अभी के समय में गूगल एक बहुत बड़ा सर्च इंजन और सर्विस प्रोवाइडर है। गूगल की बात करे तो यह वर्ल्ड में रैंक 1 में है। कुछ लोगों के कहने पर आज हम इस पोस्ट में Google की मदद से हम घर बैठे कुछ पैसे कमा सकते हैं के बारे में बताऊंगा।  

क्या आपको पता था कि गूगल से पैसा कैसे कमाए अगर हां तो कमेंट कर जरूर बताएं। गूगल के कुछ सर्विस है जो एक दम फ्री है वहा आपको थोड़ा मेहनत करना पड़ेगा और आप वहा से पैसा कमा सकते है। बहुत लोग है जो घर बैठे पैसा कमा रहे है। 


Google की मदद से हम घर बैठे कुछ पैसे कमा सकते हैं 

Google के कुछ सर्विस है जहा काम कर कोई भी पैसा कमा सकता है, और ऐसे बहुत से लोग है जो आज के समय में पूरी अर्निंग गूगल के उन्हीं प्लेटफार्म से कर रहे है। तो उन्ही प्लेटफार्म के बारे में आज हम जानेंगे। और आपको उसमे कैसे काम करना है उसके बारे में भी बताएंगे। 
 
google se paisa kaise kamaye



ब्लॉगर.कॉम -

ब्लॉगर भी गूगल का ही प्लेटफार्म है, जहा से लोग ब्लॉग पोस्ट लिखते है और उसे पब्लिश करते है , उसके लिए सबसे पहले एक डोमेन की जरूरत पड़ती है ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाए फिर उसे अपने ब्लॉगर अकाउंट लिंक करे और उसके बाद उसमे पोस्ट लिखकर जब वहा ट्रैफिक आना स्टार्ट हो जाएगा तब आपका अर्निंग चालू होगा। 

ये मत सोचे की गूगल से कितना पैसे कमाए जा सकते है। आपने ये सोचना है की गूगल से में और कितना ज्यादा पैसे कमाऊ। यह सब आपके ऊपर निर्भर करता है। जितना काम करेंगे उतना ही कमाई होगा। ब्लॉगर के डाटा विश्लेषण करने के लिए आप गूगल सर्च कंसोल और गूगल एनालिटिक्स का उपयोग कर सकते है।

यूट्यूब -

यूट्यूब का उपयोग सभी करते है लेकिन यह आप सोचकर हैरान रह जाएंगे की इसे आप इंदजा नही लागा सकते है की इससे कितना पैसा कमा सकते है। आपने देखा होगा की यूट्यूब में एक चैनल बनता है वहा एक चैनल बनाना पड़ेगा । यूट्यूब चैनल बनाकर उसमें वीडियो अपलोड करना है।

वीडियो स्वयं का बनाया हुआ होना चाहिए और उसमे कोई भी copyright कंटेंट नही होना चाहिए। जब इसमें अच्छा ट्रैफिक आ जायेगा तो आपकी यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाएगा और आपकी कमाई चालू हो जाएगी। अपना यूट्यूब चैनल बनाएयूट्यूब के डाटा एनालाइज करने के लिए यूट्यूब स्टूडियो है जहा से इसके सारे डाटा की विश्लेषण कर सकते है।


Google Adword / Adsense

गूगल एडवर्ड , गूगल का ही प्लेटफार्म है जहा से कोई भी एडवरटाइजमेंट को अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं इसके लिए आपको गूगल एडवर्ड से अप्रूवल लेना पड़ेगा और जब आपका वेबसाइट या यूट्यूब चैनल उसकी पॉलिसी के अंडर में आ जाएगा तब आपका वेबसाइट या यूट्यूब चैनल में गूगल का एडवर्टाइजमेंट आना चालू हो जाएगा। गूगल एडसेंस अप्रूवल ट्रिक।

इस तरीके से गूगल एडवर्ड्स से अपने यूट्यूब चैनल और वेबसाइट को मोनेटाइज कर पैसा कमा सकते हैं।



निष्कर्ष 
आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि google की मदद से हम घर बैठे कुछ पैसा कमा सकते हैं इसके बारे में जानकारी आप लोगों को दी है, साथ ही गूगल से पैसा कैसे कमाएं इसके बारे में भी बताएं है और आज अपने सिखा की ब्लॉगर,  youtube और google एडवर्ड पैसे कमाएं।

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको धैर्य रखना पड़ेगा और इस पर निरंतर काम करना पड़ेगा अभी जाकर आपको सफलता मिलेगी।