सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग को देखते हुए बहुत सारे ऐसे कंपनी है जो अभी उभर के सामने आ रहे हैं, Tik Tok से इन सोशल मीडिया का उपयोग बढा है कुछ कारणों से जब टिक टॉक बंद हुआ था तो बहुत से उसके यूजर्स को बहुत दुख हुआ था। इसके बाद से ही बहुत सारे ऐसे सोशल मीडिया भर के सामने आए हैं जिनमें अभी अच्छे ट्रैफिक और यूजर्स है। 

ऐसे ही सोशल मीडिया के बारे में आ जाऊं बात कर रहे हैं आज हम शेयर चैट एप के बारे में चर्चा करेंगे जहां से लोग शेयर चैट वीडियो स्टेटस देखने शेयर करने हुआ अपलोड करने के लिए उपयोग किया जाता है। आज के इस पोस्ट में हम शेयर चैट वीडियो स्टेटस एप कैसे डाउनलोड करें तथा इसका उपयोग कैसे करना है इसके बारे में जानेंगे।


शेयर चैट क्या होता है (share chat app kya hota hai )

शेयर चैट भारतीय सोशल मीडिया है जिसकी स्थापना 8 जनवरी 2015 को हुआ था। शेयर चैट को Mohalla tech Pvt Ltd Bangalore ने डेवलप किया है इसके फाउंडर अंकुश सचदेवा , भानुप्रताप सिंह और फरीद अहसान ने मिलकर किया था । इसे iOS और android दोनो में इसका उपयोग कर सकते है।
sharechat hindi


शेयर चैट एक ऐसा एप है जहां से आप एंटरटेनमेंट, टाईमपास, भजन, मोटिवेशनल, मेम, कोट्स आदि को देख और सुन सकते है। शेयर चैट एक इंडियन ऐप है, शेयर चैट के 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है तथा इसमें 15 भाषाओं में इसका उपयोग कर सकते हैं यह भाषाएं निम्न है। हिन्दी, तेलगु, मराठी, गुजराती, पंजाबी, मलयालम, बंगाली, तमिल, कन्नड़, ओड़िया, भोजपुरी, असमी, राजस्थानी, हरियाणवी और उर्दू।

शेयर चैट में चैट रूम बना कर अपना वीडियो स्टेटस डाल सकते हैं या यहां से कोई चैट रूम से वीडियो या फोटोस डाउनलोड कर सकते हैं या इसे अपने सोशल मीडिया ऐप्स पर भी शेयर कर सकते हैं। 

शेयर चैट डाऊनलोड (sharechat download )

शेयर चैट को गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं और प्ले स्टोर से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। यह फ्री डाऊनलोड करने वाला एप है। शेयर चैट को आप नीचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है।

शेयर चैट डाउनलोड लिंक - Sharechat Download

शेयर चैट को प्ले स्टोर से कैसे डाउनलोड करे-
  1. अपने मोबाइल से play store में जाना है।
  2. वहा सच बॉक्स में शेयर चैट सर्च करना है।
  3. आगे स्टॉल कर लेना है।
  4. इंस्टॉल होने के बाद कुछ परमिशन मांगेगा उसे allow करना है।

शेयर चैट में ID या अकाउंट कैसे बनाएं-

शेयर चैट में आइडिया अकाउंट बनाना बहुत ही सरल है यहां कुछ इस समय में अपना अकाउंट बना सकते हैं इसके लिए आपको एक मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगा और उस में आने वाला ओटीपी। तो चलिए जानते है की शेयर चैट में अकाउंट कैसे बनाए।
  1. सबसे पहले अपने मोबाइल से शेयर चैट ओपन करना है।
  2. फिर यह भाषा को चुनना है।
  3. उसके बाद यहां अपना मोबाइल नंबर डालना है।
  4. मोबाइल नंबर में 6 अंको का ओटीपी आयेगा उसे डालते ही आपका अकाउंट बन जायेगा।

Share chat refer & earn से पैसे कमाएं -
हां आपने सही सुना शेयर चैट में रेफर प्रोग्राम से जुड़कर इसे अपने दोस्तो या फैमिली के लोगो को इसके लिंक शेयर कर वहा से पैसे कमा सकते है।

रेफर एंड अर्न प्रोग्राम में कैसे सामिल हो -
  1. सबसे पहले अपने प्रोफाइल को ओपन कीजिए।
  2. उसके बाद उपर में रुपए का सिक्का दिख रहा है उसे क्लिक करे।
  3. उसके बाद वहा आपको रेफर एंड अर्न दिखेगा उसे क्लिक करे।
  4. और लिंक जेनरेट करे या व्हाट्सएप, किसी और सोशल मीडिया में शेयर कर सकते है।


 निष्कर्ष -
आज के इस पोस्ट शेयर चैट क्या होता है (Share Chat kya hota hai) में हम के बारे में जाना । Share chat hindi , share chat love और शेयर चैट id बनाने के बारे में जाना है। 
हमसे जुड़े रहने के लिए हमे हमारे सोशल अकाउंट को ज़रूर फॉलो करे।