ब्लॉगर , यूट्यूबर , influencer या एफीलएट मार्केटर हो , सभी को एक सही keyword research tool की जरूरत पड़ती है। जिससे keyword research hindi किया जा सकें। Keyword tool में keyword के बारे में एक एक जानकारी मिलती है। हिंदी ब्लॉगर के लिए hindi keyword ढूंढना थोड़ा मुस्किल है और महंगा है। क्योंकि जब इसके बारे में जानकारी ही न हो तो कुछ भी नहीं कर सकते। और नए ब्लॉगर के लिए paid service लेना थोड़ा costly लगता है।

इसलिए हमने इस पोस्ट में hindi keyword research tool के बारे में बताएंगे जिससे hindi keyword और जिस भी भाषा में keyword रिसर्च करना चाहे तो इसकी मदद से कर सकते है। इस लिए हमने hindi keyword के लिए keyword tool पोस्ट लाए है। और उम्मीद है यह आपको जरूर पसंद आएगा।


कीवर्ड क्या है? (Keyword kya hai )

Keyword एक ऐसा शब्द या वाक्य है जिसका उपयोग करके ब्लॉग पोस्ट लिखा जाता है। और उस ब्लॉग पोस्ट में कीवर्ड का इस प्रकार उपयोग किया जाता है कि उस कीवर्ड को गूगल में सर्च करते है तो वही पोस्ट आता है।

दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि आप जब गूगल में hindi keyword के लिए keyword tool सर्च करते है तो इसी वाक्य को कीवर्ड कहते है। सभी कीवर्ड की अपनी अपनी खासियत, रैंकिंग या कंपीटिशन होता है। इतना ही नहीं keyword की search volume भी keyword tool से ही पता लगाया जाता है। 

बहुत लोग है जो keyword research tools का उपयोग करके blog keyword research करते है और high cpc keyword ढूंढते है लेकिन यह इतना फायदेमंद नहीं है।

Hindi blog ke liye keyword tool


क्योंकि blog keyword research के उपयोग करके ब्लॉगर high cpc keyword के साथ साथ high volume keyword होना बहुत जरूरी है । जिससे पोस्ट रैंकिंग की संभावना बढ़ जाए और ट्रैफिक भी ज्यादा आए। 

Keyword कितने प्रकार के होते है -

जब आप कीवर्ड रिसर्च के बारे में जान रहे हैं तो आपको कीवर्ड कितने प्रकार के होते हैं इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है तभी आप कीवर्ड रिसर्च टूल के बारे में आगे काम कर पाएंगे तो चलिए जानते हैं कि कीवर्ड कितने प्रकार के होते हैं।

1. Short tail keyword - ये ऐसे की वर्ड होते हैं जो दो से तीन शब्द के होते हैं इनमें कंपटीशन बहुत ज्यादा होता है साथ ही यह ब्लॉगर के लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं होता क्योंकि इनमें कंपटीशन ज्यादा होने के कारण कीवर्ड इंडेक्सिंग और कीवर्ड रैंकिंग में बहुत ज्यादा समस्या आती है और साथ ही या लंबे समय के लिए नहीं होता है।

Short tail कीवर्ड के उदाहरण -
Hindi blog, hindi keyword, पैसा कैसे कमाए।

2. Long tail Keyword - L Keyword उसे कहा जाता है जिसमें कम से कम 5 शब्द हो , या मुझसे ज्यादा शब्दों से मिलकर बना हो लोंग तैल कीवर्ड लंबे समय तक उपयोगी होते हैं तथा इनमें कम कंपटीशन होता है और पोस्ट इंडेक्सिंग और पोस्ट रैंकिंग की चांस ज्यादा रहता है।

Longtail Keyword के उदाहरण -
हिंदी ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करें, 2021 में ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए, अच्छी ब्लॉग पोस्ट लिखने के तरीके।
 

ब्लॉग में keyword कैसे और कहां कहां लगाना चाहिए -

अगर आपने अच्छे ट्रैफिक और CPC वाले blog keyword खोज लिया है तो बहुत जरूरी है की कीवर्ड को कहा लगाना है और कितना लगाना है। क्योंकि कम कीवर्ड लगाने से पोस्ट का SEO नही होगा और ज्यादा कीवर्ड लगाने से Keyword Stuffing हो जाएगा है गूगल उस पोस्ट को डिलीट कर देगा। तो ब्लॉगर के लिए जानना बहुत जरूरी है की कीवर्ड को कहा कहा और कितना लगाना है।

  1. Title में Blog keyword लगाए।
  2. Heading में अपना keyword लगाए।
  3. Subheading में अपना keyword लगाए
  4. Image के alt tag और title में keyword लगाए।
  5. पोस्ट description में कीवर्ड लगाए।
  6. Permalink या पोस्ट के URL में कीवर्ड लगाए।
  7. Post में keyword लगाए

नोट - Blog keyword placement के समय ध्यान देना है की जब किसी कीवर्ड को पोस्ट में लगाएंगे तो याद रखना है keyword 100 शब्दो में एक बार उपयोग हो। जैसे अगर आपने 1000 word में पोस्ट लिख रहे है तो पोस्ट में लगभग 10 बार ही अपने blog keyword का उपयोग करना है। 

Free keyword research कैसे करे -

जैसे अभी हमने कीवर्ड के बारे में बताया है लेकिन सभी के लिए एक समस्या ये आती है की free keyword research tools कहा से लाए क्योंकि की ये tools काफी महंगी होती है और नए ब्लॉगर के लिए इनमे इन्वेस्ट करना नही चाहते है। तो हम आपको free tool for keyword research के लिए बताएंगे। जिसे फ्री में कुछ हद तक hindi keyword research कर सकते है और एक high cpc keywords 2021 में प्राप्त कर सकते है। तो चलिए जानते है की कैसे आप free tool for keyword research कर पाए।

1. Ubbersugest - यह वेबसाइट ब्लॉगर के लिए ही है जो यूजर को अपने ब्लॉग से संबंधित कुछ भी समस्या और उसमे ट्रैफिक बढ़ाने के लिए उपयोग होता है। यह वेबसाइट paid service देता है लेकिन आप इसे फ्री में कुछ हद तक उपयोग कर सकते है और अपने वेबसाइट की ट्रैफिक या SEO से संबंधित एनालिसिस कर सकते है।

Ubbersugest से आप free keyword research tool की मदद से high cpc keyword खोज सकते है और उसमे कितना ट्रैफिक है , cpc, keyword difficulty, SEO difficulty आदि देख सकते है। Ubbersugest hindi keyword खोजने के लिए अच्छा साधन है।

2. गूगल कीवर्ड प्लानर - फ्री कीवर्ड रिसर्च करने के लिए google keyword planners सबसे बेस्ट tool है जहा से अनलिमिटेड कीवर्ड भाषा और देश के हिसाब से सर्च कर सकते है। यहां भी high cpc keyword research tools के जरिए keyword traffic , SEO difficulty, CPC , indexed keyword आदि के बारे में एनालिसिस कर सकते है।

गूगल कीवर्ड प्लानर की एक खास बात यह भी है कि इससे वेबसाइट के लिंक से चेक कर सकते है की उस वेबसाइट में कौन कौन सा कीवर्ड उपयोग हुआ है तथा किसी एक पोस्ट के URL से भी उसमे उपयोग होने वाले कीवर्ड के बारे में जाना जा सकता है 

3. Ahrefs - ahrefs.com एक ऐसा वेबसाइट है जिससे अपने website का फुल एनालिसिस कर सकते है। Ahrefs भी paid service है लेकिन आप इसे free में लिमिटेड टूल्स को उपयोग कर सकते है। Ahrefs से hindi keyword खोज सकते है। 

Ahrefs भी keyword tool के लिए बहुत उपयोगी वेबसाइट है। इसे भी बहुत बड़े बड़े ब्लॉगर उपयोग करते है। और high cpc keyword तथा high volume keyword research कर सकते है।

4. Hindi me - hindime.net Keyword generate करने के लिए बहुत अच्छा वेबसाइट है। जो की एक दम फ्री है। हिन्दीमे वेबसाइट एक बहुत अच्छा ब्लॉग वेबसाइट है। जिसकी DA , PA और Alexa rank बहुत अच्छी है। यह से एक साथ फ्री में बहुत वेबसाइट सारी कीवर्ड एक साथ जेनरेट कर सकते है। और अपने ब्लॉग में उपयोग कर सकते है। 

5. Google suggestion keywords - गूगल suggestion keywords या टॉपिक देता है। इसमें से टॉपिक और कीवर्ड दोनो के रूप में इसे उपयोग कर सकते है। ये गूगल द्वारा दिखाया गया कीवर्ड है इसका उपयोग कर ब्लॉग लिखेंगे तो गूगल ही इस ब्लॉग में ट्रैफिक भेजेगा।
Blog keyword research tools from google

5. Google trends - यह भी गूगल का सर्विस है जिससे गूगल में सबसे ज्यादा सर्च होने वाले टॉपिक या कीवर्ड को show  करता है , यहाँ से कोई भी यूजर यह देख सकता है की आज , कल या सात दिनों या कुछ महीना में सबसे ज्यादा गूगल पर क्या ट्रेंड कर रहा है इसके बारे में यहाँ से पता लगा सकते है। 
 
अगर hindi keyword research tool के लिए google trends को देखे तो यह भी बहुत अच्छा है क्योंकि इसमें कब , क्या सर्च किया जा रहा है सब देख सकते है। 


निष्कर्ष -

आज के इस पोस्ट में हमने सीखा है कि कीवर्ड क्या है और hindi keyword के लिए keyword tool के बारे में जाना है तथा keyword research tools के बारे में जाना है।