21 वी सदी के तीसरे दशक तक टेक्नोलॉजी बहुत विकसित हो गए है और आने वाले समय में और भी विकसित होंगे। इस टेक्नोलॉजी में मोबाइल की महत्वपूर्ण भूमिका है। अभी के समय में कोई भी ऐसा नहीं है जो शायद मोबाइल का उपयोग नहीं करता हो। मोबाइल की मानो अब लत लग चुकी है क्योंकि आज के समय में इंसान सोकर उठने से लेकर रात को सोने तक मोबाइल का उपयोग करते है। मोबाइल से आजकल दूर में रहते व्यक्तियों से कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग कर सकते है।
मनोरंजन के लिए मोबाइल , ऑनलाइन मिनी पे या ट्रांसफर के लिए मोबाइल, कोई जगह को खोजने के लिए माप, वेबिनार करने के लिए मोबाइल या लैपटॉप। लेकिन क्या आप जानते है की अभी हम जो मोबाइल चला रहे है उसका इतिहास क्या रहा है। उसे कितना समय लगा है अभी तक की मोबाइल फोन की जगह लेने में। तो इस पोस्ट में हम मोबाइल फोन के Generation और मोबाइल कितने प्रकार के होते है? और उस Generation के मोबाइल फोन के फीचर्स क्या थे?
मोबाइल का आविष्कार किसने किया और कब?
बात उन दिनों की है जब मोटोरोला कंपनी के एक शोधकर्ता जिनका नाम मार्टिन कूपर था वह कुछ नया आविष्कार करने में जोर शोर से तैयारी कर रहे थे। तब 3 अप्रैल 1973 को उन्होंने एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाए। जिसे हम मोबाइल फोन कहते है।
जब उन्होंने उस समय मोबाइल का आविष्कार किया था तब उसका आकार अभी के मोबाइल फोन से काफी बड़ा था। जिसकी लंबाई 9 इंच यानी के एक ईट के आकार कितना बड़ा था और इसका वजन भी बहुत ज्यादा था, लगभग 1किलोग्राम । लेकिन इस मोबाइल को बाजार में आने के लिए 10 साल लग गए, यह मोबाइल बाजार में सन् 1983 - 84 में आया।
इन्हें भी पढिए :-
- अपने ब्लॉग में organic ट्रैफिक बढ़ाए
- जब हम संतुलित भोजन नहीं लेंगे तो क्या होगा?
- डायरेक्ट सेलिंग/ नेटवर्क मार्केटिंग/MLM (multi level marketing) क्या है?
- संतुलित आहार में क्या सामिल कर सकते है?
- घर बैठे पैसा कैसे कमाए?
- My first blog
- Guest Post और Guest Blogging क्या है ?
मोबाईल फोन कितने प्रकार के होते है -
मोबाईल अनेकों फीचर्स से भरा हुआ है। लेकिन मोबाइल के कितने प्रकार के बारे में भी जानना जरूरी है, क्योंकि अलग अलग मोबाइल में अलग अलग विशेषताओं से परिपूर्ण है। जैसे कुछ मोबाइल में सिर्फ कॉल और SMS बस भेज सकते है । लेकिन कुछ मोबाइल में ऐसे फीचर है जिसमे से गाना सुनना, वीडियो देखना, गेम खेलना, इंटरनेट चलाना आदि । इन्ही फीचर्स के आधार में मोबाइल फोन को तीन प्रकार में बांटा गया है ।
- सेल फ़ोन - यह फोन एनालॉग फ़ोन है जिसमे से केवल कॉल और SMS कर सकते थे और इनमे कॉन्टेक नंबर भी सेव कर सकते थे। यह फोन में ज्यादा फीचर नही थे , इस मोबाइल फोन में बस यही दो फीचर है। यह मोबाइल 1G mobile है।
- फिचर फोन या मल्टीमीडिया फोन - मल्टीमीडिया मोबाइल फोन पहली डिजीटल मोबाइल फोन है। यह मोबाइल सेल फोन से ज्यादा फीचर्स के साथ मार्केट में आया था, क्योंकि इस मोबाईल में कॉल , Sms, game, गाना, वीडियो, इंटरनेट, कैलकुलेटर, अलार्म , कन्वर्टर, प्रोफाइल, रेडियो आदि चला सकते है। यह मोबाइल फोन 2G, 2.5G, 3G के फीचर्स में है।
- स्मार्ट फोन (Smartphone) - यह मोबाइल फोन इस समय की सबसे बेस्ट और अच्छी मोबाइल फोन है। यह मोबाइल फोन बहुत सारे फीचर से भरपूर है। स्मार्टफोन Android और ios ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते है। इस मोबाइल में HD Quality में वीडियो और ऑडियो कॉल , गेम, अनेक मोबाइल एप्लीकेशन तथा बहुत सारे फीचर के साथ है। यह भारत में 4G मोबाइल कर रूप में उपयोग कर रहे है।
मोबाईल फोन के Generation क्या है?
मोबाईल फोन के विकास के चरणों में G से तात्पर्य उसके जनरेशन से है। G के पहले जो भी संख्या होगा यह उसके जनरेशन की संख्या को दर्शाएगा। जैसे अभी के मोबाइल फोन के जनरेशन निम्न है -
- 1G
- 2G
- 2.5 G
- 3G
- 4G
- 5G
0 टिप्पणियाँ