AdSense या google ad word नाम सुनने में बहुत अच्छा लगता है लेकिन जब बात गूगल एडसेंस अप्रूवल की आती है तो क्या कहना। लोगो का पसीना निकल जाता है। नए ब्लॉगर को ज्यादातर दिक्कत यही होता है कि उन्हें एडसेंस से अप्रूवल नहीं मिलता।  

इसलिए हम इस पोस्ट को लेकर आए है कि आपको एडसेंस से अप्रूवल के चांस बढ जायेंगे। कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आपको एडसेंस को समझने में आसानी होगा , जिससे अप्रूवल मिलने में सहायक हो।इसी को देखते हुए हमने ये पोस्ट एडसेंस अप्रूवल ट्रिक (Adsense approval trick ) के बारे में एनालिसिस किया है गूगल एडसेंस क्या है कब एडसेंस के लिए अप्लाई करे।


एडसेंस क्या है? (Adsense kya hai)

गूगल का एक ऐसा प्लेटफार्म जो ऐड रन करती है इसके लिए आपके पास कोई वेबसाईट या यूट्यूब चैनल होना चाहिए। Google AdWords से अप्रूवल मिलने के बाद यहां एड्स दिखना प्रारंभ हो जाएगा। जिसके फलस्वरूप आपको पैसे मिलेंगे।

Google AdWord या adsense काम कैसे करता है। यह सोच रहे होंगे। कोई व्यक्ति अपने बिजनेस या प्रोडक्ट को प्रमोशन के लिए गूगल में एडवरटाइजमेंट के लिए चुनता है और उसे पैसा भी देता है, यही ads को गूगल आपके वेबसाइट या यूट्यूब में दिखाता है और उसके पैसा मिलता है। एक बात जरूर याद रखे की आपको आपके वेबसाइट या यूट्यूब चैनल में व्यू के पैसे नहीं मिलते बल्कि एड्स के व्यू और उसमे क्लिक के मिलते है।

Adsense Approval Trick (एडसेंस अप्रूवल ट्रिक)

एडसेंस अप्रूवल के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि एडसेंस के गाईडलाइन के अनुसार जिस ब्लॉग का एडसेंस से अप्रूवल लेना है उसके श्रेणी में आ रहा है की नही। अगर आपका वेबसाइट या यूटब चैनल एडसेंस के गाइडलाइन में आ रहा है तभी यह ट्रिक 100% काम करेगी अन्यथा नहीं। तो चलिए जानते है कि एडसेंस के लिए अप्रूवल से पहले अपने वेबसाइट के बारे में कुछ निम्न बिंदुओ पर खुद सींचे। उसके बाद ही एडसेंस के लिए अप्लाई करे।
adsense approval trick

सबसे पहले जानते है कि वेबसाईट का एडसेंस अप्रूवल ट्रिक -
 
1. वेबसाईट का उम्र - सबसे पहले ये देख ले की जिस वेबसाइट का एडसेंस से अप्रूवल लेना है वह कितना पुराना है, कम से कम वेबसाइट को 90 दिन पुराना होना ही चाहिए। यह जरूरी इसलिए भी है की लोग जल्दी पैसा कमाने के लालच में वेबसाइट बनाए और 1-2 पोस्ट लिखकर Adsense Approval के लिए भेज देते है। ऐसा नहीं करना है, आपको देखना है इस वेबसाइट को अभी कितने दिन हुए है। उसके बाद ही उसे एडसेंस अप्रूवल के लिए भेजना है।

 
2. पोस्ट की संख्या - एडसेंसे अप्रूवल के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि वेबसाइट में कम से कम 25-30 पोस्ट होने चाहिए , क्योंकि बहुत ऐसे लोग होते है जो बस पैसा कमाना है करके कुछ ही पोस्ट लिखकर ही गूगल एडसेंस के अप्रूवल के लिए भेज देते है इसलिए गूगल एडसेंस के अनुसार आपके वेबसाइट में मिनिमम पोस्ट होने चाहिए नहीं तो आपको  मिनिमम कंटेंट का एरोर आएगा ही आएगा। और एडसेंस  रिजेक्ट कर देगा।

3. वेबसाइट में इंडेक्स पोस्ट संख्या - यह बहुत ज़रूरी है कि जिस वेबसाइट का एडसेंस से अप्रूवल लेना है उसमे कम से कम 25 पोस्ट इंडेक्स हो ताकि यहाँ से वेबसाइट में ऑर्गेनिक ट्राफिक आ सके। पोस्ट इंडेक्स होने से गूगल को पता चलता है की यह पोस्ट कौनसे टॉपिक में है। जिससे उस वेबसाइट को जल्दी कैटेग्राइज कर सके।

4. वेबसाईट का थीम अच्छा हो - जिस वेबसाईट का अप्रूवल लेना है उसका थीम या टेम्पलेट दिखने में अच्छा होना चाहिए , साथ ही यह मोबाइल व SEO friendly भी हो। और वेबसाइट की स्पीड भी ठीक हो। अगर आपको free ब्लॉगर टेम्पलेट लेना है तो फ्री ब्लॉगर टेम्पलेट कैसे डाऊनलोड करे से ले सकते है। थीम दिखने में एक्ट्रेक्टिव होना चाहिए जिससे विजिटर को दोबारा आने का मन करे।

5. वेबसाईट के होम पेज मे क्या क्या चीजे होना चाहिए - वेबसाइट के कुछ बहुत ही स्पेशल पोस्ट होते है जिनके बिना एडसेंस से अप्रूवल मिल ही नहीं सकता। इन्हे जाने और इसे अपने पोस्ट में और main page में जरूर add करे। तभी आपको एडसेंस से अप्रूवल मिलेगा। इन स्पेशल पोस्ट को साइटमैप , प्राइवेसी पॉलिसी , कांटेक्ट , डिस्क्लेमर, about, टर्म कंडीशन आदि को जरूर रूप से अपने वेबसाइट में जगह प्रदान करे। वेबसाईट के होम पेज मे क्या क्या चीजे होना चाहिए

6. क्वॉलिटी कॉन्टेंट - पोस्ट लिखते समय यह जरूर रूप से ध्यान दे की पोस्ट में कंटेंट जो हैं वह यूनिक और क्वॉलिटी कॉन्टेंट होना चाहिए। जिससे गूगल को एडसेंस के लिए अप्रूवल देने में आसानी होगी। दूसरी बात जब पोस्ट यूनिक और क्वॉलिटी कॉन्टेंट होगा तो रैंक भी होगा और ट्रैफिक भी आएगा।

निष्कर्ष -

हमने उपरोक्त जो टिप्स या adsense approval trick बताए है यह तभी काम करेगा जब आप Google और adsense दोनो के गाइडलाइन को फ़ॉलो करेंगे। 
 
अगर आपको इस ट्रिक से अप्रूवल मिलता है तो हम कमेंट कर जरूर बताएं और लोगो को शेयर करना न भूले। हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया को जरूर फॉलो करे।