आज के इस पोस्ट में हम ईबुक या कैंडल बुक के बारे में जानने वाले हैं, क्या आपको पता है कि ई बुक सेल कर आप कितना पैसा कमा सकते हैं अगर मैं बता दूं तो आप कहेंगे कि भाई क्या मजाक कर रहे हैं लेकिन यह सही है। 
 


ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए लोग बहुत सारे पैंतरे आजमा रहे हैं और वह काम भी कर रहे हैं लोग ऑनलाइन बहुत ही अच्छे पैसे कमा रहे हैं और आप यकीन नहीं करेंगे कि वह किसी दूसरे जगह पर काम करने से तो बेहतर ही है। क्योंकि ऑनलाइन काम करने से जो लाभ होगा वह आपको ही मिलेगा।


आज के इस पोस्ट में ई बुक कैसे बना सकते हैं, ईबुक कैसे सेल कर सकते हैं और ई बुक से पैसा कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में इस पोस्ट में बताएंगे तो चलिए बिना समय गवाएं जानते हैं कि ईबुक से पैसा कैसे कमाए (ebook se Paisa kaise kamaye)

ईबुक क्या होता है (ebook kya hota hai)

ई बुक दो शब्दों से मिलकर बनाया है ईं + बुक = ईबुक। जिसमें ई = इलेक्ट्रिक से तात्पर्य है कि इसे मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट आदि से खोलकर पढ़ सकते हैं बाकी किताबों की तरह हाथ से पकड़ कर नहीं पढ़ सकते हैं इसे ही बुक कहते हैं। e-book को कैंडल बुक भी कहा जाता है।
 
Ebook सेल कर पैसे कमाए

ई बुक को सिस्टम में रीड करने के लिए पीडीएफ राइडर का होना जरूरी है तभी आप इसे पढ़ पाएंगे।


ईबुक से पैसा कैसे कमाए (ebook se Paisa kaise kamaye)

ई बुक से पैसा कमाने के बारे में सारी जानकारी इस पोस्ट में देंगे, इबुक को बेचकर पैसें कमा सकते हैं अब आप सोच रहे होंगे कि कौन खरीदेगा और इसे कैसे बेचना है?

ई बुक से पैसा कमाने के लिए ई बुक सेल करना पड़ेगा तभी इससे पैसे मिलेंगे, ई बुक सेल करने के लिए आप यूट्यूब, ब्लॉग, इंस्टाग्राम या फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं यहां पर अपने ई बुक का प्रमोशन कर सकते हैं और सेल कर सकते हैं और घर बैठे पैसा कमा सकते है।

और अपने अनुसार ई बुक का रेट डिफाइन कर सकते हैं अगर आपको लगता है कि इस बुक का मूल्य ₹500 तक है या उससे ज्यादा है तो उसके अनुसार रख सकते हैं।



ई बुक कैसे बनाएं (ebook kaise banaye )
e-book को बनाने के लिए आप मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं इसमें से एमएस वर्ड से कंटेंट लिखकर उसे पीडीएफ में सेव कर सकते हैं।

दूसरी तरीका यह है कि बहुत सारे ऑनलाइन वेबसाइट है जोकि पीडीएफ या ई बुक बनाने की सुविधा प्रदान करती है तो वहां से भी इबुक बना सकते हैं और इसे बेचकर ई बुक से पैसा कमा सकते हैं।


ई बुक में कंटेंट कैसे डालें
आप अच्छे राइटर और अच्छे इनफ्लुएंसर तभी माने जाएंगे जब कंटेंट क्रिएट करेंगे तो वह वैल्युएबल हो कंटेंट ऐसे होने चाहिए कि लोग उसके लिए पैसे देने से पीछे ना हटे और अगली पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करें तभी आप ई बुक राइटिंग में सफल हो पाएंगे।


ई बुक राइटिंग में निम्न बातों का ध्यान जरूर रखें।
  1. कंटेंट वैल्युएबल होना चाहिए।
  2. अच्छे और सरल शब्दों का उपयोग होना चाहिए।
  3. सही व सटीक जानकारी दी हुई होनी चाहिए।
  4. जबरन के ऐसे शब्दों का उपयोग ना करें जिनकी कोई जरूरत ही ना हो।
  5. साथ ही अच्छे और कंटेंट से रिलेटेड इमेज का भी उपयोग करें।


निष्कर्ष-

आज के इस पोस्ट ईबुक से पैसा कैसे कमाए (ebook se Paisa kaise kamaye) में हमने सीखा की ई बुक क्या है इसे कैसे सेल कर सकते हैं और ई बुक सेल कर पैसे कैसे कमा सकते हैं।

आपको आज का हमारा पोस्ट कैसा लगा कमेंट करो जरूर बताएं और साथ ही हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करना ना भूले।