मिलता है तो उसकी पूर्ति स्वयं न करके दुसरो से उस मॉल की पूर्ति करवाने को हम ड्राप शिपिंग बोल सकते है। 
 
 
ड्रॉपशिपिंग से इसप्रकार भी पैसे कमा सकते हैं जैसे मैं किसी प्रोडक्ट का आर्डर Rs. 500 में लिया हूँ , और अपने वेंडर से उसी प्रोडक्ट को Rs. 350 में डिलीवरी करवा रहा हूँ और Rs. 150 का मुनाफा कमाता हूँ। 
 
 
Product के लिए रिव्यु कहा से जोड़े -
 
प्रोडक्ट की सेल के लिए उसका रिव्यु होना बहुत ज़रूरी हैक्योंकि लोग कोई भी प्रोडक्ट खरीदने के सबसे पहले उस प्रोडक्ट का रिव्यु देखते है , उसके बाद ही वह प्रोडक्ट खरीदते है , तो अपने वेबसाइट में रिव्यु ऐड  लिए ( लूक्स ) Loox करके के अप्प है जो शॉपफाई के एप्प स्टोर में आसानी से मिल जायेगा। 
 
 
वहा से loox को इनस्टॉल  कर सकते है और अली एक्सप्रेस में बता रहे प्रोडक्ट में जो रिव्यु होगा उसे अपने वेबसाइट में अपलोड कर सकते है। 
 

अपने प्रोडक्ट  कैसे बढ़ाये -

प्रोडक्ट की सेल बढाने के लिए सबसे ज़रूरी है कि उस वेबसाइट में ट्रैफिक अच्छी रही तभी सेल होगा , बिना ट्रैफिक के सेल बढ़ाना संभव ही नहीं है , इसके लिए दूसरा तरीका ये है कि अपने प्रोडक्ट और वेबसाइट को प्रमोशन करे , अब  लोग सोचते है कि इसे कैसे प्रमोशन करे या इससे तो बहुत खर्चा आये तो ये सोचकर बिज़नेस  होने का कोई चांस  ही नहीं है। 
 
 
अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए सोशल मीडिया , फेसबुक , यूट्यूब , गूगल आदि का सहारा ले और अपने प्रोडक्ट और वेबसाइट को प्रमोट कर अधिक सेल करे।
 
 

 निष्कर्ष -

आज के इस पोस्ट में हमने जाना है की Shopify से ड्रॉपशिपिंग बिज़नस कैसे करे (shopify se dropshipping business kaise kare ) । साथ ही shopify के बारे  जाना है। अंत में मैं बस इतना कहूंगा की कभी कभी थोड़ा  बहुत समय देखर मैं shopify से लाखो रूपए कमा  लूंगा करके सोंचा होगा तो आप shopify से दूर ही रहे।  इसके लिए आपको रोज 2 - 3 घंटा देना पड़ेगा। 

तभी आप सफ़ल होंगे और पैसा कमाएंगे , वैसे आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को शेयर ज़रूर करे , और  अकाउंट को फॉलो करना ना भूले।