अभी के समय में online earning सबसे अच्छा तरीका है। बहुत लोग है जो ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है और बहुत लोग ऐसे भी है जो घर बैठे ऑनलाइन एक अच्छी खासी इनकम प्राप्त कर भी रहे है। Adsense और Ad Network का आनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा और भरोसे मंद तरीका है।

Google Adsense Account के बारे में ब्लॉगर और युट्यूबर सुने ही होंगे। Ad Network में google adsense का बहुत ही ऊपर स्थान है। तो आज इस पोस्ट में जानेंगे कि Google Adsense क्या है इसे कब और कैसे उपयोग करे। 

Google Adsense क्या है?

Adsense, Google का ही ad publisher program है। जिसमे गूगल किसी product को प्रमोट करने के लिए ads के रूप में Text, video, एक्ट्रेक्टिव image आदि लगता है। Google Adsense का उपयोग ब्लोग या यूट्यूब में कर सकते है। किसी भी ब्लॉग या यूट्यूब में adsense का उपयोग करने के लिए Google adsence में Account बनाकर उसका ad code कोड को अपने ब्लॉग या यूट्यूब में लगाया जाता है। उसके बाद गूगल से अप्रूव होने के बाद Google Adsense से पैसे कमाया जाता है
google-adsense-kya-hai-ise-kaise-upyog-kare


Adsense , Google का ही फ्री सर्विस है जिससे लोग अच्छी इनकॉम कर रहे है। Google Adsense को 2003 में लांच किया गया था। Google किसी की प्रॉडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए लोगो से पैसा लेता है। और इसके advertisment को अच्छे ट्रैफिक वाले ब्लॉग या यूट्यूब में स्वतः ही दिखता है। लोगो के द्वारा इसे क्लिक करने पर जिस website या youtybe से क्लिक किया जाता है उसे कमीशन देता है। कोई भी व्यक्ति जितना चाहे adsense से पैसा कमा सकता है उसका कोई limit नही है। यह ब्लॉगर या यूटूबर के ऊपर है की वो adsense से कितना पैसा कमा सकता है।

एडसेंस लगाने के लिए आपको किसी को कोई भी फीस भी नही देना होता है। यह एक फ्री सर्विस है। लेकिन इसके लिए google adsense के मानदंडों को आपको मानना होगा, तभी ऐसा संभव है। Google Adsense के अपने कुछ नियम है जिसे अपना कर ही इसे उपयोग कर सकते है। 

अपने ब्लॉग या YouTube में Adsence का अप्रूवल लेने के लिए दोनो के अलग अलग शर्ते है। उनको पूरा करने के बाद google adsense का उपयोग कर सकते है।
 

ब्लॉग में Google Ad Network या adsense का उपयोग करने के कुछ आवश्यक शर्ते -

  1. कम से कम 20-25 पोस्ट हो - किसी भी वेबसाइट को adsense से अप्रूवल तभी मिलेगा जब उसमे 20-25 पोस्ट हो। इतना ही नहीं और प्रत्येक पोस्ट में काम से काम 1200-2000 शब्दो में लिखे हो।
  2. यूनिक कंटेंट हो - adsense approval के लिए जरूरी है की सभी पोस्ट यूनिक हो और अच्छे हो। जिससे ट्रैफिक बढ़े। और लोगो की आपका पोस्ट दिलचस्प लगे। हमेशा ऐसे पोस्ट लिखे की एक बार पढ़ने के बाद विजिट को दोबारा आने के लिए मजबूर होना पड़े।
  3. वेबसाइट पर मालिकाना हक हो - जो भी इस वेबसाइट के लिए adsense से अप्रूवल लेगा उसका इस वेबसाइट का स्वामी हो। 2015 से हर एक वेबसाइट्स के लिए अप्रूवल लेना जरूरी हो गया है। वो भी उसी वेबसाइट्स का मालिक के रूप में।
  4. वेबसाइट के मालिक का उम्र - Google Adsense Approval के लिए वेबसाइट के मालिक का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना बहुत जरूरी है।
  5. वेबसाइट प्रोसेसिंग में न हो - इसका मतलब है की जो भी वेबसाइट है वह पूरा बन गया हो तभी Adsense के लिए apply करे। नही तो आपका अप्रूवल नहीं हो पाएगा।
  6. ब्लॉग का Theme सिंपल हो - यह भी adsense के अप्रूवल के लिए बहुत जरूरी है कि website का थीम सिंपल हो। इसलिए मैं suggest करूंगा की ब्लॉग का बैकग्राउंड का रंग सदा हो।
  7. कुछ पेज का होना जरूरी है - आपने सही सुना है adsense का अप्रूवल के लिए कुछ पेज का होना जरूरी है। जैसे - Contact, Disclaimer, Sitemap, privecy police, About और terms & conditions आदि। इन सभी पेज को आपके वेबसाइट में होना आवश्यक है। तभी एडसेंस से अप्रूवल मिलेगा।

Google Adsense में account बनाए या Google Adsense के लिए apply करे।

आप भी अपने website में एडसेंस लगाकर अपने वेबसाइट को Moneytize कर सकते है तो चलिए जानते है कि कैसे Adsense ke liye apply kare
  1. सबसे पहले ब्राउजर को ओपन करना है और उस Gmail से लोगों कर लीजिए जिससे Adsense approval लेना है।
  2. उसके बाद सर्च बॉक्स में Google Adsense search करना है।
  3. और उसके official website में जाना है।
  4. Website में आने के बाद Sign up Now में क्लिक करना है।
  5. वहा अपना Domain address देना है याद रखे http या https को हटा के देना है।
  6. उसके बाद अपना mail id देना है।
  7. फिर कन्फर्म करना है कि कुछ भी होने पर आपको अपने mail में नोटिफिकेशन चाहिए की नही।
  8. अपना Country select करना है और adsence के Terms conditions को पढ़कर accept में ✅ करना है और create account में क्लिक करना है।
  9. यहां अपना व्यक्तिगत जानकारी देना है जैसे नाम, पूरा address, mobile no. आदि। और सबमिट करना है।
  10. यह अपना country code के साथ मोबाइल नंबर देना है जैसे +91XXXXXXXXXX । उसके बाद टेक्स्ट मैसेज को सेल्क्ट कर Get verrification code में क्लिक करना है और उसका वेरिफिकेशन कोड को कन्फर्म करना है।
  11. यहां आपका adsense code create हो गया है इसे Copy करना है और अपने ब्लॉग के Theme में जाकर उसके Head के नीचे में पेस्ट करना है।
  12. उसके बाद अपने adsense account में आकर वहा Done में click करना है।
आपने अपना Adsense Account बना लिया और उसे Adsense approval के लिए भी सफलता पूर्वक भेजा है। यहां पर एडसेंस आपसे 2 सप्ताह का समय मांगता है। आपके ब्लॉग को रिव्यू करने के लिए। अगर आपने ऐडसेंस के सभी नियमों को माना है तो 24-48 घंटो में आपका अप्रूवल हो जाएगा और आपको इसका कन्फर्मेशन मेल भी आ जायेगा।


Frequently asked questions (FAQs)

1. क्या लॉकडाउन में Google Adsense approval दे रहा है?
इसका जवाब है हां, हा लॉकडाउन में भी गुगल एडसेंस अप्रूवल दे रहा है। जिससे लोगो को फायदा हो। अप्रूवल लेने के लिए गूगल के गाइडलाइन के अनुसार पोस्ट लिखा होना चाहिए। और ब्लॉगर का टेम्पलेट भी सामान्य हो। तभी एडसेंस से अप्रूवल मिलेगा। 


2. क्या गूगल एडसेंस मल्टी लैंग्वेज को अप्रूवल देता है?
हां गूगल एडसेंस बहुत सारे भाषाओं को एडसेंस अप्रूवल देता है। जैसे हिंदी, इंग्लिश, उर्दू, तमिल, बंगाली, और भी भारत में बोले जाने वाले विभिन्न भाषाओं पर गूगल एडसेंस का अप्रूवल ले सकते है।

3. क्या एक ही एडसेंस अकाउंट से यूट्यूब और ब्लॉगर में जोड़ सकते है?
हा आप एक ही एडसेंस अकाउंट से यूट्यूब और ब्लॉग अकाउंट को जोड़ सकते है लेकिन इन दोनो के लिए आपको अलग अलग एडसेंस के लिए अप्रूवल लेना पड़ेगा। साइट में जाकर उन साइट को जोड़ना पड़ेगा।

4. गूगल एडसेंस अकाउंट बनाने के लिए मेंडेट्री डॉक्यूमेंट्स कौन कौन से है ?
ऐसा कोई बात नही है की आपको एडसेंस बनाने के लिए आपका आधार , पान , राशन कार्ड लगेगा। यह आपका Gmail account और आपके वेबसाइट का नाम और लिंक एड्रेस बस लगेगा। यहां अपने gmail से गूगल एडसेंस अकाउंट बना सकते है।

5. वेबसाइट पब्लिश करने के कितने दिनों बाद एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है?
वेबसाइट बनने के काम से काम 2-3 महीना पुराना वेबसाइट में ही एडसेंस का अप्रूवल के लिए अप्लाई करे। नही तो एडसेंस के यह लगेगा की यह केवल एडसेंस के अप्रूवल के लिए वेबसाइट बनाया है इसके वेबसाइट में कोई क्वालिटी कॉन्टेंट नहीं है। 

6. कितने पोस्ट लिखने के बाद एडसेंस के लिए अप्लाई करे?
गूगल एडसेंस का अप्रूवल के लिए काम से काम 25 पोस्ट लिखने के बाद इन सभी पोस्ट को इंडेक्स होने के बाद आपका 25 वा पोस्ट को कम से कम 15-20 दिन हो जाने के बाद ही एडसेंस के लिए अप्लाई करे।

निष्कर्ष -

आज हमने हमारे इस पोस्ट में जाना है कि Google Adsense क्या है इसके लिए कब और कैसे Apply करे। इसके बारे में हमने सारी जानकारी Step by Step दी है।