ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं और रही बात पैसे कमाने की तो पैसा कमाना एक कला है यह कला आपको सीखना पड़ेगा कि मैं कैसे पैसा कमा सकता हूं। आज तक मैंने बहुत सारे पैसे कमाने के तरीके बताए हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में जो बताने वाला हूं इन सब से अलग ही है।

आज जिस प्लेटफार्म के बारे में बात करने जा रहे हैं वह बहुत ही उपयोगी है इसे आप कई प्रकार से उपयोग कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि कोरा से पैसे कैसे कमाए (Quora se paise kaise kamaye ) 

कोरा क्या है (Quora kya hai)

कोरा एक question और answer plateform है जो की 50 से ज्यादा भाषाओं में सम्मिलित है। यह एक इंटरनेशनल प्लेटफार्म है। जहां पर हर महीने की ट्रैफिक की बात करे तो ऑर्गेनिक ट्राफिक ही लगभग 16 करोड़ है। इस वेबसाइट में प्रश्न पूछने और जवाब देने के लिए इस वेबसाइट का उपयोग होता है यह एक फोरम वेबसाइट है।
 
Qoura kya hai

 

कोरा को आप साधन के रूप में उपयोग करे और कोरा से पैसा कमा सकते हैं। उसके बारे में भी बताऊंगा लेकिन अगर आप इसके बारे में थोड़ा सोचेंगे तो आप पाएंगे की Quora से न केवल पैसे कमा सकते है बाकी और भी कुछ कर सकते है। जैसे इससे Advertisment, Traffic , Affiliate marketing आदि। आपको बस इसे कैसे उपयोग करना है वो मैं बताऊंगा।


कोरा से पैसे कैसे कमाए (Quora se paise kaise kamaye )


Quora से किस प्रकार से पैसे आप कमा सकते है हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे जिससे आप भी पैसा कमा सकते ।

Traffic conversation से पैसा कमाए -
जैसे की मैने बताया है की कोरा में हर महीने करोड़ों में ट्रैफिक आता है। और यह प्रश्न पूछने का प्लेटफार्म है। तो यहां पूछे गए प्रश्न पर पोस्ट लिखकर उसका जवाब दे साथ ही साथ अपने पोस्ट का लिंक भी दे ।

इसके बाद जो भी उस लिंक में क्लिक करें वह आपके पोस्ट में Redirect हो जाएगा। इस तरह से आप पैसा कमा सकते है और अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक भी बढ़ा सकते है। अपने वेबसाइट में ऑर्गेनिक ट्राफिक बढ़ा सकते है। जैसे जैसे Quora में आपका पोस्ट रैंक करेगा वैसे ही इन पोस्ट को गूगल को रीड करने में आसानी होगा।


Quora ads से पैसे कमाए -
Qoura का एक advertisment platform है जिससे आप अपने प्रोडक्ट का एड के रूप में advertisment या कैंपिजन बना कर एड रन करा सकते है और अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर अच्छे सेल कर सकते है।

यह तरीका बहुत अच्छा है जिससे अपने प्रोडक्ट सेल कर सके। और पैसा कमा सके।

कोरा से एफिलिएट मार्केटिंग कर पैसा कमाए -
कोरा में बहुत सारे प्लेटफार्म है जहा पर बहुत सारे मेंबर्स भी है वहा पर अपने प्रोडक्ट से संबंधित पोस्ट बना कर उसका एफीलिएट मार्केटिंग कर सकते है। और मेरा 100% दावा है की आपको सफलता ज़रूर है।

इस तरीके से कोरा से affiliate marketing कर सकते है।


Quora में अकाउंट कैसे बनाए 

कोरा में अकाउंट बनाने के लिए आपको मेल आईडी की जरूरत पड़ेगी अगर आपके पास ईमेल या गूगल अकाउंट नहीं है तो कुछ सिंपल स्टेप में मोबाइल से गूगल अकाउंट बनाए

  1. कोरा में अकाउंट बनाने के लिए आपको quora.com में जाना है।
  2. वहां Create account में क्लिक करना है।
  3. अपना email id चुनना है।
  4. और फिर जीमेल में आए कन्फर्मेशन लिंक को क्लिक करना है। 

इतना करते ही आपका Quora में अकाउंट बन जायेगा बाकी आपका नाम मेल आईडी से ले लेगा। प्रोफाइल में जाकर अपना पर्सनल सेटिंग कर सकते है।

निष्कर्ष -

आज के इस पोस्ट में हमने सीखा की कोरा से पैसे कैसे कमाए (Quora se paise kaise kamaye) और इसमें अकाउंट कैसे बनाए इसके बारे में भी आपको जानकारी दी है।

आपको हमारा post कैसा लगा हमे ज़रूर बताएं और साथ ही हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करना न भूले।