कई बार ब्लॉगर कुछ गलतियां करते हैं जो अपने होमपेज में क्या-क्या रखना चाहिए इस पर ज्यादा फोकस नहीं कर पाते हैं जिनसे उनका ब्लॉग ज्यादा attractive नहीं लग पाता ।ब्लॉगर के लिए आज हम एक अच्छा टॉपिक लेकर आए हैं।  
 
जिससे आपको यह पता चलेगा कि अपने ब्लॉग के होम पेज में कौन-कौन से जरूरी चीजों का होना चाहिए, जिससे विजिटर को जरूरी चीजें मिल पाए और आपके वेबसाइट पर उसको यकीन हो सके।

यही सब चीजों को देखते हुए हमने इस पोस्ट को लिखा है जिसमें एडसेंस अप्रूवल के लिए वेबसाइट की सेटिंग कैसे करे इस पर हमने रिसर्च किया और इस पोस्ट को लिखा है तो चलिए जानते हैं कि ब्लॉग का होम पेज में क्या क्या होना चाहिए

ब्लॉक का होम पेज क्या होता है।

ब्लॉक का होम पेज से आशय है कि blog या वेबसाइट का वह मुख्य पेज जहां पर सभी पोस्ट व उस वेबसाइट की समस्त चीजें श्रृंखलाबद्ध रूप से किसी वेबसाइट के होम पेज पर ही होती है। वेबसाइट का होम पेज दिखने में अच्छा होना चाहिए जिससे इस वेबसाइट में ट्राफिक बढे।

होम पेज में ना केवल पोस्ट ही होते हैं बल्कि वेबसाइट से संबंधित और भी महत्वपूर्ण चीजें वेबसाइट के होम पेज पर ही मिलेगी जिसकी जानकारी आपको आगे दी जाएगी। 
BLOG KE HOME PAGE ME KYA KYA HONA CHAHIYE

 

बड़े बड़े जितने भी वेबसाइट है उनमें किसी भी वेबसाइट का थीम या बैकग्राउंड भड़कीला नहीं होता अर्थात दिखने में एकदम सादा व सरल होता है, मेरा पर्सनल सुझाव यह है कि आप अपने वेबसाइट का थीम सफेद रंग में रखे।

वेबसाइट के होम पेज मे किन किन चीजों का होना आवश्यक है -

होम पेज वेबसाइट का सबसे जरूरी पेज होता है, कोई भी विजिटर जब सबसे पहले आता है तो वह वेबसाइट की थीम्स और बैकग्राउंड और कस्टमाइजेशन को देखता है। चलिए जानते है और क्या क्या प्वाइंट का होम पेज मे होना जरूरी है।

Home menu - सभी वेबसाइट में होम बटन होता ही है अगर आपके वेबसाइट में होम बटन नहीं है तो जल्दी से इसे क्रिएट कर वाले।

Website logo - वेबसाइट में अपना लोगो जरूर दें क्योंकि यह दिखने में अच्छा और आपकी वेबसाइट की अलग से ही पहचान होती है। तो सभी को अपने वेबसाइट का एक अच्छा सा लोगो तैयार कर जरूर वेबसाइट में डालें।

Contact us - आपका वेबसाइट चाहे किसी भी niche में क्यों ना हो उसमें कांटेक्ट अस का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि कोई भी जब आपको कांटेक्ट करना चाहेगा तो कॉन्टेक्ट्स के द्वारा ही आपको वह संपर्क कर पाएगा। इसलिए अपने वेबसाइट पर Contact us का बटन जरूर दें

About - अपने वेबसाइट में सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट About होता है, जिसमें अपने वेबसाइट का भाषा, इस वेबसाइट का निर्माण कब हुआ, वेबसाइट के बारे में, अपने सोशल मीडिया के बारे में आदि का जानकारी दे। About का बटन ऐड करने से गूगल को आपके वेबसाइट पर ट्रस्ट होता है जिससे या रैंकिंग में और आपके वेबसाइट में भरोसा करने के लिए गूगल को आसानी होता है, इसलिए अब About का बटन अपने वेबसाइट में जरूर दें।

Disclaimer - अपने वेबसाइट में डिस्क्लेमर जरूर लगाए यह वेबसाइट के जरूरी है।
या आप चाहे तो इसे ऑनलाइन क्रिएट कर सकते है। कुछ वेबसाइट है जो फ्री में Disclaimer क्रिएट करती है।

Privacy Policy - Privacy Policy वेबसाइट में जरूरी है इसे अपने वेबसाइट में जरूर बनाए। 

Terms conditions - वेबसाइट की जरूरी कंटेंट में Terms conditions भी उनमें से एक है। इसे आवश्यक रूप से अपने वेबसाइट में लगाए।

Sitemap - इसे अपने वेबसाइट में ज़रूर लगाए क्योंकि sitemap के होने से ही गूगल को आपके वेबसाइट और उसमे होने वाले कंटेंट के बारे में पता चलता है और उस हिसाब से आपके पोस्ट को गूगल सर्च में दिखाता है।इस लिए अपने पोस्ट में Sitemap ज़रूर लगाए

इमेज - अपने पोस्ट में इमेज को जरूर लगाए इससे पोस्ट इंडेक्सिंग और रैंकिंग में सहायक होता है। साथ ही देखने में और समझने में भी आसानी होता है।

Copyright - अगर आप चाहते है कि आपके वेबसाइट के किसी भी चीज को कोई उपयोग न करे या उपयोग करने में आपके वेबसाइट को क्रेडिट से तो अपने वेबसाइट में अपने कंटेंट का copyright जरूर लें।

सोशल मीडिया - अभी के समय में सोशल मीडिया का बहुत बड़ा योगदान है, बहुत लोग ऐसे होते हैं जो सोशल मीडिया से एक अच्छी ट्राफिक जनरेट करते हैं। इसलिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे Facebook, गूगल + , लिंकडीन, instagram, Telegram, YouTube, अन्य आदि सभी सोशल मीडिया अकाउंट का लिंक अपने पोस्ट में आवश्यक रूप से दे।

Recently Post - अपने ब्लॉग के leyout से sidebar में recently Post को add करे जिससे विजिटर को जरूरत पड़ा  तो उन पोस्ट में भी क्लिक कर सकते है। यह बहुत अच्छा ऑप्शन है।

Internal linking - जब भी पोस्ट लिखते हो तो उनमें इंटरनल लिंकिंग ज़रूर करे। इंटरनल लिंकिंग से मतलब है की पोस्ट में आए अपने अन्य टॉपिक का अगर सामान्य रूप से उपयोग हो रहा होबतो उस शब्दो में hyperlink लगा के इंटरनल लिंकिंग कर सकते है।

निष्कर्ष -


इस पोस्ट मे हमने एडसेंस अप्रूवल के लिए वेबसाइट की सेटिंग कैसे करे के बारे में जाना है साथ ही अपने पोस्ट में About, Desclaimer , Privacy Policy , Contact Us , sitemap का होना क्यों जरूरी है इसके बारे में जानकारी मिली है। 

आपको यह पोस्ट कैसा लगा कॉमेंट कर हमे ज़रूर बताएं।