हम पैसे कमाने के बारे में हमेशा पोस्ट चलाते रहते हैं आज किस पोस्ट में हम ईमेल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी देंगे। ईमेल मार्केटिंग से कैसे आप पैसा कमा सकते हैं और कितना पैसा कमा सकते हैं इसके बारे में जानकारी देंगे।  


साथ ही email marketing software के बारे में भी बताएंगे जिससे ईमेल मार्केटिंग करने में सुविधा मिलेगी। और हमारे जो भी विजिट या रिडर्स है 

 Review लिखकर पैसे कैसे कमाए


ईमेल मार्केटिंग क्या है (what is email marketing)

जैसे की हम सभी जानते हैं कि अभी के समय में ऑनलाइन या डिजिटल मीडिया का विस्तार बहुत ही ज्यादा हो चुका है , अभी के समय में कहीं पर भी कुछ भी काम करना ज्यादा खर्चीला और कम फायदेमंद है जबकि अगर हम इसी को डिजिटल व ऑनलाइन तरीके से करें तो इसमें कम लागत और ज्यादा फायदा में कर सकते हैं।

tools for email marketing

इसी में से डिजिटल मार्केटिंग एक है जिसमें हम अपने क्लाइंट या कस्टमर को अपने प्रोडक्ट या सर्विस को बल्क में बस एक क्लिक से शेयर कर सकते हैं। जैसे कि हम अपने अन्य सोशल मीडिया में इनको शेयर करते हैं उससे यह अलग है। क्योंकि इन सोशल मीडिया पर अपने को फॉलोवर या सब्सक्राइब और चाहिए लेकिन ईमेल मार्केटिंग के लिए अपने को सिर्फ मेल आईडी चाहिए। और एक क्लिक में सभी कस्टमर को ई-मेल चला जाएगा। 


फोटो सेलिंग से पैसे कैसे कमाए


ईमेल मार्केटिंग के लिए ईमेल आईडी कहां से लाए

ईमेल मार्केटिंग के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है की लोगों का ईमेल आईडी आपके पास होना चाहिए तभी आप उन्हें मेल करेंगे। तो अभी मैं कुछ ऐसे आपको तरीके बताने जा रहा हूं जिससे आपको बल्क में ईमेल आईडी मिल सकता है।

  1. अपने ब्लॉग , यूट्यूब और जितने भी सोशल मीडिया अकाउंट है वहां से लोगों का ईमेल आईडी कलेक्ट करना चालू कीजिए। उसके लिए उन्हें फ्री में कुछ बुक्स वगैरह दे और उनके बदले उन्हें अपना मेल आईडी रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहे इससे आपको अच्छी खासी ईमेल आईडी मिल जाएगी।
  2. कई सारे लोग होते हैं जो की मेल आईडी सेल करते हैं उनसे भी आप खरीद सकते हैं।
  3. एक और सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप feverr.com से भी ईमेल परचेज कर सकते हैं।



ई-मेल मार्केटिंग tool या सॉफ्टवेयर
 

अभी आप मार्केट में देखेंगे तो बहुत सारे ऐसे tools या सॉफ्टवेयर है जिससे अपनी में मार्केटिंग कर सकते हैं। तुझे लिए कुछ ईमेल मार्केटिंग करने वाले tool या सॉफ्टवेयर के नाम आपको मैं बता देता हूं - 
Converkit
Mailchimp
Mailerlight
Aweber
Sendingblue


ईमेल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए 

जैसे कि मैंने ऊपर में बताया है कि अभी यह समय में डिजिटल या ऑनलाइन काम करने में ज्यादा फायदा है। ऐसे क्लाइंट को पकड़िए जो आपके लिए अच्छे काम के लिए अच्छी पेमेंट कर सके। नहीं तो इसका दूसरा ऑप्शन या अभी है क्या किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट मार्केटिंग करे। 


यह सबसे अच्छा तरीका है ईमेल मार्केटिंग से पैसे कमाने का। ईमेल मार्केटिंग के लिए एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए होस्टिंगर सबसे बेस्ट है क्योंकि इसमें आपको सीधा 60% कमीशन मिलता है। 



निष्कर्ष -
आज के इस पोस्ट में हमने ईमेल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए (email marketing se paise kaise kamaye) के बारे में जानकारी दिया है। साथ ही आपको ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर या टूल्स के बारे में भी जानकारी दी है। 


आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताएं साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।