दिसंबर 2019 से कोरोना का आगमन हुआ है तो संपूर्ण लॉक डाउन लग गया था जिस पर बहुत लोगों का काम बंद हो गया या छूट गया। इस दर्दनाक स्थिति में गुजर बसर करना बहुत कठिन हो गया है ऐसे में लोगों को काम और पैसे दोनों की जरूरत पड़ती है।

आज के हमारे इस पोस्ट में आप लोगों को बताएंगे कि लॉकडाउन में कैसे पैसे कमाये (lockdown me kaise paisa kamaye ) या आपके पास खाली समय, स्टूडेंट या गृहणी है तो नीचे बताए गए तरीके से आप पैसा कमा सकते हैं।



पैसा कमाने के लिए आपको थोड़ा सा सब्र रखना पड़ेगा क्योंकि आप जो काम करेंगे वह तुरंत ही काम नहीं करेगा उसके लिए थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा।

लॉकडाउन में पैसा कैसे कमाए (Lockdown me paisa kaise kamaye)

बढ़ते हुए कोरॉना और लॉकडाउन को देखते हुए आज के इस पोस्ट में लॉकडाउन में पैसा कैसे कमाए में कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप घर बैठे पैसा कमा सके। 

Lockdown me kaise kamay


Blogging - ब्लॉगिंग एक ऐसा तरीका है जिससे लोग लाखों कमा रहे है। ब्लॉगिंग में आपको अपना वेबसाइट बनाना है और उसमें पोस्ट लिखना है फिर उसे मोनेटाइज करना है उसके बाद इसमें एडवर्टाइजमेंट दिखना चालू हो जाएगा फिर उसके आपको पैसे मिलेंगे।
थोड समय लगता है पर यह 100% काम करेगा जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतना ज्यादा अर्निंग होगा।


यूट्यूब - यूट्यूब के बारे में कौन नहीं जानता है लेकिन क्या आपने यह सोचा होगा कि यू ट्यूब से पैसा कमाया जा सकता है? हां आपने सही सुना यू ट्यूब से पैसा कमाया जा सकता है और बहुत लोग हैं जो कमा भी रहे हैं।

यूट्यूब में चैनल बनाकर यहां पर वीडियो अपलोड करना है उसके बाद जब इसमें 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटा व्यू हो जाएगा तो या मोनेटाइज हो जाएगा उसके बाद यूट्यूब से आपकी कमाई चालू हो जाएगी।

इतना ही नहीं यूट्यूब में से स्पॉन्सरशिप लेकर भी अच्छे रनिंग कर सकते हैं या अभी का अच्छा तरीका है ऑनलाइन पैसा कमाने का।

Qoura - कोरा एक ऐसी वेबसाइट है जिसमे रोज का करोड़ों का ट्रैफिक है यहां पर सवाल पूछने का पैसा मिलता है। आपने सही सुना कोरा में क्वेश्चन पूछने का पैसा मिलता है कोरा का एक Qoura Partner Program (QPP) है जिसमें कोरा अपने यूजर्स को इस प्रोग्राम में जुड़ने के लिए ऑफर देता है।

और Qoura website में प्रश्न पूछने का पैसा देता है। जिसमें इसका पेमेंट डॉलर में होता है।

Sponsership - अगर आपके वेबसाइट, यूट्यूब, सोशल अकाउंट में अच्छे subscriber या follower हो गए तो आप स्पॉन्सरशिप के लिए एलिजिबल हो जाएंगे और वहां से एक अच्छी ट्रॉफीक के बाद अच्छी कमाई कर सकते हैं।

स्पॉन्सरशिप के लिए आपका फेसबुक पेज या इंस्टाग्राम भी एलिजिबल है यहां से भी स्पॉन्सरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


Feverr - feverr एक ऐसा वेबसाइट है जिसमें आपको अपने स्किल जैसे - web design, logo design, video editing, photo editing, data entey, data analysis, अन्य बहुत सारे स्किल है । तो आप फ्री में feverr में अकाउंट बनाकर पैसा कमा सकते है।

Feverr में कुछ काम करते है तो उसका पैसा आपको मिलता हैं। 


Affiliate marketing - एफिलिएट मार्केटिंग करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। वैसे एफिलिएट मार्केटिंग के लिए वेबसाइट की जरूरत होती है आपको किसी भी प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल में प्रमोट करना है और प्रोडक्ट सेल करना है इसका कमीशन आपको मिलेगा।

Affiliate marketing टेलीग्राम से भी कर सकते हैं। 


Meesho app - पैसा कमाने के लिए meeaho app भी अच्छा है यहां से प्रोडक्ट को अपने दोस्तो , परिवार, या किसी ग्रुप में व्हाट्सएप या किसी भी सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते है। अगर वहा से सेल होती है तो इसका कमीशन सीधे आपको मिलेगा। 


Shopify - Shopify एक वेबसाइट है जो ऑनलाइन स्टोर खोलने की सुविधा प्रदान करता है। यहां से ऑनलाइन स्टोर खोलकर अपने प्रोडक्ट सेल कर सकते है। नही तो Shopify की एक और खासियत ये भी है कि ड्रॉपशिप करने की सुविधा भी देती है इससे भी पैसा कमा सकते है।


निष्कर्ष -

दोस्तो आपको मैने अभी बहुत सारे तरीके बताए है जिससे आप लॉकडाउन में पैसा कमा सकते है। हमारे आज के पोस्ट लॉकडाउन में पैसा कैसे कमाए (lockdown me paisa kaise kamaye) में हमने कई सारे तरीके जाने है जिससे पैसा कमा सकते है।
अगर आप सच्ची लगन से बताए गए स्टेप को फॉलो करेंगे तो आप निःसंदेह एक अच्छी इनकम पा सकते है।