Google का बहुत सारे सर्विस है जो फ्री है। ऐसे ऐसे सर्विस है जिनके बारे में बहुत लोग जानते ही नहीं है। जैसे गूगल की सबसे प्रचलित सर्विस Gmail एक फ्री में मिलने वाली गूगल की सर्विस है,जिसे Google mail या Email (Electronic Mail) भी कहा जाता है, Gmail या Email सभी स्मार्टफोन के लिए ज़रूरी ही है। Gmail ID के बिना मोबाइल के बहुत सारे Feature को उपयोग ही नहीं किया जा सकता है। आज हम गूगल अकाउंट बनाना है इस पर स्टेप बाय स्टेप जानकारी देंगे।

जब तक Gmail Account को मोबाइल मे Gmail login या Gmail Sign in नहीं होगा इसके feature का उपयोग नहीं किया जा सकता तो आज स्मार्टफोन मे गूगल अकाउंट कैसे बनाए और गूगल के फीचर्स क्या क्या है?( google account kaise banaya jata hai)  के बारे में Step by step जानेंगे की Google account banaye । ऐसे ही गूगल से मिलने वाले बहुत सारे फीचर्स है जिसके बारे में बहुत लोगो की कुछ पता है नही है। तो आज इस पोस्ट में गूगल से मिलने वाले सर्विस या Google के फीचर्स के बारे में भी जानेंगे।


स्मार्टफोन मे Google Account कैसे बनाए?

mobile-se-google-account-banaye-all-in-1

 

स्मार्टफोन मे google Account कैसे बनाना है इसे step by step जानेंगे कि कैसे इसमें Account create किया जाता है तथा आपकी account की सुरक्षा के लिए Two stap verification को भी मैं on करके बताऊंगा। तो चलिए जानते है कि गूगल अकाउंट कैसे बनाया जाय -

पहला तरीका -
  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में देखे कि कोनसा ब्राउज़र है, उसे open करना है, और उसमे google.com को search करना है। 
  2. यहां से दो तरीके है जिनसे गूगल अकाउंट बनाया जा सकता है पहला तो google.com search करने के बाद राइट साइट टॉप मे 9 डॉट (मेनू आइकन) दिख रहा होगा उसमे Gmail को क्लिक करना है दूसरा आप गूगल में gmail.com मे search करके भी जा सकते है।
  3. यहां create new account में जाना है। अगर आपका कोई और account पहले से लॉगिन है तो यह वो भी दिखेगा। उस स्थिती में वहा पर Use another को क्लिक करेंगे तब वहा Create a new google account आयेगा।
  4. इसके बाद दो ऑप्शन आयेगा My self और To manage my business। यहां स्वयं के लिए google Account बना रहे है तो my self को सलेक्ट करेंगे।
  5. अब आपका account activation form open हो जाएगा जहा अपना पर्सनल डिटेल भरना है, जैसे -
  6. first name, 
  7. last name, 
  8. User name (नए Google account का यूजर Name )
  9. जो Password रखना है उसे दो बार डालना है, फिर Next मे क्लिक करना है।
  10. Country में India को सलेक्ट करना है और अपना मोबाइल नंबर डाले। उसमे OPT आयेगा उसे डाले।
  11. अब लगभग आपका Google Account creation पूरा हो गया है। इस पृष्ठ मे अपना gender, date of birth डाले। और next में क्लिक करे। आपका Google Account या Gmail account बनकर तैयार हो गया। गूगल के तरफ से आपको एक मेल आयेगा कि आपका अकाउंट बन गया है।

दूसरा तरीका -
  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से Gmail App को ओपन करना है।
  2. यहां भी आपको create a new account दिखेगा उसे क्लिक करना है। 
  3. उसके बाद ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

इस तरीके से स्मार्टफोन से google मे account बना सकते है। यही प्रोसेस Jiophone के लिए भी है। Jiophone से गूगल अकाउंट बना सकते है।

 

Google के फीचर्स -

Google बहुत सारे feature से भरपूर है उसके कुछ फीचर निम्न है

Gmail -

Gmail Account, Google के द्वारा दिया गया फ्री सर्विस है जिससे Email और अन्य फीचर्स मे जिसका उपयोग होता है। Gmail 1 अप्रैल 2004 को लांच हुआ है। Gmail feature को मोबाइल, कंप्यूटर, टेबलेट मे उपयोग कर सकते है तथा यह android, iOS, windows मे सपोर्टिंग करता है। Gmail का उपयोग प्रायः सभी जगह जैसे office, company, colleges, Bussiness etc में होता है, यह बहुत सारे feature से परिपूर्ण है। Gmail free मे Email भेजने और प्राप्त कर सकते है। 

Email के रूप में इसका बहुत जगह उपयोग होता है जिसमे फ्री में 30 GB mail में स्पेस मिलता है उपयोग के आधार मे इसे और भी बढ़ा सकते है। Gmail में attachment भी भेजने की सुविधा है। साथ ही इसमें Recycle bin भी है जिससे डिलीट किया हुआ मेल को 30 से पहले रिकवर कर सकते है।

google-ke-feature


Google Drive -

Google Drive , Google से मिलने वाला फ्री सर्विस है जहा folder बनाकर अपना पर्सनल data रख सकते है, Data के रूप में आप इसमें Music, videos , doccuments, files, softwares, images आदि रख सकते है। Google Drive में 30 GB तक स्पेस रहता है , जिसे Google protect करता है। जब तक को इसेे लॉगिन नहीं किया जाएगा तब तक उसमे रखे डाटा को नहीं देखा या खोजा जा सकता है।

Google Drive में भी Recyclebin की सुविधा हैं यहां से भी आप डिलीट हुआ फाइल्स को 30 दिन के अंदर में रिकवर कर सकते है।


Google meet -

यह Google द्वारा विकसित किया गया सर्विस है जो वेब मीटिंग या वेबिनार के लिए video conferencing का सबसे अच्छा जरिया है। 

Lockdown में यह पढ़ाई और webinar के लिए बहुत उपयोग हुआ है। यह ऑनलाइन ट्रेनिंग देने के लिए बहुत अच्छी सुविधा है।


Google Contact-

यह Google की वह सर्विस है जो contact को ऑनलाइन Gmail में save करने की सुविधा प्रदान करता है। जिस Email में contact save होगा उसे Google Signup होते ही Contact list मे सभी नंबर दिख जाएगा। 

जब नए मोबाइल में अपना Google Account login करते है तो उसमे सभी कांटेक्ट नंबर को आसान से निकाला जा सकता है।


YouTube -

YouTube में बहुत लोग अपना समय व्यतीत करते है यह भी Google का ही फीचर्स मे से एक है।जिसे लोगो ने इतना पसंद किया है। यह फ्री और paid दोनो में उपलब्ध है । जिसमे movie, video, serial, status songs, Comedy, Learning और मनोरंजन के बहुत सारे चीजे सामिल है। 

साथ ही Youtube पैसा कमाने के लिए भी जाने जाता है। आप भी YouTube से पैसा कमा सकते है।


Blogger -

Blogger Google की एक ऐसी सर्विस है तो फ्री में domain provide करती है, यहां से अपना वेबसाइट बना कर उसमे पोस्ट डाल सकते है।

Blogger को मोबाइल , कंप्यूटर और टेबलेट से भी operate किया जा सकता है।

ब्लोगर में अपना फ्री का डोमेन उपयोग कर सकते है और चाहे तो कस्टम डोमेन भी जोड़ सकते है। 


Google photos -

Google की इस फीचर से अपने photos को दोबारा प्राप्त किया जा सकता है। इस फीचर से Google photos को synchronize कर अपने मोबाइल के सभी photos को google photos में backup लिया जा सकता है।

एक बार synchronize करने के बात यह स्वत: backup ले लेता और photos को Google image या google photos में update कर लेता है।


Keep Note - 

Google note में कुछ भी नोट कर सकते है। इसमें कुछ ज़रूरी नोट बना सकते है, जिसे बोलकर ( वॉइस Reorganization) से भी किया जा सकता है। इसमें images को भी जोड़ सकते है।

Google keep notes को आकर्षित बनाने के लिए इसे colorful text के साथ उपयोग किया जा सकता है। साथ ही जब इसे किसी को भेजना चाहते है तो भी इस आसानी से शेयर किया जा सकता है।


Playstore -

Google playstore के बारे में तो बताना नहीं पड़ेगा क्योंकि जितने भी smartphone वाले है कुछ भी मोबाइल मे इंस्टॉल करना रहेगा तो उसे playstore से ही करना है। Playstore मे दो तरह के application होते है एक free और दूसरा paid। Free वाले को तो आसानी से install करके उपयोग कर सकते है लेकिन paid वाले के लिए उसे खरीदना पड़ेगा।

Google playstore से जितने भी मोबाईल एप को इंस्टॉल कर सकते है साथ ही यहां से Books और Movies भी डाउनलोड कर सकते है। ये भी free और paid में उपलब्ध है।


Google Map -

Google map यात्रा या कहीं आने जाने के लिए रास्ता देखने के लिए गूगल की बहुत अच्छा फीचर है। इसे ना केवल computer में उपयोग किया जा सकता है अपितु इसे मोबाइल और टेबलेट मे भी उपयोग किया जा सकता है।

Google map किसी जगह को ढूंढने में भी कारगर साबित हुआ है। इससे अपने आसपास मे बैंक, Atm, restorent, hospital, petrol pump mandir आदि को ढूंढने में मदद करता है। इसे playstore से इंटॉल कर उपयोग कर सकते है।

Google map से किसी जगह तक पहुंचने के लिए Direction का 3D में उपयोग किया जा सकता है।


Google Translate -

Google translate एक ऐसी सर्विस है जिससे एक भाषा से दूसरे भाषा में परिवर्तित करने के लिए उपयोग होता है। Google translate में विश्व के प्रमुख भाषाओं से अपने भाषा में translate कर सकते है।

इसे ऑनलाइन उपयोग कर सकते है। Google translate की इस फीचर से दूसरे भाषा में लिखे विचारो को जानने में बहुत आसानी हुई।


Google ads -

इसे Google adsense , और Google adwords के नाम से भी जाना जाता है। जिसका उपयोग ads लगाने के लिए होता है। इस फीचर का उपयोग ब्लॉगर और यूट्यूबर करते है। जिससे कि वे पैसा काम सके।

Google adwords से पैसा कमाया जाता है। जिसे Google select करती है और उसके वेबसाइट या पोस्ट मे Ads लगा कर पैसा कमाने का मौका प्रदान करती है ।


साथ ही google ads का उपयोग बुसिनेसमैन या जो अपना प्रोडक्ट को प्रोमोट करना चाहते है वो भी गूगल एड्स के जरिया अपना एड्स लगाते है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक उनका प्रोडक्ट पहुंचे।


Google Docs, sheets aur Slides (Prentation)

Google की इस सर्विस से google में Ms Word, Excel और पावर प्वाइंट का उपयोग कर सकते है। इनमे कुछ Sample Templates पहले से ही बने होते है जिन्हे केवल Edit कर उपयोग के सकते है।

और यदि पूरा नया बनाना चाहते है तो भी बना सकते है। इसे किसी को भेजना हो या डाउनलोड करना हो या प्रिंट निकालना है आराम से कर सकते है।


Duo -

यह भी Google के feature में से एक है जो free मे वीडियो कॉल की सुविधा प्रदान करती है इसमें सिर्फ आपका data charge लगेगा। इसमें वीडियो क्वालिटी मोबाइल के कैमरे और नेट स्पीड के आधार पर होगा। साथ ही यह विदेशों में रहने वाले लोगो के लिए बहुत ही अच्छा है उन्हे वीडियो कॉल में बात कर सकते है वो भी केवल data charge में।

Google Duo से इंटरनेशनल वीडियो कॉल भी फ्री में कर सकते है। 


Google Chrome- 

क्रोम भी गूगल का ही फीचर में से एक है। यह एक अच्छा और बहुत ज्यादा उपयोग होने वाला browser है। जो Computer, mobile और tablet में उपयोग किया जा सकता है । इसमें कई सारे search engine support लेता है। जैसे - Google, Bing , yahoo , duckduckgo, icosia आदि। अगर आप इनके अलावा किसी और Search Engine का उपयोग करना चाहते है तो सीधा उसके URL से भी इस वेबसाइट का उपयोग कर सकते है। 

Chrome से आपने हालही में कोनसा सर्च किया है या ब्राउजर की History से क्या क्या सर्च किए गए है यह देख सकते है। साथ ही Download की इस search Engine से क्या क्या Download किया है और जो डाउनलोड हो रहा है उसका क्या स्थिति है उसे भी पता कर सकते है। Bookmark करने की भी सुविधा है जिससे किसी वेबसाइट पेज को बुकमार्क में सेव कर सकते है जिसे उस बुकमार्क को क्लिक करने से उसी पेज मे आप पहुंच जायेंगे।

निष्कर्ष :

आपको हमारा यह स्मार्टफोन मे गूगल अकाउंट कैसे बनाए और गूगल के फीचर्स क्या क्या है? कैसा लगा हम ज़रूर बताएं। साथ ही इसे आपने दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर करे