आपने Google Search Console के बारे में सुना ही होगा। यह गूगल का बहुत अच्छा सर्विस है। जिसे ब्लॉगर अपने वेबसाइट को इसमें जोड़कर इसके फीचर्स का उपयोग कर सकते है। इस पोस्ट मे हम Google Search Console क्या है (google search console kya hai) और इसे कैसे सेट करे इसके बारे में जानेंगे। तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े । और अपने वेबसाईट को search console से लिंक करे। 

गूगल सर्च कंसोल क्या है? (
google search console kya hai)

Google search console, Google का ही फ्री सर्विस है जो किसी पोस्ट को गूगल में index करता है  जैसे किसी पोस्ट को गूगल में index हुआ है कि नही इसकी स्थिति का जांच करते है। और index होने में आने वाली समस्याओं को भी सुलझाते है। May 2015 तक Google search console को Google Webmaster Tool के नाम से जाना जाता था 2018 में इसे Google Search Console के नाम से जानने लगे। Google Webmaster Tool में Post index हो रहा है कि नही इसकी जांच कर, इंडेक्स होने में आने वाली समस्या को भी बताता है। दूर कर Post Indexing कर सकते है
 
google search console kya hai


साथ ही Google Search Console में आपके पोस्ट में कितने Click, impression आ रहे है वो भी date और पोस्ट के साथ इसकी भी जानकारी देता है। 

Google Search Console का उपयोग क्यों करे

ब्लॉगर को Google Webmaster Tool या Google Search Console का उपयोग करना ही पड़ेगा। चाहे आप वेबसाइट ब्लॉगर या वर्डप्रेस । जब तक इसका उपयोग नहीं करेंगे तब तक यह google में Index नही होगा। Google Search Console के उपयोग -
  1. इसके बिना Google में submission नही मिलता।
  2. बिना google search console के उपयोग किए गूगल को आपके वेबसाइट के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है।
  3. Google search console में sitemap होता है जिससे आपके पोस्ट के बारे में गूगल को जानकारी होती है।
  4. Search console का उपयोग करने के बाद ही आपका पोस्ट index होगा।
  5. यहां से ही index संबंधित समस्या की जानकारी होगी।
  6. आपके पोस्ट में कितने Click और Impression आए है उसकी जानकारी।
  7. वेबसाइट में अन्य समस्या की जानकारी।

गूगल सर्च कंसोल में वेबसाइट को कैसे सबमिट करे? (Google search console me website ko kaise submit kare?) 

चलिए जानते है की अपने वेबसाइट में कैसे इसे लिंक करे। लेकिन सबसे पहले उस मेल id से login कर लीजिए जिससे आपका ब्लाग है। इसमें ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनो के लिए काई google Search Console से लिंक करना है स्टेप बाई स्टेप बतायेगे
  1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम को ओपन करना है।
  2. ब्राउजर के सर्च बार में Google Search Console search करना है। और इसके official website को ओपन करना है।
  3. यहां start Now में क्लिक करना है।
  4. Url Profix वाले tab में अपने वेबसाइट का URL को पेस्ट करना है और Continue में click करे।
  5. अब इसे Verify करने के लिए HTML tags में click कर वहा के कोड को कॉपी करे।
  6. अब जिनका वेबसाइट ब्लॉगर में है उन्हे अपने ब्लॉगर में जाकर menu tab में से थीम में जाना है और HTML को Edit करना है जो कोड कॉपी किए थे उसे यहा Head के निचे में पेस्ट करना है। और सेव करे और search console में आकर verify में क्लिक कर done कर दे।
  7. अब WordPress वाले अपने Dashboard के Appearance में जाकर Theme editor में जाना है और Head find कर वह code उसके निचे पेस्ट कर update now में क्लिक करे। और search console में आकर verify में क्लिक कर done कर दे।
Keyword Stuffing किसे कहते है और इसके नुकसान क्या है
अब आपका वेबसाइट की property Google Search Console में add हो चुकी है। जैसे जैसे क्लिक और इंप्रेशन पड़ेंगे परफॉर्मेंस में दिखती जाएंगी।

निष्कर्ष -

दोस्तो आज हमने गूगल के एक अच्छी सर्विस Google Search Console के बारे में जाना है। और Google Search Console क्या है (google search console kya hai) और इसे कैसे सेट करे। इनके बारे में आपको जानकारी दी है। आपको हमारा पोस्ट कैसे लगा हमे कमेंट कर ज़रूर बताये और साथ ही इसे शेयर करना भी न भूले ।