तो आज हमारे इस पोस्ट में जानेंगे कि प्रोफेशनल या बिजनेस ईमेल आईडी कैसे बनाया जाए जिसका यह बेनिफिट होगा कि आपका ईमेल आईडी अन्य किसी ईमेल आईडी से एकदम अलग होगा जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।
तो चलिए जानते है कि Professional email id कैसे बनाए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानते है।
Professional email id क्या है।
प्रोफेसनल ईमेल आईडी या बिजनेस ईमेल आईडी से तात्पर्य है कि एक ऐसा ईमेल आईडी जो बिजनेस से या अपने ईमेल आईडी को कस्टम कर सके। दूसरे शब्दों में कह सकते है कि ऐसा ईमेल आईडी जिसे अपने हिसाब से हम कस्टम करके बनाए जिसमे उसका extension name भी हमारे अनुसार हो। इसे कस्टम मेल आईडी, प्रोफेशनल ईमेल या बिजनेस मेल आईडी कहते है।
जैसे कभी हम gmail, Yahoo , Hotmail या किसी भी अन्य वेबसाइट से ईमेल आईडी बनाते है तो मेल आईडी के लास्ट में उनका extenssion name जुड़ता है जैसे . gmail.com, yahoo.com और hotmail.com आदि। अगर बजनेस , प्रोफेसनल या कस्टम ईमेल लेते है तो उन्हें उसमे extension को अपने अनुसार रख सकते है।
जैसे - abcmail.com
Info@abc.com
contact@abc आदि
आपने किसी व्यक्तिगत या व्यावसायिक काम के लिए अगर आप चाहते है कि प्रोफेशनल ईमेल आईडी बनाए तो यहां से आप बना सकते है और कस्टम मेल आईडी का लाभ उठा सकते है।
Bussiness email id - बिजनेस ईमेल आईडी से मतलब है की अपने बिजनेस में अपने व्यवसायों के लिए एक ही एक्सटेंशन वाले ईमेल आईडी बनाना चाहते है तो उसमे ये बहुत अच्छा काम आता है।
GoDaddy से प्रोफेशनल ईमेल कैसे खरीदे -
GoDaddy, डोमेन, होस्टिंग या ईमेल आदि के लिए एक अच्छी और sefe वेबसाइट है जहा से प्रोफेसनल ईमेल खरीद सकते है वो भी कुछ ही स्टेप्स में।
GoDaddy से खरीदना आसान और सुरक्षित भी है इस लिए मैं सलाह यही दूंगा की आप सुरक्षित वेबसाइट से ही कुछ भी चीजे खरीदे।
- Browser में godaddy.com सर्च करना है।
- Official website आने पर email select करे
- Selected email id को add cart करना है।
- और सेलेक्ट करना है की कब तक के लिए ईमेल चाहिए।
- यहां से Gmail या facebook account से यहां अकाउंट बनाना है।
- और लॉगिन करना है।
- और इसका payment करना है।
प्रोफेशनल ईमेल आईडी क्यों लेना चाहिए
ऐसा जरूरी नहीं है की प्रोफेशनल ईमेल आईडी होना ही चाहिए, लेकिन अपना रॉयल्टी, प्रोफेशनल, बिजनेस, स्टैंडर आदि को अगर मेंटेन करने की बात आती है तो प्रोफेशनल ईमेल आईडी बहुत जरूरी है क्योंकि इससे अपना स्टैंडर की एक अलग ही पहचान होती है।
जब बात रिपोटेशन की आती है या बड़े बड़े डील करने की तब अपना बिजनेस या प्रोफेशनल ईमेल से अपना अलग ही इंप्रेशन पड़ता है।
निष्कर्ष -
आज के इस पोस्ट में आज जानेंगे की professional email id कैसे बनाए और इसकी जरूरत कब और क्यों पड़ती है इसके बारे में जानेंगे।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा कॉमेंट कर जरूर बताएं और हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करना ना भूले।
0 टिप्पणियाँ