आज के समय में पैसे कमाने के बहतेरे तरीके है आपको बस उसके बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे आप 
पैसा कमा सकते है। ऐसे ही हम नए नए तरीके पैसा कमाने के लाते रहते हैं। इसलिए आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ना न भूले।

आज के इस पोस्ट में हम एक बेहद अच्छी चीज के बारे में बताने जा रहा हूं जो वर्डप्रेस ब्लॉगर के लिए बहुत जरूरी होता है। होस्टिंगर एक होस्टिंग है जो की वर्डप्रेस में जरूरी हैं। तो चलिए आज जानते है कि hostinger से पैसे कैसे कमाए।


होस्टिंगर क्या है (Hostinger kya hai)

होस्टिंगर , होस्टिंग प्रोवाइड करती है, जब वर्डप्रेस में  कोई वेबसाइट बनाया जाता है तो वहा पर वेबसाइट को सर्चेबल और स्पीड देने के लिए होस्टिंग का उपयोग किया जाता है। होस्टिंग के लिए बहुत सारी कंपनियां है आप इनसे भी होस्टिंग ले सकते है। 

होस्टिंगर में बहुत सारे होस्टिंग के प्रकार है जैसे Cloud hosting, cyber hosting , wordpress hosting आदि। वर्डप्रेस वेबसाइट बनाने के लिए होस्टिंग खरीदनी पड़ती है। होस्टिंगर की होस्टिंग खरीदे और फ्री में पाए डोमेन और एसएसएल सर्टिफिकेट । हा आपने सही सुना नीचे मैने लिंक दिया है वहा से खरीदने पर आपको डोमेन और फ्री एसएमएस सर्टिफिकेट भी मिल जायेगा। 100% गारंटी के साथ।

Hostinger hosting buy now


होस्टिंगर से पैसे कैसे कमाए -

होस्टिंगर एक सबसे बहुत अच्छा एफिलिएट प्रोग्राम दे रहा है जिससे 60% तक कमिशन कमा सकते है। यह एफिलिएट के लिए बहुत अच्छी है यहां से पैसा कमा सकते है। बहुत सारे ऑफर्स क्रिएट कर होस्टिंग सेल कर सकते है। 

Hostinger में आप एफीलएट मार्केटिंग करने के लिए वेबसाइट, फोरम, यूटयूब, सोशल मीडिया आदि में इसे प्रमोट कर सकते है। और वहां से पैसा कमा सकते है
Hostinger Affiliate marketing program को ज्वाइन कर होस्टिंगर से पैसे कमा सकते है। 


Hostinger Affiliate marketing program कैसे ज्वाइन करे ?

होस्टिंगर एफीलएट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वाइन कर आप भी यहां से 60% कमीशन कमा सकते है, उसके आपके पास वेबसाइट होना चाहिए साथ ही साथ जीमेल अकाउंट होना चाहिए तभी hostinger से अप्रूवल मिलेगा। तो चलिए जानते है की कैसे hostinger से एफीलिएट मार्केटिंग के लिए अप्लाई कर सकते है।

  1. सबसे पहले आपको hostinger के वेबसाइट में जाना है।
  2. वहा सबसे नीचे में affiliate program होगा वहा क्लिक करना है।
  3. क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा वह अपना जानकारी देना है।
  4. जानकारी में अपना नाम, वेबसाइट , ईमेल , पता, मोबाइल नंबर, वेबसाइट की ट्रैफिक, इनकम कहा से है, आदि की जानकारियां देना है 
  5. और लास्ट में सेव करना है। 


ये सब करने के 2 - 3 वर्किंग दिन में आपके मेल आईडी में एफिलिएट अप्रूवल का मेल आ जायेगा । उसके बाद वहा से आप hostinger की होस्टिंग की एफीलएट कर सकते है। और 60% तक कमिशन कमा सकते है। 

यहां एफिलिएट में एक शर्त है की जब आप सेल करना चालू करते है तो 6 महीने में आपकी अर्निंग कम से कम 100 डॉलर होनी चाहिए अगर इससे कम हुई तो 6 महीने बाद आपकी अर्निंग 0 हो जायेगी।

निष्कर्ष -

आज के इस पोस्ट में हमने जाना की होस्टिंगर क्या है इसमें एफिलिएट मार्केटिंग के लिए कैसे अप्लाई करे। और 60% तक कमिशन कमाए। 

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए धैर्य और कंसिस्टेंसी जरूर रखें तभी आप सफल हो पायेंगे।

दोस्तो आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट कर जरूर बताएं साथ ही हमारे सोशल अकाउंट को फॉलो करना न भूले।