ऑनलाइन पैसा कमाने वाले अगर हम वेबसाइट और मोबाइल ऐप के बारे में बात करें तो बहुत सारे हैं लेकिन इनसे पैसा कमाएंगे इसके बारे में कुछ कह नहीं सकते हैं क्योंकि आप किसी भी अनजाने मोबाइल एप या वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए मेहनत तो करेंगे लेकिन जब लास्ट में पेमेंट का टाइम आएगा तब जरूरी नहीं है कि आपको पेमेंट होगा।

अगर आपको ऑनलाइन मोबाइल ऐप से पैसा कमाना है तो ऐसे ब्लॉग या वेबसाइट को खोजना पड़ेगा जिस पर आप भरोसा कर सके, तो मैं बोलना चाहूंगा की कम से कम एक बार आप हम पर भरोसा करके जरूर देखें।

क्योंकि हम कमाई से संबंधित बहुत सारे पोस्ट लिखे हैं जिनसे आप सही में पैसा कमा सकते हैं और हमारे द्वारा दी गई जानकारी का उपयोग कर बहुत से ऐसे लोग हैं जो पैसा कमा रहे हैं तो आज किस पोस्ट में हम रोजधन से पैसे कैसे कमाए (rozdhan se paise kaise kamaye) इसके बारे में बताएंगे।
 
 

रोजधन एप क्या है(Rozdhan app kya hai )


रोजधान free mobile app है जहा पर फ्री में अकाउंट बनाकर इसका उपयोग कर सकते है। Rozdhan एक वीडियो शेयरिंग एप है जहा पर Sharechat, snapchat और रोबोसो के तरह ही यहां पर अपना वीडियो अपलोड कर सकते है और साथ ही साथ उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे Facebook, twiter, WhatsApp, आदि पर शेयर कर सकते है। 
 
rozdhan app se paisa kaise kamaye



रोजधन एप बांकी वीडियो शेयरिंग एप से अलग है, जिसका कारण इसका खास फीचर्स है जो इसे सबसे अलग बनाता है। 
 

रोजधन एप डाउनलोड कैसे करे (Rozdhan apk download kaise kare)

रोजधन एप को फ्री में आप हमारे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है जिसका लिंक नीचे में दिया हूं वहा से आप डाउनलोड कर इसका उपयोग कर सकते है।

Rozdhan app download link - download

Rozdhan apk को आप गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है। रोजधन एप डाउनलोड करे और पैसा कमाए। रोजधन डाउनलोड को कुछ ही सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर -
  1. Google Play Store में जाकर सर्च बॉक्स में Rojdhan सर्च करे।
  2. उसे इंस्टॉल कर ले कुछ समय में वह इंस्टॉल हो जाएगा।
  3. फिर कुछ जरूरी परमिशन देकर इसे उपयोग कर सकते है।

रोजधन से पैसा कैसे कमाए (Rozdhan se paise kaise kamaye)

रोजधन एप कैसे चलाये तो यह ज्यादा मुश्किल नहीं है ,और इससे पैसा कमा सकते है। वैसे तो जैसे ही आप Rozdhan में अपना अकाउंट बनायेगे आपको Rs. 25 का वेलकम कैश मिलेगा। rozdhan से पैसा कमाने के लिए आपने इस पर वीडियो अपलोड करना है और उसे अपने दोस्तों , परिवार , सहकर्मी  और कर्मचारियों को शेयर करना है जितना ज्यादा उस वीडियो में व्यू आएगा उसका और आपके द्वारा वीडियो अपलोड किये गए है उन सभी का आपको पॉइंट मिलेगा। 

इसलिए जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके वीडियो अपलोड करे और दोस्तों को शेयर करे , इससे आप ज्यादा से ज्यादा पॉइंट कमा सकते है।  रोजधन पॉइंट की बात करे तो 250 पॉइंट मतलब 1 रूपए होगा।  जब रोजधन में Rs. 200 हो जायेंगे तो आप इसे paytm से विथड्रॉल कर सकते है। 
 

रोजधन में वीडियो देखकर पैसा कमाए -
रोजधन में न केवल आप वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है बल्कि यहाँ वीडियो देखगें तो भी उसका पैसा आपको मिलेगा इसप्रकार से आप रोजधन में वीडियो देखकर भी पैसा कमा सकते है। 

रोजधन में गेम खेलकर पैसा कमाए -
रोजधन गेम में बहुतसारे गेम भी है जहा से पैसे कमा सकते है , रोजधन में गेम में जाकर वहां गेम खेले और उससे पैसा या पॉइंट कमाए। 
 
रोजधन रेफेर प्रोग्राम से पैसा कमाए -
यहाँ पर रोजधान रेफेर प्रोग्राम भी है जिससे पैसा कमा  है , रेफेर प्रोग्राम से रोजधन का लिंक को शेयर करना है और उससे रोजधान एप डाउनलोड कर इनविटेशन कोड के जगह पर उस रेफेर कोड को डालना है जिससे आपको पैसा मिलेगा साथ ही जिसे रेफेर किये रहेंगे उसे भी मिलेगा। 
 
इस प्रकार से आप रोजधान से पैसा कमा सकते है , एक बात और  अगर आप पुरे ईमानदारी से मेहनत करेंगे तो बहुत जल्द आप जरूर पैसा कमा लेंगे।  
 
 
 
निष्कर्ष -
 
आज के के इस पोस्ट रोजधन से पैसे कैसे कमाए (rozdhan se paise kaise kamaye) में हमने सीखा है कि की रोजधन क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए।  आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट कर ज़रूर बताये। 

और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करना न भूले जिससे आप हमारे सम्पर्क में रहे।